This is good news for all of us.
Vijay singh
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 702307.cmsसोमवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से अधिग्रहण के मसले पर चर्चा की
एनबीटी न्यूज ॥ सेक्टर 12
नहर पार के सेक्टर 75 और 80 के जिन गांवों के किसानों की जमीनें अधिग्रहण की गई हैं, उनकी मांगों पर सोमवार को प्रशासन ने गंभीरता से विचार किया। इस संबंध में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी प्रवीण कुमार से उनके निवास स्थान पर मिला। प्रतिनिधिमंडल में मिर्जापुर, बड़ौली, प्रह्लादपुर, फज्जूपुर और सीही गांव के किसान शामिल थे। इससे पहले किसानों ने बड़ौली गांव में पंचायत का आयोजन किया। जिसमें सभी गांवों के किसानों ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता शिवदत्त वशिष्ठ ने की। पंचायत के बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलने उनके आवास पर पहुंचा।
डीसी प्रवीण कुमार ने बताया की फरीदाबाद में आईएमटी से प्रभावित किसानों और नहर पार के रिहायशी क्षेत्र के विकास से प्रभावित होने वाले किसानों की समस्याएं व मांगें अलग-अलग हैं। लेकिन प्रशासन इन किसानों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है। किसानों के हित में सरकारी नीतियों के हिसाब से जो भी संभव होगा वे सभी कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने एनसीआर में जनहित के लिए जमीन अधिग्रहण के मामलों में 42 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने का निर्णय लिया हुआ है।
डीसी के साथ हुई बैठक के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई पड़ी। किसानों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है। प्रशासन ने उनकी मांगों का निपटारा आपसी सहमति के माध्यम से कर दिया है। किसानों के बीच हुए समझौते से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली सड़कों आदि के निर्माण में अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं।