http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 001782.cmsस्पीडी होगा नोएडा का सफरवभारत टाइम्स | Jul 17, 2012, 07.00AM IST
सचिन हुड्डाफरीदाबाद॥ हूडा ने फरीदाबाद से नोएडा की राह आसान करने के लिए दिल्ली से आते समय आगरा नहर के लेफ्ट साइड में बने सिंगल रोड को चौड़ा करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। इससे फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद और करीब 100 गांव के लोगों को फायदा होगा। हूडा फरीदाबाद में इस रोड को चौड़ा करेगा। इसके लिए यूपी के अधिकारियों ने सहमति दे दी है। इतना ही नहीं, आगरा नहर पर बनने वाले 4 पुलों के साथ ही इस रोड के लिए सर्वे करने और डिजाइन तैयार करने के लिए यूपी के सिंचाई विभाग ने हूडा से 50 लाख रुपये मांगे हैं। इस रोड के बनने के बाद शहर के लोगों को सरिता विहार जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सीधे नोएडा पहुंचा जा सकेगा। वहीं, दिल्ली की सीमा में आने वाले इस रोड के करीब 9 किमी के हिस्से को लेकर क्या प्लानिंग है, इस बारे में हूडा अधिकारी को कुछ खास जानकारी नहीं है।
हाइवे का दबाव कम करने के लिए आगरा नहर के साथ बन रहे बाईपास रोड पर भी ट्रैफिक बढ़ने लगा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हूडा ने आगरा नहर के साथ एक और बाईपास रोड बनाने की प्लानिंग की है। आगरा नहर के लेफ्ट साइड में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर फिलहाल एक सिंगल रोड है। यह सड़क आईएमटी के पास से शुरू होकर कालिंदी कुंज तक जाती है। लगभग 25 किमी लंबे इस रोड का 16 किमी का एरिया फरीदाबाद में आता है और 9 किमी दिल्ली में। सेहतपुर एक्सटेंशन से लेकर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 तक रोड को चौड़ा करने की है प्लानिंग हूडा अधिकारियों ने की है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है।
यूपी सिंचाई विभाग बनाएगा रोड : आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग का अधिकार है। सड़क की जमीन यूपी सिंचाई विभाग के अंडर आती है। हूडा एसडीओ राजीव शर्मा ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रोड को चौड़ा करने के लिए अपनी सहमति जताई है। फरीदाबाद क्षेत्र में रोड का निर्माण यूपी सिंचाई विभाग करेगा , जबकि खर्च का भुगतान हूडा करेगा।
जल्द शुरू होगा सर्वे : राजीव शर्मा ने बताया कि रोड को चौड़ा करने के लिए और ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए आगरा नहर पर बनने वाले 4 पुलों का सर्वे करने व डिजाइन तैयार करने के लिए यूपी के सिंचाई विभाग ने 50 लाख रुपये मांगे हैं। इसके लिए बजट तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद यूपी सिंचाई विभाग को पैसा दे दिया जाएगा। इसके बाद रोड को चौड़ा करने का सर्वे यूपी सिंचाई विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। सर्वे के बाद वो लोग हमें बजट तैयार कर देंगे। उसके बाद हूडा द्वारा पैसा जारी किया जाएगा और काम शुरू कर दिया जाएगा।
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा : रोजाना हजारों लोग फरीदाबाद से नोएडा और वहां से फरीदाबाद आते हैं। इनमें से अधिकांश बदरपुर बॉर्डर को क्रॉस कर दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के बाद सरिता विहार होते हुए आते - जाते हैं। यह रास्ता न केवल लंबा है , बल्कि कई जगह जाम का सामना भी करना पड़ता है। हूडा की यह योजना सिरे चढ़ जाती है तो इस रोड के चौड़ा होने के बाद बाईपास रोड स्थित पल्ला पुल को ही क्रॉस कर शहर के लोग इस रोड के जरिए सीधा कालिंदी कुंज पहुंच पा एंगे।
It's a good news if implemented fast...