http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 186079.cmsएनबीटी न्यूज।। ग्रेटर फरीदाबाद
हूडा प्रशासक अजित बालाजी जोशी ने शुक्रवार देर शाम ग्रेटर फरीदाबाद का दौरा किया और यहां पर ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन (जीएफडब्ल्यूए) के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हूडा प्रशासक ने सेक्टरों की साइट, मास्टर रोड की साइट, आगरा नहर की साइटों का दौरा किया। हूडा प्रशासक ने जीएफडब्ल्यूए के लोगों को 3 साल में ग्रेटर फरीदाबाद को डिवेलप करने का आश्वासन दिया।
ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के सदस्य अजय यादव ने बताया कि हम लोगों ने हूडा प्रशासक के सामने अपनी सारी समस्याएं रखीं और उनसे ग्रेटर फरीदाबाद में हो रहे डिवेलपमेंट के बारे में पूछा। हूडा प्रशासक ने कहा कि 52 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड में 32 किलोमीटर पर कब्जा ले लिया गया है और इसे बनाने के लिए 412 करोड़ रुपये का बजट मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा 30 किलोमीटर सीवर लाइन के लिए भी एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया गया है। पानी और बिजली की व्यवस्था करने के लिए भी बजट तैयार किया जा रहा है। हूडा प्रशासक ने कहा कि एक सप्ताह में आगरा नगर पर बनने वाले पुलों की लोकेशन तय कर ली जाएगी और अगले 3 साल में मास्टर रोड, सीवर, बिजली और पानी की सुविधा ग्रेटर फरीदाबाद में उपलब्ध करा दी जाएगी। अजय यादव ने बताया कि पिछले 5 साल में अभी तक डिवेलपमेंट न होने के कारणों और बाकी बची हुई जमीन पर कब्जा लेने के बारे में पूछे जाने पर हूडा अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। अभी तक काफी सारा इलाका ऐसा है जहां कब्जा नहीं लिया गया, जिसके कारण डिवेलपमेंट रुका हुआ है।
जीएफडब्ल्यूए ने हूडा प्रशासक के समाने बढ़े हुए ईडीसी के बारे में भी चर्चा की। इस पर हूडा प्रशासक ने बिल्डरों के साथ मंगलवार को मीटिंग करने और ईडीसी के विषय पर चर्चा करने की बात कही। फरीदाबाद-नोएडा कनेक्टिविटी और कालंदी कुंज से आने वाले रोड को डिवेलप करने के लिए भी हूडा प्रशासक ने यूपी सरकार के साथ जल्द ही मीटिंग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान हूडा की तरफ से स्टेट ऑफिसर कॉलीरमण, एसई डी. टी. चोपड़ा, डीटीपी संजीव मान, ईएक्सईएन ए. के. माकन मौजूद थे।