http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 935826.cms'मास्टर रोड की बाधाएं जल्द दूरी की जाए'एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे मास्टर रोड के निर्माण कार्य और इसके रास्ते में आने वाली बाधाओं को लेकर हूडा प्रशासक एन.के. सोलंकी ने गुरुवार शाम को हूडा अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने इस काम से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
सोलंकी ने बताया कि मास्टर रोड का काम तेजी से पूरा करना है, इसलिए जरूरी है कि इस प्रोजेक्ट में किसी तरह की बाधा न पहुंचे। मौके पर उन्होंने पाया कि रोड के रास्ते में कई जगहों पर कुछ स्ट्रक्चर, पेड़ और अन्य चीजें आ रही हैं। उन्होंने इन बाधाओं का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मास्टर रोड के रास्ते में जिन लोगों के खेत आए हैं और उनमें पेड़ खड़े हैं तो लोग उनका मुआवजा ले सकते हैं। रास्ते में खड़े सरकारी पेड़ों को काटने की मंजूरी भी जल्द ही मिल जाएगी।
वाईएमसीए तक मेट्रो के लिए हुई मीटिंग एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद : बदरपुर से वाईएमसीए तक मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए चल रहे काम को लेकर हूडा प्रशासक एन. के. सोलंकी ने शुक्रवार को मेट्रो अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की। इस दौरान डीएमआरसी को मेट्रो निर्माण में आ रही दिक्कतों पर चर्चा कर उन्हें दूर करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान मेट्रो अलाइनमेंट के रास्ते में आने वाली सीवर, पानी, टेलिफोन और बिजली के तारों को हटाने के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है और इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।