Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
vkbans wrote:so confusing...4-5 months before also..daily there was news stating that today land acqusition is completed in this village...that kind of news was across various news paper over the period of 7-8 days covering all villages...
again same drama is started...
gopalvijay wrote:so yesterday again our authorities weakness was exposed. HUDA had planned to go to Neharpar Area with the police force and take back its land from the farmers. And the farmers blocked the traffic on the Bye Pass Road. Our SDM had to come there to ease the traffic. The traffic eased but only after the SDM committed to farmers that they will get the land aquisition rates as per the existing one and their houses coming in the way of the Master Road would not be touched !!! INSTANT JUSTICE ON THE SPOT ! Not even caring a bit for our plight !
Is this the only way our administration listens ?
मास्टर रोड के जल्द बनने के आसार
गुरुवार तक 10 किलोमीटर पर हूडा ने जमाया कब्जा
मास्टर रोड के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर हूडा बुधवार से कब्जा कर रहा है। इसी क्रम में हूडा ने गुरुवार को नहर पार के गांव खेड़ी के आसपास की जमीन पर कब्जा किया। हूडा की कार्यवाही का विरोध नहीं किया जा रहा है। दो दिन में लगभग 10 किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बता दें कि मास्टर रोड के लिए अधिग्रहीत जमीन पर किसानों के विरोध के कारण कब्जा नहीं किया जा रहा था।
नहर पार लगभग 7500 एकड़ जमीन पर डिवेलपमेंट कार्य किया जा रहा है। जिनमें से 2500 एकड़ जमीन पर प्राइवेट बिल्डर निर्माण कर रहा है, बाकी जमीन पर हूडा अपने सेक्टर विकसित कर रहा है। इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए मास्टर रोड के निर्माण की योजना है। यह रोड 1029 एकड़ जमीन पर बनेगी, जो 52 किलोमीटर लंबी होगी। किसानों के विरोध के चलते इस रोड के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन पर हूडा कब्जा नहीं कर पाया था। अब बुधवार से हूडा इन जमीनों पर कब्जा कर रह है, जिससे जमीन से जुड़े प्रोजेक्ट जल्द पूरे होने के आसार हैं।
हूडा सर्वे एसडीओ अजित सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम तक गांव खेड़ी से आगे तक की जमीन पर कब्जा ले लिया गया है। इस प्रक्रिया में किसान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में मास्टर रोड के लिए अधिग्रहीत पूरी जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा।
तीसरे दिन किया ढाई किमी जमीन पर कब्जा
एनबीटी न्यूज ॥ ग्रेटर फरीदाबाद : मास्टर रोड के लिए अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा लेेने की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को हूडा ने छोटी खेड़ी गांव के आगे से लेकर गांव निमका तक ढाई किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा किया। अब तक 12.5 किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मास्टर रोड के लिए जमीन पर कब्जा की प्रक्रिया जल्द पूरे होने के आसार हैं।
हूडा सर्वे एसडीओ अजित सिंह ने बताया कि अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा लेने में किसान कोई बाधा नहीं पहुंचा रहे हैं। हालांकि, सेक्टर 75 और 80 के लोग ही कब्जा न देने की जिद्द पर अभी भी अड़े हुए हैं। अगले कुछ दिनों में मास्टर रोड की सारी जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा।
कब्जा मिलने से इंवेस्टर्स में खुशी
मास्टर रोड पर कब्जा मिलने की प्रक्रिया के शुरू होने पर इन इलाकों में आशियाने के लिए पैसा लगाने वाले इंवेस्टर्स को खासी खुशी हुई है। उन्हें अब उम्मीद है कि यहां पर जल्द से जल्द सीवर , बिजली और पानी की लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण का काम भी शुरू किया जा सकेगा। इसे लेकर ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन सोमवार को हूडा प्रशासक से मीटिंग भी करेगा।
गौरतलब है कि नहरपार सैकड़ों एकड़ में विकास कार्य के तहत कई प्राइवेट बिल्डरों ने अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। इन प्रोजेक्ट में कई लोगों पैसा लगाया हुआ है , लेकिन पिछले दिनों यहां पर विकास कार्य रुका होने के कारण बिल्डर समय पर घर देने में असमर्थ थे। जिसकी खास वजह मास्टर रोड की जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाना भी रहा है। यही वजह रही कि यहां पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव बना रहा , लेकिन पिछले दिनों हूडा ने मास्टर रोड की जमीन के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी है और इन्वेस्टर्स को भी अपना आशियाना जल्द मिलने की उम्मीद जाग गई है।
