Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
95 फीसदी पूरा हुआ मास्टर रोड का काम
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे मास्टर रोड का काम लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। हूडा अधिकारियों का कहना है कि सितंबर तक 39 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बाकी रोड का काम जमीन पर कब्जा मिलने के बाद पूरा किया जाएगा।
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे सेक्टरों को आपस में जोड़ने के लिए लगभग 45 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण किया जाना है। अभी तक हूडा को मास्टर रोड की 39 किलोमीटर लंबी जमीन पर ही कब्जा मिल पाया है, जिसके चलते अभी इसी हिस्से में रोड का काम किया जा रहा है। लगभग 6 किलोमीटर लंबे एरिया में अभी तक जमीन अधिग्रहण, कोर्ट केस व अन्य कारणों के चलते नहीं हो पाया है। हूडा अधिकारियों के अनुसार 39 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड पर लगभग 95 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। अब केवल रोड पर कुछ जगहों पर फाइनल लेयर चढ़ाने का काम रह रहा है। बारिश के मौसम के कारण काम थोड़ा धीमी किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सितंबर के अंत तक 39 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बाकी जमीन पर कब्जा मिलने के बाद वहां पर मास्टर रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हूडा ईएक्सईएन राजीव शर्मा ने बताया कि मास्टर रोड पर फिलहाल 39 किलोमीटर लंबे एरिया में काम चल रहा है। इस हिस्से में 95 फीसदी काम पूरा हो गया है। हम लोग सितंबर के अंत तक इस हिस्से में रोड का काम पूरा कर लेंगे।
मास्टर रोड के रास्ते से हटाए गए टावर
Jul 29, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदबाद में डिवेलप हो रहे मास्टर रोड के रास्ते में आ रहे बिजली के बड़े टावरों की बाधा दूर हो गई है। हूडा अधिकारियों के अनुसार बारिश के बाद मास्टर रोड के निर्माण में तेजी लगाई जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे मास्टर रोड के रास्ते में सेक्टर-86 के पास बिजली के हाई टेंशन टावर आ रहे थे। रोड के बीचों-बीच इन टावरों के होने के कारण सेक्टर-86 का पूरा एरिया मास्टर रोड से कट रहा था। हूडा अधिकारियों ने टावर को शिफ्ट करने के लिए कई बार हरियाणा बिजली प्रसारण निगम से इस विषय में बातचीत भी की थी। हूडा अधिकारियों ने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि उनके टावर की वजह से हूडा का लगभग 50 करोड़ रुपये का नुकासन हो सकता है, जिसके चलते बिजली निगम ने टावरों को शिफ्ट कर दिया है। अब हूडा उस हिस्से में जल्द ही रोड बनाने का काम पूरा कर लेगा। हूडा ईएक्सईएन राजीव शर्मा ने बताया कि मास्टर रोड के रास्ते में आ रही बिजली टावर शिफ्ट हो गए हैं। अब जल्द ही उस हिससे में रोड बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जल्द शुरू होगा मास्टर रोड के यूपी हिस्से का काम
Aug 1, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज,फरीदाबाद
यूपी की जमीन पर बनने वाले मास्टर रोड के हिस्से पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है। हूडा अधिकारियों के अनुसार यूपी के हिस्से में जिस जमीन पर रोड बनना है, वहां पर पेड़ों को काटने की मंजूरी की फाइल लखनऊ भेजी जा चुकी है। अब जल्द ही वहां से मंजूरी मिलने के बाद रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यूपी की जमीन पर लगभग 2700 मीटर लंबा मास्टर रोड बनाया जाना है।
