350 करोड़ में होंगे हूडा के विकास कार्य!link
http://navbharattimes.indiatimes.com/ho ... 322968.cmsफरीदाबाद।। शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और अपने अंडर आने वाले सेक्टरों की समस्याओं को दूर करने के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में हूडा 350 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हूडा अपने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर रहा है। हूडा अधिकारियों के अनुसार बजट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है , जल्द ही इसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बजट को वित्तीय वर्ष के शुरुआती दिनों में ही मंजूरी मिल जाएगी , जिसके बाद विकास कार्यों को रफ्तार देना शुरू कर दिया जाएगा।
ज्यादा होगा इस साल का बजट
हूडा ने अपने सेक्टरों को अलग - अलग डिविजन में बांटा हुआ है। हूडा ने फरीदाबाद में तीन डिविजन बनाए हैं। इसके साथ ही पलवल को अलग एक डिविजन नंबर 4 बनाया हुआ है। इन सभी डिविजन में चल रहे विकास कार्यों और सेक्टरों में सड़कों , फुटपाथ , स्ट्रीट लाइट , पार्क , सीवर , पानी आदि के मेंटिनेंस के लिए हूडा द्वारा हर साल बजट तैयार किया जाता है। बजट में तय किया जाता है कि पूरे वित्तीय वर्ष में किस योजना और किस सेक्टर में कितना पैसा खर्च किया जाना है। हूडा ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए लगभग 191 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था , लेकिन इस बार बजट काफी अधिक बढ़ा दिया है। इस बार हूडा का वित्तीय वर्ष का बजट 350 करोड़ रुपये होगा।
बड़ी योजनाओं का होगा बेड़ा पार नए साल के बजट में शहर में चल रही बड़ी योजनाओं को ध्यान में रखा गया है। ग्रेटर फरीदाबाद में चल रहे विकास कार्यों को भी बजट से काफी रफ्तार मिलेगी। बजट पास होने के बाद मास्टर रोड , मास्टर सीवर लाइन , ग्रेटर फरीदाबाद में वॉटर सप्लाई , स्टॉर्म वॉटर ड्रेन , बिजली की व्यवस्था , बाईपास रोड पर बचा हुआ काम , मलेरना रेलवे ओवर ब्रिज , बड़खल रेलवे ओवरब्रिज , ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास आदि का काम तेजी से पूरा हो सकेगा।
सेक्टरों का होगा सुधार
बजट पास होने के बाद हूडा सेक्टरों में फैली समस्याओं को भी आसानी से दूर किया जा सकेगा। सेक्टरों में सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा , सीवर और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों का मेंटिनेंस किया जाएगा। इसके साथ ही पार्कों और ग्रीन बेल्टों के सौंदर्य करण के लिए भी पैसा खर्च किया जाएगा।