Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
आगरा नहर पुल का 90 फीसदी काम पूरा
May 02, 05:38 pm
बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता :
आगरा नहर पर सेक्टर-दो के सामने इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (आइएमटी) के लिए पुल बनाया जा रहा है। इसके अगले डेढ़ माह में तैयार होने की संभावना है। इसका 90 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा चुका है। अब दोनों साइड के उतार तथा पुल की मुंडेर बनानी बाकी हैं।
यहां पर हरियाणा स्माल इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) गांव चंदावली, मुजैड़ी, नवादा, मच्छगर, सोतई की 1832 एकड़ भूमि आइएमटी विकसित कर रही है। आइएमटी को बाइपास से जोड़ने के लिए आगरा नहर पर उत्तर प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को दो पुल बनाने हैं। इन पुलों का पैसा एचएसआइआइडीसी ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को दिया है। इनमें से एक पुल सेक्टर-दो के सामने बनाया गया है। इस पुल का निर्माण कार्य करने वाली उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि नहर पर पुल का लेंटर डालने का काम निबट चुका है। पुल को चार लेन बनाया गया है अब सिर्फ दोनों साइड के उतार व किनारों पर मुंडेर बनाने काम शेष है। इस काम में करीब डेढ़ माह का समय लगेगा। पुल से आइएमटी की मुख्य सड़क को जोड़ा जाएगा। इसके बाद आइएमटी का विकास कार्य सीधे बाइपास से किया जा सकेगा।
गुड़गांव नहर पर पुलों के निर्माण की कवायद तेज
Aug 31, 2012, 08.00AM IST
सचिन हुड्डा ॥ फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए आगरा नहर और गुड़गांव नहर पर बनने वाले 4 पुलों को लेकर कवायद तेज हो गई हैं। गुड़गांव नहर पर पुलों के निर्माण के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग ने हूडा से 25 करोड़ रुपये मांगे हैं। हूडा ने बजट को मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है। वहीं, आगरा नहर पर पुल बनाने के लिए अभी यूपी सिंचाई विभाग से एस्टिमेट की डिटेल आना बाकी है।
ग्रेटर फरीदाबाद और फरीदाबाद को जोड़ने के लिए आगरा और गुड़गांव नहर पर 4 पुलों का निर्माण किया जा जाना है। आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग का अधिकार है और गुड़गांव नहर पर हरियाणा सिंचाई विभाग का। इसलिए ये दोनों विभाग पुल का निर्माण करेंगे। पुल बनाने में आने वाले खर्च का भुगतान हूडा को करना है। हूडा ने पिछले दिनों पुलों का ड्रॉइंग दोनों ही विभागों का भेज दिया है। हरियाणा सिंचाई विभाग ने अपने हिस्से में बनने वाले 4 पुलों के निर्माण के लिए हूडा को 25 करोड़ रुपये का एस्टिमेट दिया है। एक पुल के निर्माण में लगभग 6 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किया जाना है। हूडा एसई टी. डी. चोपड़ा का कहना है कि पुलों के निर्माण के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग ने एस्टिमेट दिया है। इसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद पैसा सिंचाई विभाग को दे दिया जाएगा ताकि वे काम शुरू कर सकें। आगर नहर पर बनने वाले पुलों का सर्वे कर एस्टिमेट तैयार करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग को भी 50 लाख रुपये दे दिए गए हैं।
कहां बनेंगे पुल : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 की आउटर रोड को फरीदाबाद के सेक्टर-18/29 की डिवाइडिंग रोड से जोड़ने, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87/86 की डिवाइडिंग रोड से फरीदाबाद के सेक्टर-17/18 की डिवाइडिंग रोड को जोड़ने, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86/81 की डिवाइडिंग रोड से फरीदाबाद के सेक्टर-14/17 की डिवाइडिंग रोड और फरीदाबाद के सेक्टर-3/8 की डिवाइडिंग रोड से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-74/75 की डिवाइडिंग रोड को जोड़ने के लिए 4 पुल बनाने जा रहा है। ये सभी पुल बाईपास रोड से शुरू होकर दोनों नहरों को पार करते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड से मिलेंगे।
आगरा नहर के पुल को आइएमटी से जोड़ने की कवायद तेज
Sep 27, 04:28 pm
बताएं
Twitter Delicious Facebook वरिष्ठ संवाददाता, बल्लभगढ़ : इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (आइएमटी) और बाइपास को जोड़ने के लिए आगरा नहर पर पुल बनाया गया है। इस पुल की साइड़ों को तैयार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। अगले महीने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पुल का उद्घाटन करेंगे।
