TWO INTERESTING NEWShttp://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 342825.cmsएनबीटी न्यूज॥ ग्रेटर फरीदाबाद
लंबे समय बाद हूडा को ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड के लिए कब्जा मिलना शुरू हो गया है। अभी तक हूडा 12 किलोमीटर लंबी रोड के लिए कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी कर चुका है।
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे 15 सेक्टरों और प्राइवेट बिल्डरों की ओर से डिवेलप की जाने वाली हाउसिंग सोसायटियों को जोड़ने के लिए 52 किलोमीटर लंबी मास्टर रोड बनाई जानी है। इसके लिए हूडा ने 19 गांवों की 1029 एकड़ जमीन एक्वायर करनी है। सही मुआवजा न मिलने , गलत तरीके से जमीन एक्वायर करने और अधिग्रहण से संबंधित कई समस्याओं के चलते अभी तक किसानों का विरोध चल रहा था , जिसके चलते हूडा कब्जा नहीं ले पा रहा था। मास्टर रोड के लिए जिस जमीन पर हूडा ने निशानदेही का काम पूरा कर लिया था , उस जमीन पर भी किसानों ने अपनी फसल की बिजाई की हुई थी और हूडा को कब्जा नहीं दे रहे थे , लेकिन अब हूडा का रास्ता साफ हो गया है और हूडा ने कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पिछले सप्ताह नहर पार के किसानों और हूडा प्रशासक के बीच मीटिंग हुई थी , जिसमें हूडा प्रशासक ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की फसल को बर्बाद नहीं किया जाएगा , केवल उस जमीन पर कब्जा लिया जाएगा जहां से मास्टर रोड निकल रही है। प्रशासक ने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को लेकर वो गुड़गांव रेंज के कमिश्नर के सामने रखेंगे। किसानों ने प्रशासक की बात मान ली , जिसके बाद हूडा ने कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हूडा प्रशासक अमनीत पी . कुमार ने बताया कि मास्टर रोड की जमीन के दोनों तरफ निशान लगाकर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक 12 किलोमीटर लंबी मास्टर रोड की जमीन पर कब्जा लिया गया है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 342513.cmsएनबीटी न्यूज॥ फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में जहां हूडा नए सेक्टरों को डिवेलप करने जा रहा हैं , वहीं ग्रेटर फरीदाबाद के उन गांवों को डिवेलप करने की जिम्मेवारी हूडा ने ले ली हैं , जिनकी जमीन नए सेक्टरों के लिए एक्वायर की जा रही है। पहले चरण में हूडा केवल 7 गांवों को डिवेलप करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बाद सभी गांवों को डिवेलप किया जाएगा। इन गांवों में हूडा मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा जो गांव के लिए जरूरी होंगी।
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टरों के लिए जिन गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी , उन सभी गांवों को डिवेलप करने की बात हूडा अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। पहले चरण में नहर पार के गांव बड़ौली , पहलादपुर , फज्जूपुर , मिर्जापुर , भतौला , नीमका और सिंही शामिल हैं। इसके बाद दूसरे चरण में जिन गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी भविष्य में हूडा उन्हें भी डिवेलप करेगा।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी : ग्रेटर फरीदाबाद के गांवों को हाईटेक बनाने के लिए हूडा ने प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। हूडा की सबसे पहली प्राथमिकता इन गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी देना होगा। हूडा इन गांवों की सभी गलियों और सड़कों को सेक्टर की तर्ज पर बेहतर तरीके से डिवेलप करेगा। इसके अलावा शहर के मुख्य रास्तों से भी गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। भविष्य में सड़कों को मेंटेन करने की जिम्मेवारी भी हूडा की होगी।
सीवर व पानी की सुविधा भी : हूडा अधिकारियों का कहना है कि इन गांवों में सीवर की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पानी की निकासी के लिए गांवों की सीवर लाइन को ग्रेटर फरीदाबाद में बिछाई जाने वाली मुख्य सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए गांवों में बेहतर पाइपलाइन डाली जाएंगी। इन्हें भी मुख्य पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। गांवों में पानी की रेगुलर सप्लाई की जिम्मेवारी भी हूडा की ही होगी। इसके साथ ही गांवों में वाटर हारवेसटिंग सिस्टम भी लगाए जाएंगे।
क्या होंगी अन्य सुविधाएं : गांवों में कम्यूनिटी सेंटर , आंगनबाड़ी केंद्र , अस्पताल , प्राइमरी स्कूल आदि को डिवेलप करने की जिम्मेवारी भी हूडा की ही होगा। इसके अलावा गांवों को अन्य जो भी जरूरतें होंगी उन्हें भी पूरा करने का काम हूडा करने वाला है।