as I confirmed u long back that work on Agra Bridges to be started in Oct'13 and now it become the reality as work started on Agra Canal Bridges also.
Good news for all residents.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Link :
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 0.cms#gadsDated : 2013.10.15
ग्रेटर फरीदाबाद और फरीदाबाद की कनेक्टिविटी के लिए आगरा नहर पर एक साथ शुरू हुआ 4 पुलों का कामसचिन हुड्डा ॥ फरीदाबाद
लंबे इंतजार के बाद अब ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए आगरा नहर पर भी पुलों का निर्माण शुरू हो गया है। अभी तक केवल गुड़गांव नहर पर ही दो पुलों का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अब आगरा नहर पर बनने वाले 4 पुलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पुलों का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार एक साल में चारों पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इन पुलों के बनने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के 15 सेक्टरों की कनेक्टिविटी फरीदाबाद में बाईपास रोड से हो जाएगी।
बनने हैं चार पुल : फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद को कनेक्ट करने के लिए गुड़गांव और आगरा नहर पर चार पुलों का निर्माण किया जाना हैं। आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग और गुड़गांव नहर पर हरियाणा सिंचाई विभाग पुलों का निर्माण करेगा। पुलों की लागत का भुगतान हूडा को करना है। अभी तक गुड़गांव नहर पर दो पुलों का निर्माण शुरू हो चुका है। पिछले दिनों आगरा नहर पर बनने वाले पुलों के एस्टिमेट को मंजूरी मिलने के बाद आगरा नहर पर भी चारों पुलों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। चारों पुलों के निर्माण पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी पुल 6 लेन के होंगे, जिनकी चौड़ी 45 मीटर होगी।
कहां बन रहे हैं पुल : पहला पुल ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-74/75 के डिवाइडिंग रोड को फरीदाबाद के सेक्टर-3/8 के डिवाइडिंग रोड के पास कनेक्ट करेगा। दूसरा पुल ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-81/86 के डिवइडिंग रोड को फरीदाबाद के सेक्टर-14/7 के डिवाइडिंग रोड के पास कनेक्ट करेगा। तीसरा पुल ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86/87 के डिवाइडिंग रोड को फरीदाबाद के सेक्टर-17/18 के डिवाइडिंग रोड से कनेक्ट करेगा। वहीं चौथा पुल ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 के आउटर रोड को फरीदाबाद के सेक्टर-19/29 के डिवाइडिंग रोड से कनेक्ट करेगा।
एक साल में बनेंगे पुल : पुलों के निर्माण के लिए फिलहाल आगरा नहर का पानी रोक दिया गया है। एक महीने तक नहर का पानी रोके रखने की बात कही जा रही है। इस दौरान पुलों के लिए पाइलिंग और पिलर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद ऊपरी हिस्से में पुलों का निर्माण होता रहेगा। फिलहाल वहां पर मिट्टी डालने, खुदाई करने और लेबर के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार एक साल में पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पुलों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड को कनेक्ट करने के लिए अप्रोच रोड भी बनाई जाएंगी। पुलों का निर्माण होने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के 15 सेक्टर और दर्जनों गांव सीधे फरीदाबाद से कनेक्ट हो जाएंगे।
फंड की कमी से हुई देर : पुल का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी यू . एस . मिश्रा का कहना है कि अभी तक हूडा की तरफ से हमें केवल 2 करोड़ रुपये मिले हैं। इसलिए काम लगभग 15 दिन की देरी से शुरू हो पाया है। पैसा मिलते ही काम में तेजी लाई जाएगी। पुलों के साथ रोड का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जा एगा।