http://epaper.bhaskar.com/cph/Details.a ... 6302846593ग्रीनबेल्ट के अवैध निर्माणों को ढहाया
भास्कर न्यूज & बल्लभगढ़
सेक्टर-10 में ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से किए गए निर्माणों को नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा दिया। मकान मालिकों ने ग्रीन बेल्ट एरिया में अवैध रूप से निर्माण के साथ-साथ गेट भी लगा रखे थे। तोडफ़ोड़ दस्ते की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, मगर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते इनका विरोध सफल नहीं हो सका। तोडफ़ोड़ दस्ते में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में बल्लभगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार कैप्टन दीपक राज मौजूद थे। दस्ते का नेतृत्व नगर निगम के एसटीपी सतीश पाराशर, एसडीओ उमर फारुख, वीरेंद्र पाहिल और बिल्डिंग इंस्पेक्टर विजय शर्मा कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान था भारी पुलिस बल : निगम के दस्ते ने करीब एक बजे भारी पुलिस के साथ जेसीबी मशीन से सेक्टर 10 स्थित मकान नंबर 256 से लेकर 273 तक के पीछे ग्रीन बेल्ट एरिया में बनी बाउंडी वाल और गेट तोडऩे शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की कार्रवाई में ग्रीन बेल्ट एरिया में बने अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को देख लोगों में हड़कंप मच गया।
दस्ते ने पूर्व पार्षद स्व. हवा सिंह राठी के मकान को भी नहीं छोड़ा। पूर्व पार्षद की पत्नी राज राठी ने आरोप लगाया कि दस्ते ने उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया। इसी बीच लोगों ने स्थानीय विधायक आनंद कौशिक के भाई बलजीत कौशिक को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। बलजीत कौशिक ने मौके पर पहुंच कर तोडफ़ोड़ दस्ते की कार्रवाई रोकने को कहा। इस बात पर निगम अधिकारियों और विधायक के भाई के बीच झड़प भी हो गई, लेकिन बाद में निगम दस्ते ने तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को रोक दिया।