http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 303547.cms8 रेनीवेल बुझाएंगे ग्रेटर फरीदाबाद की प्यासJun 21, 2012, 09.00AM IST
सचिन हुड्डा ॥ फरीदाबाद
दिल्ली और एनसीआर के लोगों की पसंद बन चुके ग्रेटर फरीदाबाद में लोगों को भविष्य में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए हूडा ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे सेक्टरों और हाउसिंग सोसायटियों में पानी की बेहतर सप्लाई देने के लिए हूडा ने 8 नए रेनीवेल लगाने की प्लानिंग की है। फिलहाल हूडा इन रेनीवेल के लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। हूडा यमुना किनारे इन रेनीवेल का निर्माण करेगा और यहां से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों में पानी की सप्लाई की जाएगी।
बता दें कि नहर पार डिवेलप हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग 7500 एकड़ पर डिवेलपमेंट हो रहा है। इसके साथ ही हूडा सेक्टर-75 से 89 तक अपने 15 सेक्टर डिवेलप कर रहा है। हूडा अधिकारियों के मुताबिक, नया आशियाना बनाने के लिहाज से ग्रेटर फरीदाबाद दिल्ली और एनसीआर के लोगों की पसंद बन चुका है। यही कारण है कि हूडा भी यहां पर डिवेलपमेंट को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
ग्रेटर फरीदाबाद में पानी की बेहतर सप्लाई के लिए हूडा ने वॉटर लाइन आदि बिछाने के लिए 47.85 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। हूडा 8 रेनीवेल यमुना किनारे लगाएगा, यहां से बड़ी पाइप लाइनों के माध्यम से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों और सोसायटियों में यह पानी सप्लाई किया जाएगा। फिलहाल हूडा ने यमुना किनारे 4 रेनीवेल लगाए हुए हैं, जिनसे 20 मिलियन गेलन पानी रोजाना शहर के अलग-अलग सेक्टरों में सप्लाई किया जा रहा है।
कोट
ग्रेटर फरीदाबाद में पानी की बेहतर सप्लाई के लिए यमुना किनारे 8 नए रेनीवेल लगाने की योजना है। इसके लिए एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है। एस्टिमेट को उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलते ही रेनीवेल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
टी.डी. चौपड़ा, एसई, हूडा