Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
s1joshi wrote:New age Ramanayan !!!!
Highly creative scriptwriters :-)
gopalvijay wrote:Dear Vinita Ji,
You have rightly termed HUDA as Raavan or Kumbhakaran. But unfortunately there are so many Raavans and Kumbhkarans in this age and these are more powerful than their ancestors. Also there is no scope for Ram in this Kalyug. In olden days when Raavan Kidnapped Sita, Ram went to his place and killed him and got back Sita. He did not went crying to lower court, the upper court or the Supreme Court. He did not file a RTI, he did not went to DC, the DTP or the Law Abiding agencies. Because there was no law abiding agencies at that time and still people used to get the justuce.
In these days when the Raavans( HUDA, Builders, the administration ) kidnapped our Sita ( our hard earned money invested in Neharpar to get the desired Flats and the committed development ) we are unable to get back our Sita. For that we have to form associations, meet with the DTP, the DC,the Administrators, the MP, the MLAs, the CM. ...... but still our SITA is not released. In these days we are literrally begging Raavan to get back our SITA !
मुआवजा बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं हुए किसान, आंदोलन की चेतावनी
May 12, 09:36 pm
बेशक कांग्रेसी नेता राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति को देश की श्रेष्ठ नीति बताकर दूसरे प्रदेशों में वाहवाही लूट रहे हों मगर जिला के किसान भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाए जाने पर भी संतुष्ट नहीं हैं। किसानों का रुख देख जिला में गैर कांग्रेसी दलों के नेता भी सक्रिय हो गए हैं।
जिला के नजदीक लगते उत्तर प्रदेश के गांव भट्टा पारसौल में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर यहां किसानों की नाराजगी जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। यही कारण है कि जिला उपायुक्त डॉ.प्रवीण कुमार ने जहां पहले 3 मई को किसानों को बुलाकर आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार किसानों को उचित मुआवजा देगी। इसके बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर जिला उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से नाराज किसानों को बुलाकर बताया कि उन्हें अदालत में एकमुश्त 45 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा तथा रिहायशी सेक्टर के लिए अधिगृहित जमीन पर प्लॉट भी दिया जाएगा।
मालूम हो कि फरीदाबाद जिला में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन बनाने के लिए सरकार ने महज 16 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पांच गांवों की भूमि अधिगृहित की थी। इन पांच गांवों के किसान तभी से आंदोलनरत हैं। इसी तरह नहर पार क्षेत्र में रिहायशी जोन बनने के बाद सेक्टर-75 व 80 के लिए करीब 400 एकड़ भूमि निजी बिल्डरों ने हाउसिंग योजनाओं के लिए किसानों से खरीदी थी मगर यहां बची हुई करीब 60 एकड़ जमीन सड़कों के लिए सरकार ने सिर्फ 16 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अधिगृहित कर ली, जबकि बाजार में इस जमीन का भाव करीब डेढ़ करोड़ रुपये एकड़ है। इतना ही नहीं इस अधिग्रहण के तुरंत बाद सरकार ने सेक्टर-76,77,78 के लिए गांव भतौला, फरीदपुर और छोटी खेड़ी आदि की जमीन 42 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अधिगृहित की। जिन किसानों की जमीन 42 लाख रुपये एकड़ के हिसाब से अधिगृहीत हुई है उन्हें अदालत में ब्याज समेत करीब 70 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा, जबकि 16 लाख रुपये एकड़ के हिसाब से अधिगृहीत जमीन के किसान को महज 24 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा।
मुआवजा राशि एक समान करने के लिए किसानों ने मार्च माह के मध्य तक जिला में जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में 12 मार्च को जिला उपायुक्त और विधायक रघुबीर तेवतिया ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिन किसानों की जमीन का मुआवजा 16 लाख रुपये दिया गया है, सरकार उसमें बढ़ोतरी करेगी। इस बाबत एक लिखित समझौता भी हुआ।
इस समझौते के तहत जिला उपायुक्त डॉ.प्रवीण कुमार ने बृहस्पतिवार को प्रभावित दोनों क्षेत्रों के किसानों को बताया कि उन्हें एकमुश्त 45 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने के लिए सरकार तैयार हो गई है और यह मुआवजा अदालत में एग्रीमेंट के बाद दिया जाएगा।
