Hi all,
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 65142.htmlकिसानों को दो सप्ताह में मिलेगी बढ़े हुए मुआवजे की चिट्ठीMay 23, 09:05 pmबताएं
Twitter Delicious Facebook फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता : इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (आईएमटी) के लिए जिन पांच गांवों के किसानों की जमीन अधिगृहीत की गई है,उन्हें अब दो सप्ताह में बढ़े हुए मुआवजे की चिट्ठी मिल जाएगी। किसानों को यह आश्वासन जिला उपायुक्त डा.प्रवीण कुमार ने दिया।
गांव चंदावली, सोतई, मुजेड़ी, नवादा और मच्छगर के किसानों की 1800 एकड़ भूमि सरकार ने पहले 16 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अधिगृहीत की थी, मगर अब इन गांवों के किसानों को एकमुश्त 45 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा। इस बाबत जिला प्रशासन और आंदोलनरत किसानों के बीच समझौता हो चुका है। किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिले। किसानों के अनुसार हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं संसाधन निगम के अधिकारी दो सप्ताह के अंदर उन्हें बढ़े हुए मुआवजे की चिट्ठी सौंपेंगे। किसान नेता ओमपाल टोंगर ने बताया कि सरकार के इस निर्णय की चिट्ठी आने के बाद किसान अपने स्तर पर कानूनविदों की राय लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, किसान सरकार के निर्णय से संतुष्ट हैं।
Regards,
Yash