http://navbharattimes.indiatimes.com/fa ... 042428.cmsनहर पार में 2015 से मिलेगी पीएनजीMar 19, 2013, 08.00AM IST
ओमदेव शर्मा ॥ फरीदाबाद
नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वालों को 2015 से एलपीजी की किल्लतों से छुटकारा मिलने की संभावना है। ग्रेटर फरीदाबाद में इस साल के अंत में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के लिए लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। 2015 में लोगों को ऑन डिमांड कनेक्शन मिलने लगेेंगे। गैस सप्लाई करने वाली कंपनी ने यहां सर्वे का काम पूरा कर लिया है।
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-75 से 89 तक 15 नए सेक्टर बसाए गए हैं। 75 सौ एकड़ एरिया में करीब 50 हजार फ्लैटों का निर्माण हो रहा है। इनमें 12 हाउसिंग कंपनी व हूडा शामिल हैं। इन सेक्टरों में बसने वालों को पीएनजी सप्लाई करने के लिए गैस कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी ने इस एरिया का सर्वे करने के बाद पाइप लाइन बिछाने पर आने वाले खर्चे का एस्टीमेट तैयार करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक एस्टीमेट तैयार कर खर्च के लिए बजट पास कर लेगी। बजट और रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे हूडा व पेट्रोलियम मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इस एरिया में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इस क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने में किसी प्रकार की दिक्कत आने की आशंका नहीं है। पीएनजी की पाइप लाइन बाइपास रोड के पास से गुजर रही है, जिसे आसानी से इस क्षेत्र में जोड़ दिया जाएगा। पाइप लाइन बिछाने में सड़क को तोड़ने में होने वाली मंजूरी के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस क्षेत्र में अड़चनें कम होने की वजह से कंपनी को पाइप लाइन बिछाने में कम मुसीबतों का सामना करना पडे़गा। जिसके बाद यहां पर घर-घर में पीएनजी कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में कंपनी की 15 हजार लोगों को कनेक्शन देने की प्लानिंग है। कंपनी के अधिकारियों को उम्मीद है कि सन 2015 में ऑन डिमांड कनेक्शन मिलने लगेंगे।
इस संबंध में कंपनी के मार्केटिंग जीएम राकेश बातिश ढोलकिया ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने से पहले औपचारिकताओं को पूरा करने में दिक्कत आने की आशंका नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद में पाइप लाइन बिछाने के लिए कंपनी ने सर्वे पूरा कर लिया है। इसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इस साल के अंत तक ग्रेटर फरीदाबाद में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।