आइएमटी को बाइपास से जोड़ने के लिए हरियाणा स्माल इंडस्ट्रीज इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) ने आगरा नहर पर दो पुल बनाने की योजना तैयार की। इस योजना के अनुसार एचएसआइआइडीसी ने सेक्टर-दो के सामने पुल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को पांच करोड़ रुपये दे दिए। आगरा नहर पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का नियंत्रण है। इसलिए नहर पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने एचएसआइआइडीसी को पुल बनाने की अनुमति नहीं दी और खुद पुल बनाने के लिए इकरार किया। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने इस पुल को बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया है और एचएसआइआइडीसी को सौंप दिया है। अब पुल को आइएमटी और बाइपास से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एचएसआइआइडीसी के कार्यकारी अभियंता एसके वर्मा का कहना है कि पुल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बनाकर उन्हें सौंप दिया है। यह आइएमटी का पहला पुल है। दूसरा पुल गांव साहुपुरा के मोड़ के पास बनाया जाएगा। नवनिर्मित पुल को पश्चिम में बाइपास से तथा पूर्व में आइएमटी से जोड़ा जाएगा। इस काम को अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। पुल का उद्घाटन करने के लिए अगले महीने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आएंगे। हालांकि अभी उद्घाटन की कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीद है कि उसी दिन मुख्यमंत्री आइएमटी में निर्माणाधीन 400 केवी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
आगरा नहर पर प्रस्तावित पुलों का सर्वे पूरा
Story Update : Friday, October 05, 2012 12:01 AM
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद को शहर से जोड़ने के लिए आगरा व गुड़गांव नहर पर बनने वाले पुलों की बाधा दूर होने वाली है। यूपी सिंचाई विभाग ने नहर पर बनने वाले चारों पुलों के लिए आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों की मदद से साइटों की निशानदेही, निरीक्षण व मिट्टी के सैंपल लेने का काम पूर कर लिया है। हुडा एसई टीडी चोपड़ा ने बताया कि पुलों की साइटों का निरीक्षण हो चुका है। जल्द ही पुलों का एस्टीमेट मिलने वाला है।
आगरा व गुड़गांव नहर पर जल्द बनेंगे पुल
Oct 5, 2012, 06.00AM IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
यूपी सिंचाई विभाग ने ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले पुलों के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है। ये पुल आगरा और गुड़गांव नहर पर बनाए जाने हैं। पिछले सप्ताह यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों के साथ साइट्स का निरीक्षण किया। चारों पुलों की साइट्स से मिट्टी के सैंपल लेने के साथ ही निशानदेही का काम किया गया है। पुलों का एस्टिमेट और डिजाइन तैयार करने के साथ सर्वे करने के लिए हूडा ने पिछले दिनों यूपी सिंचाई विभाग को 50 लाख रुपये दिए थे।
हूडा एसई टी . डी . चोपड़ा का कहना है कि यूपी के अधिकारियों ने पुलों की साइटों का निरीक्षण कर लिया है। अब जल्द ही एस्टिमेट हमें मिल जाएगा। उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद पुलों में आने वाली लागत का भुगतान यूपी सिंचाई विभाग को कर दिया जाएगा। बता दें कि आगरा और गुड़गांव नहर ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद के अलग करती हैं। फिलहाल इन नहरों के दोनों ओर कनेक्टिविटी का कोई बेहतर विकल्प नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद के डिवेलप हो जाने के बाद वहां लाखों की संख्या में लोग रहने लगेंगे। कनेक्टिविटी न होने के कारण उन लोगों की दिक्कत काफी बढ़ जाएगी।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हूडा आगरा और गुड़गांव नहर पर 4 पुल बनाने की प्लानिंग कर रहा है। आगरा नहर पर पुल बनाने का काम यूपी सिंचाई विभाग और गुड़गांव नहर पर पुल बनाने का हरियाणा सिंचाई विभाग को करना है। पुलों में आने वाली लागत का भुगतान हूडा को करना है। गुड़गांव नहर पर बनने वाले पुलों के निर्माण के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग ने हूडा से 25 करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं , यूपी सिंचाई विभाग से एस्टिमेट आना बाकी है।
subrata wrote:There is some road construction activity is going on along side Nehar (both side of the nehar). If you go from omaxe height to BPTP flyover , then just look down to nehar & you can see the road . Will anyone in the forum explains what is this??
Users browsing this forum: No registered users and 3 guests