Amar Ujala, growing Hindi Newspaper has coined new abbreviation for greater faridabad in Hindi i.e. ग्रेफ . Great Work. Unite for Greater Cause, unite for Greater Faridabad (Sectors 75 to 89, Faridabad) .
Amar Ujala reports on Thursday, July 05, 2012
http://www.amarujala.com/state/Haryana/63721-7.htmlग्रेफ की सड़कों पर नहीं मिलेगा कूड़ा-कचरा
Story Update : Thursday, July 05, 2012 12:01 AM
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों पर गंदगी नहीं दिखाई देगी। क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने एरिया को साफ सुथरा रखने की योजना तैयार की है। इसके तहत प्रत्येक सेक्टर में हुडा एक एकड़ में सॉलिड बेस्ड डंपिंग स्टेशन बनाएगा।
हुडा की ओर से नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद को 7500 एकड़ की जमीन पर बसाया जा रहा है। हुडा इस एरिया में 75 से 89 सेक्टरों का निर्माण कर रहा है। साफ-सफाई के लिए प्रत्येक सेक्टर मेें हुडा की ओर से एक-एक एकड़ जमीन को सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है। इस जमीन को प्रत्येक सेक्टर में कूड़ा कचरा जमा करने की जगह के रुप में इस्तेमाल किया जाएगा। सॉलिड बेस्ट सेंटर की जगह निर्धारित रहने से सभी घरों से निकालने वाले कूड़े को एक जगह पर एकत्र किया जाएगा, जहां से इस कचरे की छटाई करा कर डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था भी हुडा की ओर से की जाएगी।
नगर योजनाकार संजीव मान का कहना है कि प्रत्येक सेक्टर में बनने वाले सालिड बेस्ट सेंटर में उस सेक्टर का पूरा कूड़ा कचरा एकत्र किया जाएगा। उसके बाद वहां से इस कचरे को अरावली स्थित बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन पहुंचा दिया जाएगा। हुडा की इस योजना से पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकेगा। सड़क पर कूड़ा कचरा न होने से पौधों के विकास में बाधक पॉलीथिन व अन्य चीजें नहीं हो सकेंगी।