http://epaper.bhaskar.com/cph/Details.a ... d=78040580नहरपार निवेशकों की शिकायतें एक हजार, कार्रवाई कुछ भी नहीं
भास्कर न्यूज & फरीदाबाद
वर्षों से आशियाने की बाट जोह रहे नहरपार निवेशकों ने प्रशासन को बिल्डरों के खिलाफ एक हजार से अधिक शिकायत दी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि यहां फ्लैटधारकों ने अधिकारियों को बिल्डर्स के खिलाफ पुख्ता सबूत दिए हैं। बावजूद इसके अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। एक साल से निवेशक लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक इनको केवल आश्वासन मिला है। अधिकारियों के पास बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत देने का सिलसिला जारी है। इस समस्या को लेकर कई बार निवेशक हंगामा, प्रदर्शन व नारेबाजी कर चुके हैं। पर, इसका कोई असर नहीं हुआ।
इनके खिलाफ है लड़ाई : नहरपार सेक्टर डेवलप कर रहे बिल्डर्स ने लोगों से फ्लैट के बदले दाम लेने के बाद अपने वादे को भूल गए। यहां बड़े गु्रप सक्रिय हैं। इनमें एसआरएस, आरपीएस, बीपीटीपी, त्रिवेणी, पीयूष, ओमेक्स, शिव साईं गु्रप, एरा सहित अन्य शामिल हैं। आशियाना के चक्कर में रुपए फंसाने में जिले के लोग काफी कम है, जबकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुडग़ांव के लोग अधिक है। यहां पांच साल से लोग इनके पास फ्लैट बुक करा रहे हैं। निवेशकों का आरोप है कि बिल्डर प्लाट बेचते समय जो वायदे करते हैं, उन्हें बाद में निभाते नहीं हैं। बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी के केस दर्ज होने का सिलसिला जारी है।