HUDA is not able to even setup 15 new sectors properly in 10 years, it now plans 80 sectors in Master Plan 2031 !
In all probability, its a typo error, it should be 2131 rather than 2031, seeing HUDA and Town Planner Admn speed of execution !
Here's the comedy story of yhe Year:
46 लाख लोगों को मिल सकेगा आशियानाStory Update : Friday, July 06, 2012 12:01 AM
फरीदाबाद। फरीदाबाद में रहवासी प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों का सपना जल्द साकार हो सकता है। नगर योजनाकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के लिए 80 नए सेक्टर के निर्माण की योजना तैयार कर ली है। इससे करीब 46 लाख लोगों के आशियाने की आस पूरी हो सकेगी। योजना को अमलीजाना पहनाने के लिए 35 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
मास्टर प्लान 2031 को लेकर नगर योजनाकार ने हुडा सेक्टरों का विस्तार करने की योजना तैयार कर ली है। इस नई योजना के तहत शहर में 92 से 171 तक हुडा के नए सेक्टरों का विस्तार किया जाएगा। जिसमें करीब 46 लाख लोगों को आशियाना उपलब्ध कराने की योजना है। इसके तहत हुडा की ओर से शहर से सटे गांवों की 35 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों की ओर से इस योजना को तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।
अधिकारियों का मानना है कि क रीब दो माह के अंदर इस योजना को मंजूरी मिल जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हुडा की ओर से तैयार की गई इतनी बड़ी योजना को केंद्र सरकार की नई जनगणना को आधार मानकर बनाया गया है। क्योंकि जनगणना में शहर की आबादी 17.50 लाख दिखाई गई है। ऐसे में प्रति दस वर्ष में 55 फीसदी आबादी की बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर पूरी योजना को तैयार किया गया है।
अभी तक प्लान में थे 91 सेक्टर
हुडा की ओर से अभी तक चल रही योजनाओं पर नजर डालें तो केवल 91 सेक्टरों को बसाने की योजना पर शहर में काम चल रहा है। अब योजना स्वीकृत होने पर सेक्टरों की संख्या बढ़कर 171 हो जाएगी।
इन गांवों में हो सकता है अधिग्रहण
लालपुर, सागरपुर, हसीरपुर, असलतपुर, कारवी, ददसिया, शेरपुर, किरावली, महावतपुर, भूपानी, खेड़ी आदि। हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं कि कौन से गांवों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।
कोट
मास्टर प्लान 2031 के लिए हुडा सेक्टराें के विस्तार का प्लान तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है। इस योजना में 80 नए सेक्टरों को बसाया जाएगा। इस पर विचार-विमर्श उच्च अधिकारियों की ओर से किया जा रहा है। इस योजना को करीब दो माह के अंदर मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद जमीन अधिग्रहण काम शुरू कर दिया जाएगा।
संजीव मान, जिला नगर योजनाकार, फरीदाबाद
Source:
http://www.amarujala.com/city/Faridabad/Faridabad-21391-139.html