Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
साढ़े तीन सौ करोड़ तक पहुंचा मास्टर रोड का बजट
Jul 31, 06:33 pm
नहरपार मास्टर रोड भूमि अधिग्रहण विवाद के कारण हुडा को बड़ी चपत लगने वाली है। मास्टर रोड की अनुमानित राशि में करीब 75 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी होने वाली है। पिछले साल यह राशि केवल 275 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 350 करोड़ रुपये है।
किसानों के भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे विरोध के कारण तब एस्टीमेट को रोक दिया गया था। यदि यह विवाद तभी सुलझ जाता तो आज हुडा विभाग को करीब 75 करोड़ रुपये की अधिक राशि खर्च नहीं करनी पड़ती।
275 करोड़ का बजट हुआ था तैयार
ग्रेटर फरीदाबाद की 52 किलोमीटर लंबी मास्टर रोड के लिए हुडा अधिकारियों ने पिछले साल 275 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया था। इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण व 25 करोड़ रुपये पांच साल तक सड़कों के रखरखाव पर खर्च किए जाने थे। इसके अलावा एस्टीमेट में सड़कों पर स्टार्म वाटर ड्रेनेज के लिए जोड़ी गई 40 करोड़ की राशि को भी शामिल किया गया था। लेकिन उस समय मुआवजे को लेकर चल रहे विरोध के कारण तत्कालीन हुडा प्रशासक डी.सुरेश ने इस बजट को रोक दिया। उनका मानना था कि कब्जा मिलने के बाद ही इसका बजट तैयार हो और फिर इसे उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाए। अब विभाग ने इस 52 किलोमीटर लंबे रास्ते की एलाइनमेंट में कुछ फेरबदल कर करीब दो किलोमीटर की जमीन घटा दी है और इसमें से करीब 35 किलोमीटर जमीन का कब्जा लिया जा चुका है। कब्जा लेने के बाद विभाग ने इसका सर्वे भी कराया जिसके बाद इसकी लागत करीब 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
...
क्यों बढ़ा बजट
हुडा सूत्रों ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले इस योजना का एस्टीमेट तैयार किया था। तब से लेकर अब तक महंगाई बढ़ गई है। भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भी भारी उछाल आ गया है जिसके कारण इसकी निर्माण राशि बढ़ गई है। इसके अलावा सड़कों की परत को बढ़ाया गया है ताकि वह लंबे समय तक चल सकें। हुडा के अधिकारियों का कहना है कि यह बजट लगभग तैयार हो चुका है। अगले सप्ताह में यह बजट उच्चाधिकारियों के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
...ताकि डिवेलपमेंट की रफ्तार न हो स्लो
24 Sep 2011, 0400 hrs IST
ग्रेटर फरीदाबाद।। नहर पार के इलाके को डिवेलप करने के लिए हूडा प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में जहां एक तरफ सीवर और मास्टर रोड का एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है। वहीं अन्य योजनाओं पर भी हूडा ने काम करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट की रफ्तार स्लो न पड़े और टेंडर जारी करने में अधिक समय बर्बाद न हो , इसके लिए हूडा और जिला प्रशासन ने यहां सभी विकास कार्यों का जिम्मा एक ही कंपनी को सौंपने की योजना बनाई है।
मालूम हो कि ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग 7500 एकड़ जमीन पर डिवेलपमेंट कार्य चल रहा है। यहां हूडा अपने 15 सेक्टर बना रहा है , जबकि कई प्राइवेट बिल्डर भी अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट डिवेलप कर रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों , सीवर , बिजली और पानी की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हूडा की है। सभी सेक्टरों को जोड़ने के लिए 1029 एकड़ जमीन पर 52 किलोमीटर मास्टर रोड बनाया जाना है। इसके साथ ही सीवर लाइन बिछाने का काम भी किया जाना है। हूडा जल्द से जल्द इन प्रोजेक्टों पर काम शुरू करने जा रहा है।
विकास कार्य तेज रफ्तार से हो सके इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट का सारा जिम्मा एक ही कंपनी को दिया जाएगा। डीसी प्रवीण कुमार ने बताया कि अक्सर देखने में आता कि जब एक जगह पर अलग - अलग कंपनी को काम करने की जिम्मेदारी दी जाती है तो किसी न किसी कारण से काम में देरी होती है। इस तरह की समस्या यहां न हो इसके लिए हमने एक ही कंपनी को सारी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।
Users browsing this forum: No registered users and 2 guests