Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
मास्टर रोड में मकान बचाने के लिए डीसी को ज्ञापन
May 04, 06:27 pm
मास्टर रोड के भूमि अधिग्रहण में आ रहे निर्माणों को बचाने की मांग लेकर मकान एवं भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति के सदस्य वीरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त डा.प्रवीण कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि उनकी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री से बात की जा रही है और एक सप्ताह के अंतर्गत किसानों की मांगों का समाधान कर दिया जाएगा।
पिछले कई दिनों से बढ़ौली पुल के पास समिति के सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों की मांग है कि मास्टर रोड के भूमि अधिग्रहण में जो निर्माण आ रहे हैं उन्हें छोड़ दिया जाए। इसके अलावा सेक्टर 75 व 80 सेक्टरों के लिए दी जा रही मुआवजा राशि बढ़ाकर सर्कल रेट के बराबर की जाए। जिला उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और प्रशासन उनकी पूरी सहायता करेगा। इस मौके पर लखमी पंडित, अदल, जीवन लाल, सत्ते, श्यामसिंह, सेलक राम, हरि सिंह गहलौत, धर्मबीर, अमित पांचाल, किशन ठाकुर, जयचंद, दीपक, सुभाष भाटी, विक्की चौधरी व अन्य किसान मौजूद थे।
धड़ल्ले से हो रहे हैं अतिक्रमण
May 06, 12:14 am
मास्टर रोड का कब्जा लेने के चक्कर में अधिकारियों ने हुडा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों व निर्माणों को दरकिनार कर दिया है। इस महीने हुडा की सर्वे शाखा ने तोड़फोड़ की कोई योजना भी नहीं बनाई है। ऐसे में हुडा की जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जे व निर्माण हो रहे हैं।
ज्ञात है कि ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड के लिए कब्जा लेने की कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ रखी है। उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुसार हुडा विभाग को इस महीने के अंदर पूरी तरह मास्टर रोड का कब्जा लेना है। इसलिए सर्वे शाखा के लगभग सभी कर्मी कब्जा लेने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। फरीदाबाद और पलवल जिले में हुडा की करीब 66 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जे हैं। इन कब्जों को हटाना हुडा विभाग की जिम्मेदारी है। लेकिन, अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण अवैध निर्माणों व कब्जों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले महीने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल न मिलने के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई लटकती गई तो इस महीने मास्टर रोड कब्जा लेने के चक्कर में यह कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हुडा के उपमंडल अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं हो रही। अधिकारी पूरे प्रयास में हैं कि मास्टर रोड का कब्जा जल्द से जल्द ले लिया जाए ताकि तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जा सके।
vksinghbhu wrote:In jan 2011 I have read news that 18 KM land has been acquired for master road. Now days i am reading same news again that 18 KM land has been acquired for master road. God know what is truth?
vijay singh
rajesh3107 wrote:Dear Friend
If Govt. is giving more compensation to farmers I think there should not be any problem for us. Ya for houses it may effect.
26 किलोमीटर भूमि का लिया कब्जा
May 10, 08:03 pm
नहरपार मास्टर रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मास्टर रोड के निर्माण के लिए करीब 26 किलोमीटर जमीन का कब्जा ले लिया है। मंगलवार को विभाग ने करीब डेढ़ किलोमीटर भूमि का कब्जा लिया।
सर्वे शाखा के उपमंडल अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिस जमीन से कब्जा लेना था वहां कई बाउंड्री वाल व छोटे मोटे निर्माण थे, इसलिए यहां अधिक समय लग गया और ज्यादा जमीन का कब्जा नहीं लिया जा सका। किसान भी विभाग का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। यदि कार्य इसी गति से चलता रहा तो जल्द ही मास्टर रोड का कब्जा ले लिया जाएगा।
Users browsing this forum: No registered users and 4 guests