Ugly Lift Accident at BPTP Princess Park Sector 86
http://navbharattimes.indiatimes.com/st ... 839525.cmsलिफ्ट में हादसा, दो जख्मीएनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहीं बहुमंजिला इमारतों की लिफ्ट में खराबी का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार रात भी सेक्टर-86 में बीपीटीपी की प्रिंसेस पार्क सोसायटी में लिफ्ट की सीलिंग गिरने से एक परिवार के दो लोग चोटिल हो गए। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। खेड़ी पुल स्थित पुलिस चौकी में एक्सिडेंट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कैसे हुई घटना
धर्मेश शर्मा सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी के सी टावर में 16वीं मंजिल पर रहते हैं। उनकी पत्नी अंकिता ने बताया कि वह और उनके पति बेटे विहान के साथ रात लगभग 9 बजे लिफ्ट के जरिए 16वीं मंजिल से दूसरी मंजिल पर आ रहे थे। जब लिफ्ट 11वीं मंजिल तक पहुंची, तभी झटका सा लगा। लिफ्ट के ऊपर लगी सीलिंग का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। लिफ्ट के दूसरे हिस्से को उनके पति ने हाथों से रोक लिया। लिफ्ट को रुकवाने के लिए हमने कई बार लिफ्ट में लगी घंटी बजाई, लेकिन लिफ्ट नहीं रुकी। दूसरी मंजिल पर आकर लिफ्ट अपने आप रुक गई और दरवाजा खुल गया। उन्होंने बताया कि हम लोग नीचे बैठकर लिफ्ट से बाहर निकले। अंकिता के सिर, बाजू में चोट लगी जबकि उनके पति के सिर में चोट आई। उन्होंने बताया कि शिकायत करने पर देर रात तक पुलिस मामले को गोलमटोल करती रही। रात 2 बजे जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस घटना लेकर सभी सोसायटियों के लोग बहुत डरे हुए हैं। खेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर एक्सिडेंट का मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद ही तय हो पाएगा कि इस घटना का जिम्मेवार कौन है।
क्या कहते हैं लोग
लिफ्ट में खामियों का यह पहला मामला नहीं है। पिछले एक साल में टावर में इस तरह की यह तीसरी घटना है। दूसरे टावरों में भी लिफ्टों में इस तरह की दिक्कतें होती हैं। लिफ्टों का कोई मेंटिनेंस नहीं किया जाता।
अंकिता शर्मा
हमारी सोसायटी में अक्सर कोई न कोई लिफ्ट खराब ही रहती है। कभी बिजली न होने के कारण, तो कभी मेंटिनेंस के अभाव में। अगर लिफ्टों को सही तरीके से मेंटेन नहीं किया गया, तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
शंकर गोटा
पिछले दिनों मेरे कुछ रिस्तेदार इसी लिफ्ट में फंस गए थे। एक बार लिफ्ट सबसे ऊपर वाले फ्लोर से शुरू होने के सीधा बेसमेंट में जाकर रुकी। उस समय लिफ्ट में कई लोग थे, शुक्र है उन्हें चोट नहीं लगी थी।
हिना सक्सेना
लिफ्टों में आए दिन होने वाली घटनाओं से लोगों के मन में डर बैठने लगा है। सोमवार की घटना के बाद बच्चे लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डरने लगे हैं और सीढ़ियों के रास्ते से 10 व 12 फ्लोर से नीचे आ जा रहे हैं।
पूनम
लोग समय-समय पर इस समस्या को लेकर आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। लिफ्टों में तो आए दिन दिक्कतें होती रहती हैं, इसके अलावा सोसायटी में दूसरी समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
विमला