गौरतलब है कि नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे मास्टर रोड के कुछ हिस्से में काफी सारे अवैध निर्माण आने के कारण मास्टर रोड का कुछ हिस्सा यूपी की जमीन पर बनाया जाना है। गांव बड़ौली के पास लगभग 500 मीटर और खेड़ी पुल के पास लगभग 2200 मीटर हिस्सा ऐसा है, जहां पर मास्टर रोड के रास्ते में काफी निर्माण आ रहे हैं। इन निर्मणों के पास में यूपी सिंचाई विभाग की काफी जमीन पड़ी हुई है। इसलिए हूडा ने मास्टर रोड के इस हिस्से को यूपी की जमीन पर बनाने का फैसला लिया है। यूपी की जमीन पर इस रोड को बनाकर मास्टर रोड के मुख्य अलाइमेंट से जोड़ दिया जाएगा। पिछले दिनों सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान इस रोड के लिए लगभग 31 करोड़ 50 लाख रुपये के एस्टिमेट को मंजूरी दी जा चुकी है। जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से रोड बनाने के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है। क्योंकि यह क्षेत्र वन आरक्षित क्षेत्र है, इसलिए रोड बनाने के लिए यूपी वन विभाग से मंजूरी ली जानी जरूरी है। इसके लिए मंजूरी की फाइल लखनऊ भेजी जा चुकी है। हालांकि इस जगह में पेड़ों की संख्या काफी कम है, लेकिन मंजूरी मिलने के बाद ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा।
वर्जन
यूपी के अधिकारियों से इस विषय में लगातार बातचीत की जा रही है। उनकी ओर से जल्द ही मंजूरी मिलने की बात कही जा रही है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस हिस्से में रोड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। - राजीव शर्मा, हूडा ईएक्सईएन
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
हरियाणा विकास प्राधिकरण (हूडा) शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 में मास्टर रोड का कब्जा लेने पहुंचा। मौके पर पहुंचे दस्ते का आईएनएलडी नेता वीरपाल गुर्जर व जिला पार्षद बाला चंदीला के साथ अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया और अपनी नाराजगी जताई। कब्जा लेने में रुकावट डालने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विरोध करने वाले ग्रामीणों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस उन्हें थाना सेंट्रल ले गई। हालांकि बाद में उन्हें यहां से रिहा कर दिया गया।
मास्टर रोड पर हो रहे कब्जे को पुलिस की मौजूदगी में हटा दिया गया है। जो लोग इसका विरोध कर रहे थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। रोड के स्थान पर बने निर्माणों को ढहाकर कब्जा ले लिया गया है। इस कब्जे के चलते रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ था। जमीन का पैसा लेने के लिए किसानों को कई बार कार्यालय बुलाया गया। जब रिमांइडर देने के बाद भी किसान नहीं आए, उसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओ मनोज सैनी व थाना सेंट्रल एसएचओ मुकेश कुमार भी मौजूद थे। - सत्यपाल, एस्टेट ऑफिसर, हूडा
दिसंबर तक जलने लगेंगे मास्टर रोड पर सभी स्ट्रीट लाइटें
Aug 8, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड की सेंटर वर्ज में हूडा ने स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम तेजी से शुरू किया हुआ है। अभी तक हूडा यहां पर लगभग 32 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा कर चुका है। इनमें से लगभग 27 किलोमीटर एरिया में लगी हुई स्ट्रीट लाइटों जलाना भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस साल के अंत तक 39 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
शुरुआत में हूडा ने 29 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू किया था। लेकिन बाद में अतिरिक्त जमीन पर कब्जा मिलने के बाद हूडा ने 39 किलोमीटर एरिया में लाइटें लगाने का काम शुरू किया हुआ है। 39 किलोमीटर एरिया में हूडा स्ट्रीट लाइटों के 1073 खंभे लगा रहा है। हर खंभे पर 250 वॉट की दो सोडियम लाइटें लगाई जा रही हैं, यानी कुल 2146 लाइटें लाई जा रही हैं। अभी तक हूडा लगभग 32 किलोमीटर एरिया में 1000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा कर चुका है। 27 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइटों को जलाना भी शुरू कर दिया गया है। 39 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए हूडा ने दिसंबर महीने की डेडलाइन तय की हुई है। हूडा एसडीओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में जिन जगहों पर मास्टर रोड बन चुका है, वहां पर हम लोग स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम कर रहे हैं। कब्जा मिली हुई जमीन पर हम लोग दिसंबर महीनें तक स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा कर लेंगे।
