http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 142162.cmsएनबीटी न्यूज।। फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट का काम जल्द से जल्द शुरू न होने के चलते ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के लोगों में काफी रोष है। ये लोग अधिकारियों से मिलने वाले नकारात्मक रेस्पॉन्स से संतुष्ट नहीं हंै। पिछले काफी समय से ये लोग अधिकारियों से मिलने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनके साथ मीटिंग के लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं। 27 सितंबर को भी हूडा प्रशासक के साथ इन लोगों की मीटिंग होनी थी, लेकिन एक बार फिर मीटिंग को टाल दिया गया।
ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के सदस्य अजय यादव ने बताया कि 2006 में लोगों ने ग्रेटर फरीदाबाद में फ्लैट आदि बुक कराना शुरू किया था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी यहां किसी भी प्रकार का कोई डिवेलपमेंट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक सीवर, सड़कों, पानी और बिजली के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। हूडा प्रशासन ने एस्टीमेट तो तैयार कर लिए हैं, लेकिन अब पता नहीं उन्हें मंजूरी कब मिलेगी। जब भी इस विषय में हूडा अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं होता। अजय यादव का कहना है कि हम लगातार हूडा प्रशासक से मिलकर ग्रेटर फरीदाबाद के डिवेलपमेंट के बारे में बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन वहां से हमंे कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पहले 21 सितंबर को उनके साथ मीटिंग होनी थी, जो बाद में 27 सितंबर को कर दी गई थी, लेकिन 27 सितंबर को एक बार फिर मीटिंग स्थगित कर दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हम लोग डीसी प्रवीण कुमार से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने भी हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। हम लोगों को अपना घर नहीं मिल पा रहा है और हमें किराए के घर में रहना पड़ रहा है।
इस विषय में डीसी प्रवीण कुमार का कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद में जल्द से जल्द डिवेलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए हूडा प्रशासक से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के लोगों को नहर पार के बिल्डरों से भी काफी शिकायतें हैं, उन बिल्डरों के खिलाफ हमने उनसे लिखित में शिकायत मांगी है।
Rizwan Ahsan