http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 717803.cmsएनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट की धीमी रफ्तार को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के लोगों ने रविवार को जोकर बनकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रेटर फरीदाबाद में अपने घर का सपना देखने वाले दर्जनों लोग इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन में पूरे एनसीआर से लोग बच्चे के साथ पहुंंचे थे। इन लोगों ने बीपीटीपी पुल से प्रदर्शन की शुरुआत की और नैशनल हाइवे से होते हुए डीसी हाउस तक जुलूस निकाला। इस दौरान नैशनल हाइवे पर ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा। जिमखाना क्लब के पास इन लोगों ने सड़क पर धरना दिया और यहां पुलिस के साथ भी इनकी काफी कहासुनी हुई। लोगों ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा और मांगे न माने जाने पर हर महीने इसी तरह प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
क्यों बने जोकर
ग्रेटर फरीदाबाद के निवेशकों का कहना है कि हूडा, जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार ने हमें जोकर जैसा बना दिया है। कभी हमें इधर भगाते रहते हैं और कभी उधर, लेकिन अभी तक ग्रेटर फरीदाबाद में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया है। यही कारण है कि जीएफडब्ल्यूए के लोगों ने जोकर बनकर प्रदर्शन किया। 10 लोगों ने जोकर की पूरी डे्रस पहनी थी, बाकी लोगों ने सिर पर जोकर वाली टोपी पहनी थी और चेहरे पर रंग पोता था। जुलूस मेें दर्जनों गाडि़यां भी थीं।
फूंका पुतला
सुबह लगभग 10:30 बजे बीपीटीपी पुल से पैदल जुलूस सेक्टर 13-14 डिवाइडिंग रोड से होते हुए जुलूस नैशनल हाइवे पर पहंुचा। इस दौरान लोगों ने हूडा प्रशासन, डीटीपी, जिला प्रशासन, बिल्डरों और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फिर अजरौंदा चौक पर हरियाणा सरकार, हूडा प्रशासक और डीटीपी का पुतला फूंका। इसके बाद मैगपाई चौक से ये लोग डीसी हाउस पर पहुंचे। लेकिन डीसी की अनुपस्थिति में ये लोग जिमखाना क्लब के पास चौराहे पर बैठ गए।
ट्रैफिक डिस्टर्ब
नैशनल हाइवेे पर चलते समय इन लोगों ने पूरी सड़क घेर ली थी , जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण जाम अधिक समय तक नहीं लग पाया , लेकिन एनएच से गुजरने वाले परेशान रहे। जिमखाना क्लब के पास चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक डिस्टर्ब रखा। इस दौरान पुलिस के साथ इन लोगों की कहासुनी भी हो गई। सेंट्रल थाना इंचार्ज अजीत सिंह ने इन लोगों को जाम लगाने से रोकना चाहा , लेकिन लोग जिद पर अड़े रहे कि डीसी से बिना मिल हम लोग जाम नहीं खोलेंगे।
डीसी के भरोसे पर शांत हुए
जिमखाना क्लब के पास जाम लगाने पर भी डीसी राकेश गुप्ता इन लोगों ने मिलने नहीं पहुंचे। एडीसी प्रदीप गोदारा ने इन लोगों से मुलाकात की। लोगों ने एडीसी को गुलदस्ता भेंट करना चाहा , लेकिन एडीसी ने मना कर दिया। इस दौरान जीएफडब्ल्यूए के लोगों ने एडीसी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उसके बाद भी ये लोग सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए। प्रदीप गोदारा ने डीसी से फोन पर बात की और डीसी ने सोमवार शाम 5 बजे इन लोगों के साथ मीटिंग करने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
हर महीने करेंगे प्रदर्शन
ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के सदस्य अजय यादव का कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग 50000 यूनिट बन रही हैं। इनमें घर लेने के लिए हम लोगों ने काफी सालों से यहां पैसा इनवेस्ट किया हुआ है , लेकिन अभी तक हम लोगों को हमारा आशियाना नहीं मिला है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं , तो हम लोग हर महीने इस तरह का प्रदर्शन करेंगे। इन लोगों की मांग है कि ग्रेटर फरीदाबाद को जल्द से जल्द डिवेलप किया जाए , बढ़ा हुआ ईडीसी वापस लिया जाए , ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड , सीवर , बिजली और पानी के टेंडर जल्द से जल्द जारी किए जाएं और काम शुरू किया जाए। ग्रेटर फरीदाबाद से फरीदाबाद की बेहतर कनेक्टिविटी की जाए और हूडा जल्द से जल्द बची हुई जमीन पर कब्जा ले ताकि ग्रेटर फरीदाबाद जल्द से जल्द डिवेलप हो सक े।