97 फीसदी पूरा हुआ बिजली सप्लाई का काम
Aug 28, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
हूडा ने ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली की सप्लाई के लिए बछाई जाने वाली मेन लाइन का 97 फीसदी काम पूरा कर लिया है। यहां पर हूडा ने बिजली की तारें बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब केवल 4 ट्रांसफॉर्मर रखने का काम किया जा जाना है, जो अगले महीने के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा।
नहर पार डिवेलप हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली सप्लाई और स्ट्रीट लाइट लगाने पर लगभग 20 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां पर हूडा ने बिजली 22.57 किलोमीटर लंबी बिजली तारें बिछाने, खंभे लगाने और 16 ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए नवंबर 2012 में काम शुरू किया था। हूडा ने सभी खंभे खड़े करने करने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही 22.57 किलोमीटर एरिया में बिजली की तारें बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। साथ ही 12 ट्रांसफॉर्मर भी हूडा ने लगा दिए हैं। अब केवल 4 ट्रांसफर्मर लगाने का काम बाकी है। हूडा अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए सितंबर तक की डेडलाइन तय की हुई है। अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाने की साइटों पर कुछ बाधाएं आ रही हैं, इन बाधाओं के दूर होने के बाद यहां पर जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हूडा एसडीओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली की सप्लाई की व्यवस्था करने का 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
मास्टर रोड निर्माण में कब्जे की रुकावट
जागरण संवाद केंद्र, फरीदाबाद:
ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड के निर्माण में कई प्रमुख बाधाएं हैं। हुडा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) को इसके लिए अभी कई जगह कब्जा लेना है। इसकी वजह से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है।
---------
हुडा नहरपार सेक्टर-75 से 89 तक 15 नए सेक्टर विकसित कर रहा है, जबकि कालोनाइजर भी आवासीय कालोनियां तैयार कर रहे हैं। इससे यहां भविष्य में लाखों की आबादी रहेगी। हुडा इन लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यहां कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिनमें मास्टर रोड भी प्रमुख रूप से शामिल है। इससे सेक्टरों में अच्छी कनेक्टिविटी होगी। हुडा ने इसके लिए 19 गांवों की लगभग 1029 एकड़ भूमि अधिगृहीत की थी। हुडा द्वारा प्रथम चरण में साढ़े 38 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है, जबकि 6 किलोमीटर सड़़क बाद में बनाई जाएगी। इस परियोजना पर करीब 391 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन कई महीने से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से आवागमन सुगम नहीं हो रहा है। अब हुडा ने फिर से गांव वजीरपुर व पलवली के पास निर्माण कार्य शुरू करा दिया है, लेकिन अभी इस रोड के निर्माण कार्य में कई बाधाएं हैं। हुडा को ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84-89 के डिवाइडिंग रोड के पास कब्जा लेना है। ऐसे ही सेक्टर-79-80 के पास भी कब्जा लेना है। इनके अलावा गांव खेड़ी कलां के पास की जमीन का अदालत में मामला विचाराधीन है।
-----------
