Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
मास्टर रोड से जल्द हटाए जाएंगे बिजली के तार !
Jun 11, 2013, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
लंबे समय से मास्टर रोड निर्माण कार्य में बाधा बने बिजली के तारों को शिफ्ट करने का काम जल्द शुरू होने की उम्म्ीद है। तारों को शिफ्ट करने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था। अब एक कंपनी ने इस काम में रुचि दिखाते हुए आवेदन किया है। हूडा अधिकारियों के मुताबिक, अब जल्द ही कंपनी की ओर से जमा कराए गए कागजों की जांच कर काम अलॉट कर दिया जाएगा। इसके बाद तारों को शिफ्ट कर मास्टर रोड का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। काम पूरा करने के लिए 6 महीने की समय सीमा तय की गई है।
नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों को जोड़ने के लिए मास्टर रोड का निर्माण किया जा रहा है। कई जगहों पर बिजली के तार मास्टर रोड के निर्माण कार्य को प्रभावित कर रहे हैं। हूडा अधिकारियों के अनुसार, मास्टर रोड के रास्ते में कई जगहों पर बिजली के खंभे, तारें और ट्रांसफॉर्मर आ रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है। हूडा ने मास्टर रोड के रास्ते में आ रहे इन तारों को शिफ्ट करने के लिए 59 लाख 20 हजार रुपये का बजट तैयार किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस काम के लिए 3 बार टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं, लेकिन एक भी आवेदन नहीं आया। चौथी बार टेंडर आमंत्रित होने पर एक कंपनी ने आवेदन किया है। हूडा बिजली विभाग के एसडीओ जोगंेद्र सिंह ने बताया कि एक कंपनी ने काम करने में रुचि दिखाई है। जल्द ही कंपनी के कागजों को चेक कर उसे काम अलॉट कर दिया जाएगा। इसके बाद तारों की शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि काम पूरा करने के लिए हमने 6 महीने की समय सीमा तय की हुई है।
piyush_goyal wrote:This news is coming in papers for last 2-3 years for bridge over GGN / Agra Canal over Sec-17/18, but nothing moving..
All going on papers only...nowhere on ground..
Moreover Master Road with current pace, may cross even 2021 positively...Pathetic construction quality..Cracks almost every meter, that's the quality which HUDA is giving back to AAM Aadmi after eating thousands of Crores from Neahrpar investors.
Thanks
Piyush Goyal
पहली डेडलाइन से चूकेगा मास्टर रोड!
Jun 25, 2013, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज॥ फरीदाबाद
हूडा की ओर से शहर में बनाए जा रहे सभी प्रोजेक्ट अपनी डेडलाइन मिस कर चुके हैं। वहीं, कुछ प्रोजेक्टों को पूरा होने में अभी काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहा मास्टर रोड भी अपनी डेडलाइन (सितंबर 2013) मिस करने के कगार पर है। मास्टर रोड का काम करीब 15 महीने से चल रहा है और अभी सिर्फ 47 पर्सेंट काम ही पूरा हो पाया है।
गौरतलब है कि नहर पार डिवेलप हो रहे सेक्टरों को जोड़ने के लिए 44.48 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण किया जा रहा है। अब तक इसके लिए 31.50 किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा मिल पाया है और इस हिस्से पर रोड बनाने का काम चल रहा है। रोड निर्माण करने के लिए हूडा ने 392 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। हूडा ने 1 अप्रैल 2012 को रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था, जिसे कंप्लीट करने के लिए 18 महीने का समय यानी सितंबर 2013 तय किया गया था। अब करीब 15 महीने बीत चुके हैं और हूडा सिर्फ 47 पर्सेंट काम पूरा कर पाया है। तय डेडलाइन तक काम पूरा करने के लिए हूडा को 3 महीने मंे 53 पर्सेंट काम पूरा करना होगा, लेकिन रोड के निर्माण में कई तरह की बाधाएं हैं। ऐसे में मास्टर रोड की डेडलाइन मिस होने की आशंका बढ़ गई है। मास्टर रोड के रास्ते में आ रहे बिजली के तार, ग्रेटर फरीदाबाद में पड़ने वाली सीवेज और वॉटर सप्लाई की लाइन व स्टोर्म वॉटर ड्रेन बाधा बने हुए हैं।
हूडा प्रशासक एन. के. सोलंकी ने बताया कि किसानों के विरोध के चलते मास्टर रोड का काम काफी प्रभावित हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी बाधाएं दूर हो रही हैं। हम जल्द ही मास्टर रोड व ग्रेटर फरीदाबाद में चल रहे दूसरे विकास कार्यों को पूरा कर लेंगे।
बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में देशी-विदेशी फूलों की खुशबू महकेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की नर्सरी में तैयार दस हजार फूलों के पौधे ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) में बन रही नई मास्टर रोड के किनारे व सेंट्रल व्रज में लगाए जाएंगे। फूलों की पौध में कुछ विदेशी किस्म भी शामिल होगी। पौध लगाने का कार्यक्रम एक अभियान के रूप में चलेगा। इसके लिए हुडा के बागवानी विभाग ने एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें पौध लगाने का काम पूरे वर्षभर चलेगा। ग्रेफ में जहां नई सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा, वहां पौध लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। चूंकि अभी ग्रेफ में इतने अधिक परिवार नहीं आए हैं कि वहां के निवासियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए। इसलिए हुडा अपने कर्मचारियों के अलावा निजी कंपनियों से ही इन पौध की देखभाल कराएगा।
