लार्वा मिलने पर बिल्डर को थमाया नोटिस
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
स्वास्थ्य विभाग ने नहरपार स्थित प्रिंसेज पार्क सोसायटी के बाहर जमा गंदे पानी में मच्छरों के लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया है और मौके पर लार्वा को नष्ट कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई सोसायटी के लोगों द्वारा बार बार मिल रही शिकायत के आधार पर की। प्रिंसिज पार्क सोसाइटी के बाहर पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण थोडी सी बारिश में यहां पानी इकठ्ठा हो जाता है। सोसाइटी के लोग कई बार बिल्डर कर्मचारियों से यहां सफाई को लेकर शिकायत कर चुके थे। सोसायटी के लोगों से मिली शिकायत के आधार पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत ने टीम के साथ निरिक्षण किया। यहां सोसायटी के बाहर जमा पानी में लार्वा दिखे। टीम ने तुरंत दवाई का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट कर दिया और लापरवाही बरतने पर बिल्डर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत ने बिल्डर कर्मचारी को सख्त हिदायत दी की अगर फिर से शिकयत पाई गई तो बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीपीटीपी प्रिंसज पार्क के पीआरओ रोहित का कहना है कि बरसात के कारण पानी जमा हो जाता है, लेकिन समय- समय पर सफाई करवाई जाती है।
http://m.navbharattimes.indiatimes.com/ ... 656576.cms