जल्द पूरा होगा अधिग्रहण का काम
पिछले 4-5 दिनों में हूडा ने 52 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड में से लगभग साढ़े 12 किलोमीटर लंबे जमीन पर मास्टर रोड के लिए अधिग्रहण कर लिया और आने वाले कुछ दिनों में पूरे रोड पर कब्जा ले लिया जाएगा। जिससे यहां मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एक साथ जारी किए जाएं टेंडर
ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के सदस्य धीरज जैन ने बताया कि मास्टर रोड पर कब्जा मिलना शुरू हो गया है , जो हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि हम सोमवार को हूडा प्रशासक से मिलेंगे और उनसे यहीं बात करेंगे कि ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड पर कब्जा मिलने के साथ ही यहां पर सीवर , बिजली , पानी और सड़कों पर काम एक साथ शुरू किया जाए। इसके लिए हम सभी कामों के लिए एक साथ टंेडर जारी करने और एक साथ काम शुरू करने की मांग करेंगे।
सोलह किलोमीटर क्षेत्र का लिया कब्जा
फरीदाबाद, जासंके : नहरपार मास्टर रोड के लिए कब्जा लेने की कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को मास्टर रोड की मुख्य सड़क (पेरीफेरल रोड) के लिए कब्जा लेने की कार्रवाई जारी रही। अब तक इसके लिए कुल 16 किलोमीटर क्षेत्र का कब्जा लिया जा चुका है। इस सड़क के केवल दो किलोमीटर क्षेत्र का कब्जा लिया जाना बाकी है।
हुडा अधिकारियों का दावा है कि अगले दस दिनों में मास्टर रोड के लिए कब्जा ले लिया जाएगा। अहम यह भी है कि किसानों ने अब इस प्रक्रिया में अड़चन डालनी बंद कर दी है और कब्जा लेने की कार्रवाई शांति पूर्वक की जा रही है। मिर्जापुर, नीमका, फरीदपुर, भुपानी, तिकावली, पलवली, रिवाजपुर, बादशाहपुर, मवई आदि गांवों में पड़ रही मास्टर रोड की भूमि से कब्जा लिया जा चुका है। कुल मिलाकर मास्टर रोड के लिए करीब 52 किलोमीटर क्षेत्र का कब्जा लिया जाना है। सर्वे शाखा के उपमंडल अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि मास्टर रोड के लिए कब्जा लेने की कार्रवाई यदि इसी गति से चलती रही तो अगले दस दिनों में पूरे मास्टर रोड का कब्जा ले लिया जाएगा।
ग्रेटर फरीदाबाद में विकास का स्तर तेज करने के लिए हूडा का प्रयास जारी है। इसी क्रम में सोमवार को लगभग साढ़े 3 किलोमीटर लंबी जमीन पर कब्जा किया गया। इसके बाद हूडा ने अब तक लगभग 16 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड पर कब्जा ले लिया है। हूडा अधिकारियों का दावा है कि 10 से 15 दिनों में मास्टर रोड के लिए एक्वायर सारी जमीन पर कब्जा हो जाएगा। फिर इसके टेंडर जारी कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में डिवलेप होने वाले सेक्टरों को जोड़ने के लिए हूडा 52 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण करेगा। इसके लिए 1029 एकड़ जमीन एक्वायर की गई है। हूडा सर्वे एसडीओ अजित सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव नीमका से आने वाली जमीन पर कब्जा लेने की प्रकिया शुरू की गई।
मास्टर रोड के मुख्य मार्ग की जमीन पर कब्जा पूरा
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टरों को जोड़ने के लिए बनने वाली मास्टर रोड के लिए अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा करने की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार तक हूडा ने 21 किमी लंबी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा प्रस्तावित लिंक रोड की जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
हूडा सर्वे एसडीओ अजित सिंह ने बताया कि मास्टर रोड प्रोजेक्ट में मुख्य मार्ग की लंबाई 18 किलोमीटर होगी। इस मार्ग के लिए अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही मास्टर रोड से लगकर बनने वाली लिंक रोड की जमीन पर भी कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत लगभग 3 किलोमीटर जमीन पर कब्जा ले लिया गया है। कब्जा लेने के साथ - साथ उन जमीनों को रोड की शेप भी दी जा रही है। साथ ही कब्जा ली हुई जमीन का दोबारा सर्वे भी कराया जा रहा है। जिससे पता चल सकेगा कि जमीन योजना के अनुसार कब्जा की गई या नहीं। उन्होंने बताया कि अगले 10 से 15 दिन में प्रस्तावित मास्टर रोड से संबंधित पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा।
Users browsing this forum: No registered users and 2 guests