नहरपार किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ का कहना है कि उपायुक्त का यह कथन किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की भूमि 42 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अधिगृहित हुई है उन्हें तो ब्याज के बाद 70 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा तो नहर पार और आइएमटी वाले किसान एकमुश्त 45 लाख रुपये प्रति एकड़ पर कैसे संतुष्ट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान फिर से आंदोलन करेंगे।
भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मूलचंद शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के साथ समझौते के बाद मुकर रही है। किसान आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय और राज्यस्तरीय नेता ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति को उचित बताकर देश को गुमराह कर रहे हैं।
मास्टर रोड पर जारी है कब्जे की प्रकिया
15 May 2011, 0400 hrs IST
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप होने वाले हाउसिंग प्रोजेक्टों और हूडा के सेक्टरों को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली मास्टर रोड के लिए जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी है। हूडा ने अभी तक 29 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड पर कब्जा ले लिया गया है।
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों की आपस में कनेक्टीविटी करने के लिए नहर पास के 19 गांवों की 1029 एकड़ जमीन पर 52 किलोमीटर लंबे मास्टर रोड का निर्माण हूडा को करना है। शनिवार तक हूडा ने मास्टर रोड के लिए 29 किलोमीटर लंबी जमीन को ट्रैक्टर से जोत कर वहां कब्जा ले लिया है। हूडा एसडीओ सर्वे अजित सिंह का कहना है कि सेक्टर 75 और 80 के किसानों के अलावा कहीं भी किसान कब्जे का विरोध नहीं कर रहे और हम आसानी से कब्जा लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मास्टर रोड के लिए टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मास्टर रोड के लिए 35 किमी भूमि का लिया कब्जा
May 20, 06:46 pm
नहरपार मास्टर रोड की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हुडा ने मास्टर रोड के निर्माण के लिए करीब 35 किमी भूमि का कब्जा ले लिया है। अधिकारियों का दावा है कि अगले सप्ताह में कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हुडा को मास्टर रोड के लिए कुल 52 किमी लंबे रास्ते के लिए भूमि पर कब्जा लेना है। इसमें से करीब चार किमी के रास्ते की संरेखण में बदलाव किया जाना है और सात किलोमीटर तक की विवादित भूमि सेक्टर 75 व 80 के अंतर्गत आ रही है। इसलिए इस भाग का कब्जा उच्चाधिकारियों की मंजूरी के बाद लिया जाएगा। हुडा के उपमंडल अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि लगभग 35 किमी तक भूमि का कब्जा शांतिपूर्वक ढंग से ले लिया गया है। इस 12 किलोमीटर क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगह पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जल्द शुरू होगा मास्टर रोड का निर्माण
24 May 2011, 0400 hrs IST
एनबीटी न्यूज।। ग्रेटर फरीदाबाद : नहर पार डिवलेप होने वाले सेक्टरों और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को जोड़ने के लिए मास्टर रोड का निर्माण किया जा रहा है। मास्टर रोड की जमीन पर हूडा ने कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी की हुई है। वहीं अब हूडा ने मास्टर रोड के लिए सर्वे कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए हूडा ने एक कंपनी को नियुक्त किया है।
ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग 7500 एकड़ जमीन पर डिवेलपमेंट कार्य हो रहा है। इस जमीन पर हूडा अपने नए सेक्टर डिवेलप कर रहा है और वहीं पर कुछ प्राईवेट बिल्डर भी अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट डिवेलप कर रहे हैं। इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए यहां पर हूडा की तरफ से मास्टर रोड का निर्माण किया जा रहा है। हूडा एक्सईएन ए. के. माकन ने बताया कि मास्टर रोड के लिए जल्द ही सर्वे शुरू कराया जाएगा। इसके लिए एक निजी कंपनी को नियुक्त किया गया है। कंपनी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रिर्पोट आने के बाद रोड के लिए ट्रेंडर जारी किए जाएंगे और जल्द से जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Users browsing this forum: No registered users and 3 guests