http://epaper.navbharattimes.com/detail ... 181-2.htmlनाम है प्रिंस पार्क पर नहीं हैं राजसी ठाठ
लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन
फरीदाबाद सेक्टर-86 के प्रिंस पार्क के रेजिडेंट्स ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर रविवार को बीपीटीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि फ्लैट देने के दौरान बीपीटीपी ने उन्हें बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने कहा था कि 24 घंटे बिजली और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और सीवरेज व्यवस्था शहर के अन्य क्षेत्रों से बेहतर होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। वहीं स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय सड़कों पर अंधेरा रहता है। इसके अलावा फ्लैटों में लगी लिफ्ट और सीढ़ियों पर लगी लाइटों को इंवर्टर से जोड़ना चाहिए।
यहां के रेजिडेंट एस. पी. सिंह का कहना है कि सोसायटी की बाउंड्री के चारों तरफ लोहे के कांटेदार तार न होने से रात में अराजक तत्व घुस आते हैं और रेजिडेंट्स को परेशान करते हैं। इसके अलावा बीपीटीपी ने सोसायटी में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा रखे हैं, जिसके चलते आने-जाने वालों का कोई डाटा नहीं है। इसके अलावा पार्किंग की सुविधा नहीं है। कोई कहीं भी अपने गाड़ियां पार्क कर देता है। सोसायटी को पार्किंग स्टीकर उपलब्ध कराने चाहिए ताकि यहां के रेजिडेंट्स के वाहनों की पहचान हो सके। केसरी का कहना है कि बेहतर सीवरेज व्यवस्था नहीं होने से फ्लैट्स से निकलने वाला गंदा पानी बेसमेंट और रोड पर इकठ्ठा हो रहा है, जो बीमारियों को न्योता दे रहा है। वहीं सफाई व्यवस्था नहीं होने से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। एक अन्य रेजिडेंट गिरीश का कहना है कि यहां के के, एल, एम और ए टावर के रहने वालों को बीपीटीपी ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते वह फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं। प्रदर्शनकारी रेजिडेंट्स ने बीपीटीपी से मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही बेसिक फैसिलिटी मुहैया कराई जाए।
ग्रेटर फरीदाबाद के इस अपार्टमेंट मंे सुविधा न मिलने पर भड़के लोग। जगह-जगह पड़ा रहता है कूड़ा