http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 195787.cmsएनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट मसले पर जीएफडब्ल्यूए ( ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन ) ने मंगलवार देर शाम हूडा प्रशासक से मुलाकात की। लोगों ने अधिकारी से इलाके में डिवेलपमेंट का ब्यौरा मांगा। इस पर हूडा प्रशासक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मास्टर रोड के बजट को मंजूरी मिल जाएगी , जिसके बाद ई टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही अप्रैल में मास्टर रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अन्य मसलों पर भी जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रेटर फरीदाबाद मंे साल 2006 से प्राइवेट बिल्डरांे और हूडा ने सेक्टर काटने शुरू किए थे , लेकिन अभी तक इस इलाके में डिवेलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। एनसीआर के हजारों लोगों ने इस इलाके में घर के लिए पैसा भी इनवेस्ट किया था , लेकिन डिवेलपमेंट न होने से इतने साल के बाद भी उन्हें घर मिलने की उम्मीद नहीं है। इस मसले को लेकर जीएफडब्ल्यूए के लोग लगातार हूडा अधिकारियों से मिलकर ग्रेटर फरीदाबाद को जल्द से जल्द डिवेलप करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम भी इस इलाके से जुड़े लोगों ने हूडा प्रशासक से मुलाकात की और उनके सामने अपनी समस्या रखी।
जीएफडब्ल्यूए के सदस्य अजय यादव ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों को जोड़ने के लिए 52 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण किया जाना है , लेकिन अभी तक हूडा केवल 32 किलोमीटर जमीन पर ही कब्जा ले पाया है। वहीं इस रोड के लिए 392 करोड़ रुपये का बजट भी हूडा ने कई दिनों पहले तैयार कर लिया है , लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। इससे मास्टर रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ है।
दूसरी तरफ , इन मसलों पर हूडा प्रशासक अमनीत पी . कुमार ने जीएफडब्ल्यूए के लोगों को एक बार फिर आश्वासन देते हुए कहा है कि मास्टर रोड के बजट को उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिल चुकी है , केवल सीएम की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले एक सप्ताह मास्टर रोड का बजट पास हो जाएगा। आने वाले 15 दिनों में मास्टर रोड के लिए ई टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सीवर व बिजली की लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
Is there still light at the end of the tunnel????