मास्टर रोड के निर्माण कार्य की बाधाओं से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। सेक्टर-79-80 और सेक्टर-84-89 के पास कब्जा लेने के लिए संपदा अधिकारी को पत्र लिखा है। जल्द ही कब्जा लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मास्टर रोड के प्रथम चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हुडा को 38.50 किलोमीटर रोड बनाना है, जबकि 36 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
-राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता, हुडा।
मार्च में पूरा होगा मास्टर रोड का काम
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
सर्दी के चलते हूडा ने फिलहाल मास्टर रोड का बचा हुआ काम रोक दिया है। हूडा अधिकारियों का कहना है कि मास्टर रोड पर हल्का-फुल्का काम ही बचा है। इस काम को मार्च महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल सर्दी होने के कारण काम को रोका गया है।
ग्रेटर फरीदाबाद में हूडा 44.925 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण कर रहा है। शुरुआत में हूडा ने 29 किलोमीटर एरिया में काम शुरू किया था, बाद में जमीन पर कब्जा मिलने के कारण काम करने का एरिया बढ़ कर 38.495 किलोमीटर हो गया। इस हिस्से में काम पूरा करने के लिए हूडा ने दिसंबर 2014 की डेडलाइन तय की हुई थी। लेकिन अब इसकी डेडलाइन को बढ़ा कर मार्च 2015 कर दिया है। हूडा अधिकारियों के अनुसार 38.495 किलोमीटर हिस्से में मास्टर रोड का काम लगभग पूरा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही सर्दी और बारिश के कारण फिलहाल फिनिशिंग का काम रोक दिया गया है। दरअसल सर्दियों में तारकोल का काम पूरी फिनिसिंग के साथ नहीं हो पाता। इस लिए मास्टर रोड का काम पूरा करने के लिए मार्च 2015 की डेडलाइन तय की गई है। हूडा ईएक्सईएन राजीव शर्मा ने बताया कि सर्दी के कारण फिलहाल हमने मास्टर रोड का काम रोका हुआ है। सर्दी कम होते ही बचे हुए काम को पूरा कर लिया जाएगा। बाकी बची हुई 6.43 किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा मिलने के बाद रोड का काम शुरू हो पाएगा।
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद में ओमेक्ट हाइट्स सेक्टर 86 के समीप मास्टर रोड के बीच में बने गहरे गड्ढे में बुधवार रात एक कार जा गिरी। गड्ढे में गिरने के दौरान कार पलट गई। कार में सवार 2-3 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। कार सवार कौन लोग थे और कहां के रहने वाले थे इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की शिकायत मिलने से इनकार कर रही है। ओमेक्स हाइट्स व आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गड्ढे को बंद कराने या फिर सुरक्षा इंतजाम करने के लिए हूडा अधिकारियों को कई बार कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 में मास्टर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। ओमेक्स हाइट्स के समीप रोड के बीच में कुछ जमीन पर बने भवन आने के कारण रोड को उसके दोनों साइडों से निकाला गया है। रोड के काफी ऊंचा होने के कारण यहां बना भवन रोड से नीचे है और गहरा गड्ढा हो गया है। रोड पर चलने के दौरान गड्ढा लोगों को दिखाई नहीं देता है। लोगों का आरोप है कि यहां गड्ढा है, इसकी जानकारी देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। अक्सर लोग अपने वाहनों सहित गड्ढे में चले जाते है। बुधवार रात को अचानक एक कार इस गड्ढे में जाने पर पलट गई। कार में सवार लोग घायल हो गए। आरडब्ल्यूए ओमेक्स हाइट्स की प्रधान निधि जैन ने बताया कि ऐसा हादसा कई बार हो चुका है। गड्ढे को बंद कराने या फिर इसके चारों ओर बेरिकेटिंग कराने की मांग को लेकर हूडा अधिकारियों से पदाधिकारी मिल चुके हैं। हूडा डिपार्टमेंट के ईएक्सईएन राजीव शर्मा का कहना है कि रोड के बीच में जमीन का एक टुकड़ा एक्वॉयर नहीं हो सका है, जिसकी वजह से वहां कुछ नहीं हो पाता है। कुछ समय पहले हादसों को रोकने के लिए यहां सीमेंट के कट्टों में मिट्टी भरवाकर रखवाया गया था। खेड़ी चौकी इंचार्ज सत्यनारायण का कहना है कि कार गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
Users browsing this forum: No registered users and 6 guests