इस मानसून सत्र में लगाएंगे 30 हजार पौधे
ग्रेटर फरीदाबाद में फूलों की दस हजार पौध के अलावा 30 हजार पौधे ऐसे लगाए जाएंगे जो बड़े होकर छायादार वृक्ष का रूप लेंगे। इन 30 हजार पौधों में से कुछ बदरपुर बार्डर से लेकर बल्लभगढ़ तक बाइपास रोड के किनारे व सेंट्रल व्रज सहित हुडा के नए सेक्टर-62,64 व 65 में भी लगाए जाएंगे। पौधारोपण में इस बार हमारा ज्यादा ध्यान ग्रेटर फरीदाबाद, बाइपास व हुडा के नए सेक्टरों में ही रहेगा क्योंकि यहां पौधारोपण के लिए जगह भी है।
जोगीराम चौहान,
कार्यकारी अभियंता
हुडा, बागवानी विभाग।
सिर्फ खुशबू ही नहीं सुंदरता भी बढ़ेगी
इस अभियान में हुडा न सिर्फ प्रमुख सड़कों बल्कि सर्विस रोड के किनारे भी क्यारी बनाकर फूलों की पौध लगाएगा। फूलों की पौध लगाने के पीछे खुशबू से ज्यादा ग्रेटर फरीदाबाद की सुंदरता बढ़ाना है। फूल लगाने के पीछे यह भी कारण है कि ग्रेफ में सड़कें काफी चौड़ी हैं और उनके किनारे क्यारी बनाने की अतिरिक्त जगह है। यह एक नया नियोजित शहर बस रहा है इसलिए यहां के लिए हुडा ने फूलों की कुछ विदेशी किस्म मंगाई है और देशी फूलों की पौध अपनी ही नर्सरी में तैयार की है।
नरेश सिंह
एसडीओ
बागवानी विभाग,हुडा
ग्रीन होने लगा ग्रेटर फरीदाबाद
Jul 17, 2013, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद को हरा-भरा करने के लिए हूडा ने मास्टर रोड की सेंट्रल वर्ज पर पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है। लगभग डेढ़ किमी एरिया में पौधे लगा भी दिए गए हैं। हूडा ने बरसात के इस मौसम में मास्टर रोड पर 30 हजार पौधे लगाने का टारगेट रखा है। सेंट्रल वर्ज में पौधे लगाने के बाद रोड के पैरलल ग्रीन बेल्ट डिवेलप की जाएगी।
ग्रेटर फरीदाबाद में हूडा 44.45 किमी लंबा मास्टर रोड बना रहा है। बरसात शुरू होने के साथ ही हूडा ने मास्टर रोड पर हरियाली के लिए भी काम करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में हूडा का बागवानी विभाग मास्टर रोड की सेंट्रल वर्ज में पौधे लगा रहा है। बागवानी विभाग के एसडीओ अवनीश त्यागी के मुताबिक, इस मौसम में ग्रेटर फरीदाबाद में 30 हजार पौधे लगाने का टारगेट तय किया गया है। पौधे लगाने के लिए पहले गड्ढा खोद कर उसमें जैविक खाद डाली जा रही है। मास्टर रोड पर गांव भतौला की तरफ लगभग डेढ़ किमी एरिया में पौधे लगाने का काम पूरा हो गया है। त्यागी ने बताया कि आने वाले दिनों में अगर कोई पौधा सूखा या बेजान नजर आएगा तो उसे तुरंत रिप्लेश कर दिया जाएगा, ताकि हरियाली मेंटेन रह सके।
हूडा बागवानी विभाग के ईएक्सईएन जोगी राम चौहान ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में फिलहाल मास्टर रोड की सेंट्रल वर्ज में पौधे लगाए जा रहे हैं। जल्द ही रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट डिवेलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर हम छायादार और फूलों वाले पौधे लगा रहे हैं, जो लंबे समय तक जीवित रहें।
उधर, ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन ने कहा है कि वह जहां पौधे लगाने में हूडा का सहयोग करेगी वहीं पौधों की नियमित देखरेख भी करेगी। असोसिएशन के मीडिया प्रभारी अजय यादव ने बताया कि इसके लिए हूडा से बातचीत हो गई है। जल्द ही हम उनके साथ मिल कर ग्रेटर फरीदाबाद में पौधे लगाने का कैंपेन शुरू करेंगे।
पौधों की सुरक्षा पर खर्च होंगे 14 लाख 84 हजार रुपये
Jul 19, 2013, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद : हूडा ने मास्टर रोड की सेंटर वर्ज में पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही इन्हें सुरक्षित करने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है।
हूडा ने ग्रेटर फरीदाबाद में 30 हजार पौधे लगाने की प्लानिंग की है। अभी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में पौधे लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। पौधों की सुरक्षा के लिए हूडा ने पहले चरण में 14 लाख 84 हजार रुपये खर्च करने की प्लानिंग की है। इसमें से 4 लाख 99 हजार रुपये सेक्टर 78-83, सेक्टर 79-82, सेक्टर 78-79 और सेक्टर 76-79 की डिवाइडिंग रोड की सेंटर वर्ज के दोनों तरफ पाइप की रेलिंग लगाने पर खर्च किए जाएंगे। वहीं इन सेक्टरों की सेंटर वर्ज में लगाए जा रहे पौधों पर ट्री गार्ड लगाने पर 4 लाख 85 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़कों के साथ बनाई जाने वाली ग्रीन बेल्ट पर पाइप की रेलिंग लगाने पर 5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। हूडा बागवानी विभाग के ईएक्सईएन जोगी राम चौहान ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में जिन जगहों पर पौधे लगाने का काम किया जा रहा है, वहां पर पौधों की सुरक्षा के इंतजाम भी साथ-साथ किए जा रहे हैं।
Users browsing this forum: No registered users and 1 guest