Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
किसानों का प्रतिनिधिमंडल हुडा प्रशासक से मिला
Dec 28, 08:36 pm
-किसानों ने रबी फसल की पैदावार लेने की मांग की
फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र:
नहर पार के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार से मिला। किसानों की मांग है कि रबी फसल की पैदावार लेने दी जाए, लेकिन हुडा प्रशासक ने किसानों से कहा कि मुआवजा लेने के बाद किसानों को फसल बोने का हक नहीं है।
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-75 से 89 तक 15 नए सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं। हुडा ने इन सेक्टरों को आपस में जोड़ने और सेक्टरवासियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए मास्टर रोड बनाने की योजना तैयार की है। इसके अलावा अन्य सड़कों का भी प्रपोजल है। सड़कों के लिए 19 गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है। हुडा ने मास्टर रोड के लिए कब्जा लेने का काम शुरू कर दिया है। फसल को उजाड़ा जा रहा है। किसान सतपाल नरवत, जितेंद्र त्यागी, अमरचंद चंदेला और खड़क सिंह नागर ने हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार से मांग की है कि अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा मार्केट रेट पर दिया जाए। किसानों की भूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया गया है। किसानों को रबी फसल की पैदावार लेने दी जाए। हुडा द्वारा 408 एकड़ भूमि को छोड़ा जाए। जब तक हुडा उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगा, तब तक किसान कब्जा नहीं छोड़ेंगे।
हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार का कहना है कि मास्टर रोड के लिए 398 करोड़ रुपये का बजट पास हो चुका है, जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। किसानों को कोई हक नहीं है कि मुआवजा लेने के बाद हुडा की भूमि पर खेती करें। किसानों को आश्वासन दिया है कि जिन गांवों के आसपास से मास्टर रोड व सड़कों का जाल बिछेगा। उन गांवों के विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लेकिन किसान इस बात पर सहमत नहीं थे।
मास्टर रोड तो बनकर रहेगा
Story Update : Friday, December 30, 2011 12:01 AM
फरीदाबाद। गे्रटर फरीदाबाद की मास्टर रोड परियोजना के बीच फंसे भूमि विवाद के पेंच को सुलझाने के लिए बैठक का दौर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने हुडा प्रशासक से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। हुडा प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि मास्टर रोड तो बनकर ही रहेगा और इस परियोजना में किसी तरह की देरी भी नहीं की जाएगी।
बृहस्पतिवार शाम किसानों का प्रतिनिधिमंडल हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार से मिलने के लिए पहुंचा। इस दौरान किसानों ने कई मांगों को हुडा प्रशासक के समक्ष रखा। किसानों ने मास्टर रोड के निर्माण के चलते खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद होने से बचाने की की मांग की। वहीं, मास्टर रोड के तहत आ रही सेक्टर-७५ और ८० के तहत पांच गांवों की जमीन पर किसानों के तेवर सख्त थे। किसानों ने कहा कि जब तक नहरपार का मुआवजा एक समान नहीं किया जाता तब तक बड़ौली, प्रह्लादपुर, फज्जूपुर, मुर्जापुर और सीही गांव के किसान अपनी जमीन पर कब्जा नहीं देंगे। हुडा प्रशासक ने कहा कि छह विभाग के आयुक्त फरीदाबाद आ रहे हैं। आयुक्त के समक्ष किसानों की मांग रखी जाएगी। इस मौके पर ग्रेटर फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ, नहरपार किसान संघर्ष समिति के संयोजन सतपाल नरवत और अमरचंद चंदीला सहित कई किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।
Users browsing this forum: No registered users and 21 guests