http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 863814.cmsजुलाई तक तैयार होंगे गुड़गांव नहर पर बनने वाले सभी पुलFeb 23, 2014 एनीबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए आगरा और गुड़गांव नहर पर 4 पुल बनाए जा रहे हैं। सभी पुलों का निर्माण तेजी से चल रहा है। गुड़गांव नहर पर एक पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार जुलाई महीने के अंत तक सभी पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग और गुड़गांव नहर पर हरियाणा सिंचाई विभाग पुलों का निर्माण कर रहा है। पुलों की निर्माण का भुगतान हूडा द्वारा किया जाना है। दोनों विभागों ने अपने-अपने हिस्से में तेजी से पुलों का निर्माण शुरू किया हुआ है। गुड़गांव नहर पर सेक्टर 3 और 8 की डिवाइडिंग रोड के पास बन रहे पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो मार्च महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 14 - 17 की डिवाइडिंग रोड के पास बन रहे पुल, सेक्टर 17 - 18 की डिवाइडिंग रोड के पास बन रहे पुल और सेक्टर 29 के पास गुड़गांव नहर पर बन रहे पुल का काम तेजी से चल रहा है। हूडा सिंचाई विभाग के ईएक्सईएन संदीप तनेजा का कहना है कि जुलाई महीने के अंत तक गुड़गांव नहर पर बन रहे सभी पुलों का काम पूरा कर लिया जाएगा।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Friends, I have seen the progress on Gurgaon and Agra Canal Bridges and in recent days there is speed in work.
I taken some pictures of Under construction bridges and Road on the verge of Agra Canal. Will Upload soon for reference.