बाईपास की राह होगी आसानStory Update : Thursday, July 05, 2012 12:01 AM
फरीदाबाद। बाईपास रोड की राह आसान होने जा रही है। क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) रोड में बाधक बन रही अवैध कॉलोनी के निवासियों को आशियाना फ्लैट में शिफ्ट करने जा रही है।
इसके लिए हुडा की ओर से चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।
हुडा के अनुसार, बाईपास रोड स्थित किसान मजदूर कॉलोनी के एक किलोमीटर से अधिक दायरे में 313 अवैध निर्माण हैं। इन अवैध निर्माणों के कारण बाईपास रोड को चौड़ा नहीं किया जा सका है।
ऐसे में रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अवैध निर्माणों को हटाया जाना है और यहां पर बसे निवासियों को आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए अब हुडा अधिकारियों ने एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। जो पहले यह जांच करेगी कि आशियाना में पहुंचने का असली दावेदार कौन है।
हुडा संपदा अधिकारी वीर सिंह कालीरमण ने बताया कि बाईपास रोड को पूरा करने के लिए उसके रास्ते से अवैध निर्माणों को हटाना बहुत जरूरी है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। जो आशियाना के असली दावेदार को चिन्हित कर फ्लैटों में शिफ्ट कराने का काम करेंगे।
Source:
http://www.amarujala.com/city/Faridabad/Faridabad-21363-139.html