http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 221226.cmsएनबीटी न्यूज॥ सेक्टर 12
अजरौंदा गांव के लोगों ने हूडा प्रशासन को एक बार फिर मुआवजा न मिलने के चलते मेट्रो डिपो का निर्माण न होने देने की चेतावनी दी है। सोमवार को गांव अजरौंदा के कई लोग हूडा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने 15 साल पहले एक्वायर हुई जमीन का मुआवजा देने की मांग की। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द यह मामला नहीं सुलझाया गया तो हम अपनी जमीन पर दोबारा कब्जा कर लेंगे और उस जमीन पर होने वाले डिवेलपमेंट के कामों पर रोक लगा देंगे।
15 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा
सेक्टर-12 पहुंचे भोला सैनी, विजेंद्र सैनी, सुरेंद्र, हीरा सिंह, विजय शर्मा, टेकचंद ने बताया कि 15 साल पहले हूडा ने गांव अजरौंदा और दौलताबाद की लगभग 90 एकड़ जमीन एक्वायर की थी, जिसके लिए 350 रुपये प्रतिगज के हिसाब से मुआवजा घोषित किया गया था। उस समय लोगों को 10 प्रतिशत मुआवजा देकर उनकी जमीन पर कब्जा ले लिया गया था। कम मुआवजा राशी के चलते लोगों ने हाईकोर्ट में मुआवजा बढ़ाने के लिए केस डाला हुआ था, जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 390 रुपये प्रतिगज मुआवजे पर बढ़ा दिए हैं। लेकिन अभी तक हम लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। लोगों की शिकायत है कि सेक्टर-20 ए और बी में जो हमारी जमीन है, आज उसका रेट काफी अधिक है। लेकिन हम लोगों को काफी कम मुआवजा मिल रहा है और वह भी पूरा नहीं मिल रहा। अभी तक हम लोगों को केवल 10 प्रतिशत ही पैसा मिला है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों डीसी प्रवीण कुमार से भी इस मामले में कोई एक्शन लेने की बात कही थी, उन्होंने हमसे 3 दिन का समय मांगा था, लेकिन अब एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है और कोई हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि हमने सोमवार को हूडा प्रशासक अजित बालाजी जी जोशी से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने भी हमें कोई सटीक जवाब नहीं दिया। लोगों ने चेतावनी देेते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द हमारे मुआवजे का कोई फैसला नहीं किया गया तो हम लोग ट्रैक्टर से सारी जमीन को जोतकर उस पर फिर से कब्जा ले लेंगे। लोगों का कहना है कि 20 ए में मेट्रो डिपो साइट भी प्रस्तावित है, जो हमारी जमीन है। अगर मुआवजा नहीं मिला तो हम डिपो का निर्माण भी उस जमीन पर नहीं होने देंगे।
The entire problems lies with HUDA..this organization to be blamed for everything…