फरीदाबाद में हर साल 400 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुणवत्ता विपणन केन्द्र (क्यूएमसी) फरीदाबाद में सैन्ट्रल टूल रूम (सीटीआर) लुधियाना के विस्तार केन्द्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस केन्द्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रतिवर्ष लगभग 400 व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीटीआर लुधियाना ने गुणवत्ता विपणन केन्द्र फ रीदाबाद में अपना विस्तार केन्द्र स्थापित करने की पेशकश की थी। सीटीआर लुधियाना वर्ष 1980 से टूल तथा डाई प्रौद्योगिकी और सम्बद्घ क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य दक्ष मानव शक्ति तथा परिशुद्घता सेवाएं उपलब्ध करवाकर उत्तरी राज्यों में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों के लिए काम करना है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीटीआर की शासी परिषद की 71वीं बैठक के दौरान फरीदाबाद के उद्योगों के लिए इसकी सेवाएं उपलब्ध करवाने और वहां इसका विस्तार केन्द्र स्थापित करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि इस विस्तार केन्द्र की स्थापना के लिए हीट ट्रीटमेंट सैन्टर फरीदाबाद से सम्बंधित 8 3"म60" आकार के शैड का पुनरोद्धार किया जाएगा। पुनरोद्घार कार्य पर आवश्यक खर्च सीटीआर द्वारा कि या जाएगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्र में प्रशिक्षण तथा सेवाएं प्रदान करने के लिए जो क्षेत्र चिन्हित किए गए है उनमें सीएडी/सीएएम ट्रेनिंग सैन्टर, सीएनसी प्रोग्रामिंग/मशीनिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम, वैल्डिंग प्रौद्योगिकी, नौकरी के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम, जॉब वर्क सुविधाएं, टूल तथा डाई मेकिंग सुविधाएं तथा वैक्यूम हीट तक नीक सुविधा शामिल हैं। ये सेवाएं चरणबद्ध ढंग से प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 400 उम्म ीदवारों के 2 से 17 सप्ताह की अवधि के 25 सीएडी/सीएएम कोर्स शुरू किए जाएंगे। सीटीआर का विस्तार केन्द्र न केवल फरीदाबाद के उद्योगों के लिए बल्कि साथ लगते जिलों के लिए भी लाभदायक साबित होगा। यह न केवल दक्ष मानव शक्ति उपलब्ध करवाएगा बल्कि क्षेत्र के उद्यमियों को निपुण टूल रू म मार्गदर्शन भी उपलब्ध करवाएगा। प्रस्तावित परियोजना कब्जा सौंपने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के अन्दर क्रियान्वित की जाएगी। सीटीआर, लुधियाना के माध्यम से भारत सरकार लगभग 77 लाख रूपए का निवेश करेगी।
Courtesyhttp://www.patrika.com/news/khattar-approves-the-setting-up-of-extension-centre-of-ctr-ludhiana-at-qmc-fari/1073131