by naveenarichwal » Tue Jan 07, 2014 4:33 pm
The Goa building collapse incident has raised serious doubt on the construction quality of several builders.
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 485900.cmsआशीष दुबे ॥ नोएडा
गोवा में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ढहने की घटना से नोएडा, ग्रेनो समेत एनसीआर के ऐसे बायर्स भयभीत हैं, जिन्होंने हाई राइज बिल्डिंग प्रोजेक्ट में इनवेस्ट किया है। बिल्डिंगों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल की क्वालिटी की कंट्रोलिंग के लिए किसी ऐजेंसी के नहीं होने से अब बायर्स गुणवत्ता को लेकर सहम गए हैं। गोवा की घटना के बाद नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन (नेफोवा) ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लेटर लिखकर प्रोजेक्ट्स के निर्माण एवं तकनीक की जांच के लिए समिति को गठित करने की मांग की है। ऐसे ही लेटर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान और ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ को भी लिखे हैं। नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि पहले भी इस संदर्भ में कई बार राज्य सरकार और अथॉरिटी को लेटर भेजे गए हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Last edited by
webmaster on Wed Jan 08, 2014 9:35 am, edited 1 time in total.
Reason: Translated to English