Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
dheerajjain wrote:@mnhasan, I am not sure whether it will be legally sound to upload copy of FIR on public forum. You please post your e-mail address so that we can have a conversation
धोखाधड़ी में चार के खिलाफ मामला दर्ज
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। अदालत के आदेश पर भूपानी थाना पुलिस ने पियूष बिल्डवेल कंपनी व कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गोयल, डायरेक्टर अमित गोयल, डायरेक्टर पुनीत गोयल, ऑथराइज्ड सिग्नेटरी अशोक बंसल के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सेक्टर-15 ए निवासी सुरेश पाल सिंह ने अदालत में दायर याचिका में दी गई शिकायत में बताया कि कंपनी ने सेक्टर-89 में पियूष हाइट्स प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2006 में गु्रप हाउसिंग की प्री-लांच करने के लिए विज्ञापन निकाला।
इस दौरान कंपनी व अन्य आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। यह मामला जेएमआईसी मानसी धीमान की अदालत में विचाराधीन था। अदालत ने इस मामले में कंपनी, कंपनी के चेयरमैन व एमडी तथा डायरेक्टर समेत चार अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। भूपानी थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
25 लाख देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला
फरीदाबाद (ब्यूरो)। फ्लैट की कीमत पच्चीस लाख रुपये जमा कराने के बावजूद कब्जा न मिलने पर भूपानी थाने में पीयूष बिल्डवेल और प्रबंधन के अनिल गोयल, अमित गोयल, पुनीत गोयल और अशोक बंसल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
सेक्टर-15ए निवासी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से 2006 मेें सेक्टर-89 में पीयूष हाइट्स के नाम से ग्रुप हाउसिंग का विज्ञापन आया था। उन्होंने इसमें एक फ्लैट बुक करवाया था। बिल्डर ने दावा किया था कि एग्रीमेंट के 36 माह के भीतर फ्लैट का कब्जा दे दिया जाएगा। 2010 की बजाय बिल्डर ने अगस्त 2012 में फ्लैट तैयार होने की बात कहकर उनसे 25,98,565 रुपये जमा करवा लिए। कब्जा देने की बजाय तीन माह का समय मांगा। तब से आज तक फ्लैट नहीं मिल सका। बिल्डर को अब 1,71,160 रुपये अदा करने थे, लेकिन उनसे 7,34,043 रुपये मांगे गए
Users browsing this forum: No registered users and 5 guests