http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 995380.cmsमेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण पर मीटिंग आज
16 Sep 2011, 0400 hrs IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
बदरपुर बॉर्डर से वाईएमसीए तक आने वाली मेट्रो लाइन के लिए डीएमआरसी को जमीन उपलब्ध कराने का काम हूडा का है। जमीन ट्रांसफर के लिए डीएमआरसी लगातार हूडा अफसरों पर दबाव बना रही है। इसी मुद्दे पर हूडा कार्यालय सेक्टर -12 में शुक्रवार यानी आज दोनों विभागों की मीटिंग होगी। हूडा प्रशासक अजित बालाजी जोशी का कहना है कि मीटिंग में निर्णय किया जाएगा कि कितनी जमीन एक्वायर होनी है और कब तक डीएमआरसी को सौंपनी है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द जमीन डीएमआरसी को ट्रांसफर कर दें , ताकि मेट्रो के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाए।
फरीदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हूडा प्रशासक को मेट्रो का नोडल अफसर बनाया गया है। डीएमआरसी ने हूडा से डिपो साइट के अलावा , मेट्रो स्टेशनों , स्टाफ क्वॉर्टरों , कंस्ट्रक्शन का काम करने और कमर्शल यूज के लिए जमीन मांगी है। डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार 50 एकड़ जमीन में डिपो साइट का निर्माण होना है , ढाई एकड़ जमीन में स्टाफ क्वॉर्टर डिवेलप होंगे। 18 एकड़ जमीन मेट्रो कंस्ट्रक्शन से संबंधित सामान को रखने के लिए चाहिए , जिसे डीएमआरसी 4 साल बाद हूडा को वापस कर देगा। इसके साथ ही 10 एकड़ जमीन कमर्शल यूज के लिए और लगभग साढ़े 13 एकड़ जमीन स्टेशनों के लिए हूडा से मांगी गई है। इन जमीनों में ज्यादातर हूडा की अपनी है। स्टेशनों की जमीन में कुछ जमीन उसे एक्वायर करनी है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को मीटिंग होगी।