by praveenleena » Mon Feb 16, 2015 10:01 am
मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र को लिखा पत्र
नवभारत टाइम्स| Feb 14, 2015, 09.23PM IST
प्रमुख संवाददाता/एनबीटी न्यूज, चंडीगढ़/ फरीदाबाद
हरियाणा सरकार ने केंद्र से राज्य के लिए और अधिक मेट्रो लिंक देने की गुहार लगाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र को पत्र लिखा है। पत्र में फरीदाबाद और गुड़गांव, द्वारका और ईफको चौक, गुड़गांव के बीच मेट्रो संयोजकता, ईफको चौक से सोहना रोड तक मेट्रो का विस्तार, कुण्डली-सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार और वाईएमसी चौक, फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक मेट्रो लिंक की मांग की गई है।
फरीदाबाद और गुड़गांव के बीच मेट्रो लिंक पर राज्य सरकार ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में वर्ष 2021 तक कुतुबमीनार और बदरपुर स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने का एक प्रस्ताव है। हरियाणा ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से अनुरोध किया है कि वर्ष 2018 तक कुतुबमीनार और बदरपुर स्टेशन के बीच मेट्रो लिंक का निर्माण करवाया जाए। सेक्टर 21, द्वारका और ईफको चौक, गुड़गांव के बीच मेट्रो लिंक के संबंध में राज्य ने डीएमआरसी से डीपीआर को शीघ्र संशोधित करने का अनुरोध किया है। यह मेट्रो विस्तार लिंक न केवल गुड़गांव शहर और द्वारका के बीच सुचारू संयोजकता प्रदान करेगा बल्कि दिल्ली हवाई अड्डे के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की लाइन तीन के लिए भी संयोजकता प्रदान करेगा।
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दौरान ईफको चौक से सोहना चौक, गुड़गांव तक मेट्रो विस्तार पर हरियाणा ने डीएमआरसी से एक संभावित रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध किया गया है। यह सोहना रोड पर और दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जोड़ेगी। सोनीपत जिले में कुण्डली तक मेट्रो के विस्तार के सम्बन्ध में हरियाणा ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दौरान नरेला तक रिठाला-भवाना मेट्रो लिंक का विस्तार करने का एक प्रस्ताव है।
राज्य ने डीएमआरसी से अनुरोध किया है कि कुण्डली तक और विस्तार करने की संभावना रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में इस परियोजना को क्रियान्वित किया जा सके। वाईएमसी चौक, फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक मेट्रो लिंक पर राज्य सरकार ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पहले ही इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।