Huda's plan - Not more then a joke. Not sure if they ever feel ashamed of what they talk Vs what they deliver.
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 349431.cmsग्रेटर फरीदाबाद।। नहर पार डिवेलप हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद को हकीकत में ग्रेट बनाने के लिए वहां अच्छी सड़कों, सीवर, पानी की सुविधा के साथ-साथ बेहतर बिजली व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इलाके को नो पावर कट जोन बनाने के लिए वहां 66 केवी के दो पावर सबस्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद में जमीन की मांग की है। डीटीपी का कहना है कि हमने पहले ही सबस्टेशनों के लिए जमीन रिजर्व की हुई है। जैसे ही वहां डिवेलपमेंट वर्क शुरू होगा, हरियाणा बिजली वितरण निगम को जमीन सौंप दी जाएगी।
फ्यूचर प्लानिंग
शहर में बढ़ती आबादी के साथ ही बिजली-पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है। डिमांड और सप्लाई में अंतर होने का बड़ा कारण है उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होना और सीमित संसाधन। भविष्य में आबादी और बढ़ जाएगी जिसके चलते मूलभूत सुविधाओं की दिक्कत और बढ़ जाएगी। इसलिए भविष्य में होने वाले डिवेलपमेंट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अभी से योजनाएं बनानी शुरू कर दी है। भविष्य में नहर पार डिवेलप होने वाले ग्रेटर फरीदाबाद में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हुई हैं, जिनमें से कुछ पर अमल भी शुरू कर दिया गया है।
नो पावर कट जोन
ग्रेटर फरीदाबाद में जहां पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए रैनीवेल बनाए गए हैं वहीं पार्किंग प्रॉब्लम को दूर करने के लिए हर 100 एकड़ पर मल्टीलेवल पर्किंग डिवेलप करने के लिए जमीन रिजर्व रखी गई है। अवैध निर्माण होने से बचाने के लिए आशियाना फ्लैट्स बनाने की लिए जगह रिजर्व रखी गई है। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद को नो पावर कट जोन बनाने के लिए भी पूरी तैयारियां की गई हैं। एचबीवीएन ( हरियाणा बिजली वितरण निगम ) यहां डिवेलप होने वाले सेक्टरों में बिजली की दिक्कत को दूर करने के लिए यहां दो नए सब सस्टेशन तैयार करने की योजना बना रहा है। इसके लिए बिजली वितरण निगम ने डीटीपी से जमीन भी मांगी है। दो नए सब सस्टेशन यहां डिवेलप होने के बाद यहां पर बिजली समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।
66 केवी के दो सब स्टेशन
सूत्रों के मुताबिक , बिजली विभाग ने ग्रेटर फरीदाबाद में 66 केवी के दो नए सबस्टेशन बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले सेक्टर 75, 76 और 81, 82 के आसपास हूडा से जमीन भी मांगी गई है। इन सब स्टेशनों को तैयार करने के लिए बिजली विभाग 20 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। भविष्य में ग्रेटर फरीदाबाद में बसने वाले हजारों लोगों को इस योजना के पूरे होने के बाद फायदा मिलेगा। ग्रेटर फरीदबाद में हूडा अपने 15 सेक्टर डिवेलप करने जा रहा है। प्राइवेट बिल्डरों के भी हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं। इन सबस्टेशनों के बन जाने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद मेंं बिजली की कोई किल्लत नहीं होगी।
सबस्टेशन हैं प्लान में
डीटीपी संजीव मान का कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली के सब स्टेशन बनाना हमारे प्लान में शामिल है। बिजली विभाग ने हमसे यहां जमीन मांगी है। जैसे ही ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट शुरू होगा , वैसे ही बिजली विभाग को सबस्टेशन डिवेलप करने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।
Thanks
Harvinder