Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
औद्योगिक शहर को दिलाया जाएगा पुराना गौरव
Jun 15, 08:15 pm
सरकार फरीदाबाद में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि यह औद्योगिक शहर एक बार फिर से अपना पुराना गौरव प्राप्त कर सके। बदरपुर फ्लाइओवर, फरीदाबाद-गुड़गाव लिंक रोड और मेट्रो रेल के यहां आने से बाहरी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी पूरी हो रही है। जबकि भीतरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र सरकार से योजना स्वीकृत कराई गई है। जल्द ही उससे मिलने वाले फंड से कार्य शुरू करवाए जाएंगे। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग वाइएस मलिक फरीदाबाद इडस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा के दौरान बतौर मुख्य बोल रहे थे।
मलिक ने कहा कि वर्तमान में फरीदाबाद में पानी का संकट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। इसका 50 फीसदी कारण स्त्रोतों की कमी और 50 फीसदी उचित जल प्रबंधन न होना है। पानी के साथ ही बिजली संकट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोयले की किल्लत के कारण प्रदेश में बिजली संकट पैदा हुआ है। इसे दुरुस्त किया जा रहा है। मलिक ने भविष्य में बिजली की ओपन एसेस प्रक्रिया को आसान बनाने तथा इफ्रास्ट्रक्चरको प्रभावी बनाने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव अरोड़ा ने कहा कि अगले तीन माह में आइएमटी में अलाटमेंट आरभ हो जाएगा। आइएमटी में टेक्सटाइल हब के संबंध में उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत के चलते ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्यमी कोई ऐसे स्थान सुझाएं, जहा पानी की उपलब्धता उचित रूप से हो सके तो इसके बारे में विचार किया जा सकता है।
फरीदाबाद इडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान डा. एसके गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेट्रो रेल के आने से जिले में बेहतर भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आइएमटी में प्लाट एक निश्चित समय में आवंटित करने, आटो कंपोनेंट, रेडीमेड गारमेंट और कंस्ट्रक्शन सहित ऐसे उद्योगों को विशेष रूप से प्रोत्साहन देने तथा इफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिये जाने की माग रखी।
इन्हें मिला सम्मान
लघु उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए जेसी अरोड़ा, मध्यम उद्योग के लिए गुरनाम सिंह जुनेजा और बड़े उद्योगों के लिए विजय अग्रवाल को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन का लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड हरचरण सिंह को प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय कार्यो के लिए केसी लखानी, महारानी पेंट्स के चेयरमैन बीआर भाटिया,राजीव कपूर, विजय जिंदल, टीएम ललानी, नवदीप चावला, अजीत वासु, सतीश भाटिया, एसके कपूर, सुनील गुलाटी, केबी सचदेव, एसके जैन, संजीव खेमका, प्रवीण गर्ग को सम्मानित किया गया।
दूधिया रोशनी से नहाएगा ग्रेटर फरीदाबाद
Story Update : Sunday, July 01, 2012
फरीदाबाद। नहर पार बसने वाले ग्रेटर फरीदाबाद में रात के समय सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा। हुडा ने क्षेत्र को दूधिया रोशनी से नहलाने की योजना तैयार की है। इस पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन लाइटों के लिए वोल्टेज की समस्या न हो, इसलिए हर चौराहे पर छोटा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। प्रत्येक सड़क पर कुल मिलाकर 1,700 स्ट्रीट लाइट प्वाइंट होंगे। साथ ही 17 चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की भी योजना है। हुडा कार्यकारी अभियंता (विद्युत) अरुण धनखड़ का कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों को दूधिया रोशनी उपलब्ध कराने के लिए काम शुुरू कर दिया गया है। इसके लिए करीब 21 करोड़ का बजट तैयार है। इसमें से फिलहाल 850 स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए पांच करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं, हुडा प्रशासक एनके सोलंकी कहते हैं कि हुडा की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
kashmirkhurana wrote:I have a flat in SRS royal hills. Can someone update the status of the road between the royal hills and uppal jade. Please
Users browsing this forum: No registered users and 0 guests