Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
बिल्डर के खिलाफ लामबंद ग्रेफ वासी
Faridabad | Last updated on: January 2, 2013 5:30 AM IST
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के एक बिल्डर के खिलाफ लोग लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ सुबूतों के साथ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियाें के नेतृत्व में निवासी मंगलवार को उपायुक्त बलराज सिंह मोर से मिलने पहुंचे। ग्रेफ आरडब्ल्यूए के महासचिव अजय यादव ने कहा कि नहर पार एक बडे़ बिल्डर का लाइसेंस 2009 को समाप्त हो गया था, ऐसे में यह बिल्डर मनमानी करते हुए एरिया में लगातार निर्माण कार्य करने में जुटा है। इस एरिया में फ्लैट का पजेशन लेटर भी अब बिल्डर 10 लाख रुपये लेने के बाद दे रहा है, जोकि सरासर गलत है।
आरडब्ल्यूए सदस्य उमेश प्रभाकर, सीमा जोशी और धीरज जैन ने बताया कि बिल्डर ने काफी पहले हमसे ईडीसी (एक्सटर्नल डिवेलपमेंट चार्ज) ले लिया था, लेकिन बिल्डर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के पास जमा नहीं कराया। इसके चलते 2009 में संबंधित बिल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। लाइसेंस रद्द होने के कारण उसे अभी तक ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। जब तक बिल्डर को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, तब तक उसे लोगों को पजेशन नहीं देना चाहिए, लेकिन बिल्डर लोगों को पजेशन देने के नोटिस दे रहा है। डीसी बलराज सिंह ने इस विषय में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करें। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
dheerajjain wrote:I have sent this letter today. Members can also do that by speed post/registered post and e-mail
Chandigarh (available at resources/file/1466)
Users browsing this forum: No registered users and 1 guest