http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 043324.cmsएनबीटी न्यूज।। ग्रेटर फरीदाबाद
नहर पार के किसानों ने एक बार फिर प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो हम प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे और आंदोलन शुरू करते हुए अपनी जमीन पर कब्जा नहीं देंगे।
नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रधान शिवदत्त वशिष्ठ और अन्य किसानों का कहना है कि सेक्टर-75 और 80 के किसान लगभग 5 साल से प्रशासन से मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जबकि इन गांवों के बाद जिन गांवों की जमीन एक्वायर की गई है, वहां के किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा दे दिया गया है। शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि मास्टर रोड के निर्माण के लिए नहर पार जो जमीन एक्वायर की गई है, उसके लिए 70 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके अलावा आईएमटी के किसानों को रविवार को 46 लाख 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे दिया गया है। लेकिन सेक्टर-75 और 80 के लोग अभी भी मुआवजा पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। शिवदत्त वशिष्ठ का कहना है कि अगर सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो उसे अधिग्रहण रद्द कर देना चाहिए। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सेक्टर-75 और 80 के किसानों को एकसमान मुआवजा नहीं दिया गया तो सरकार दोबारा से किसानों से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे।