by kanvit » Fri Jul 27, 2012 11:21 am
बिल्डर कंपनी पर धोखाधड़ी का केस
Jul 27, 2012, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज॥ सेक्टर-11 : बुकिंग की रकम लेने के बाद फ्लैट न देने का आरोप में पुलिस ने ग्रेटर फरीदाबाद की एक बिल्डर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़त का आरोप है कि कंपनी ने उससे 11 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए हैं।
सेक्टर-7 थाने में दर्ज मामले के अनुसार, सेक्टर-11 निवासी कावल सिक्खा ने शिकायत में बताया कि 2009 में एक बिल्डर ने अखबारांे में ग्रेटर फरीदाबाद में निवेश के लिए ऑफर दिया था। सिक्खा ने इस कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट लेने के लिए एडवांस बुकिंग करानी होगी। कावल सिक्खा ने बताया कि उसने अपने नाम व फर्म के नाम से 2 फ्लैट लेने के लिए बिल्डर कंपनी को 3-3 लाख रुपये के चेक दे दिए। चेक लेने के बाद कंपनी ने बताया कि उनके फ्लैट बुक हो गए हैं। अलॉटमेंट लेटर नहीं मिलने पर उन्होंने कंपनी से संपर्क किया। आरोप है कि 1 जून को उसे कंपनी की ओर से ई मेल प्राप्त हुआ कि कंपनी फ्लैट देने में असमर्थ है। उनका कहना है कि कंपनी ने उनसे 11 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने आरोपी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।