Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
बड़ी योजनाओं के लिए बढ़ाया बजट
Mar 14, 2012, 09.00AM IST
एनबीटी न्यूज॥ फरीदाबाद
अपने सेक्टरों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस बार हूडा ने बजट बढ़ा दिया है। हूडा ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के वार्षिक बजट को 150 करोड़ रुपये से बढ़ा कर लगभग 192 करोड़ रुपये कर दिया है। डिविजन नंबर 3 के लिए सबसे अधिक 80 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक बजट को मंजूरी मिल जाएगी जिसके बाद सेक्टरों की समस्याओं को दूर करने के साथ विकास कार्य को रफ्तार मिलेगी।
सबसे अधिक है डिविजन 3 का बजट
हूडा ने सबसे अधिक 80 करोड़ का बजट डिविजन नंबर 3 के लिए रखा है। इस डिविजन में बड़खल रेलवे ओवर ब्रिज, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और मास्टर रोड जैसी बड़ी योजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा डिविजन नंबर एक के लिए 34 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, इस डिविजन में मलेरना रेलवे ओवर ब्रिज, आशियाना फ्लैट आदि योजनाएं चल रही हैं। डिविजन नंबर दो के लिए हूडा ने 47 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस डिविजन के अंडर बाईपास रोड और ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर सीवर जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं।
अप्रैल में बजट को मिलेगी मंजूरी
हूडा एसई टी . डी . चोपड़ा ने बताया कि 2012-13 के लिए हूडा का वार्षिक बजट मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। हमने सभी चार डिविजनों के लिए लगभग 192 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी बजट में कुछ फेरबदल कर सकते हैं। चोपड़ा के अनुसार अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही बजट को मंजूरी मिल जाने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल का बजट काफी बेहतर साबित हो गा।
rohit.mattoo.1@gmail.com wrote:hello to all,
I have a point to discuss.HUDA is now and then saying that there is problem land acquistion problem in SECTOR 75-80.
Due to this the develpment area has reduced from 52 km to 31 KM.
Then may i know one thing,HOW COME THE WORK (GROUND LEVELLING) START IN SECTOR-77 as per the article in NAVBARAT TIMES shared in this Thread.
any comments !!!!
हूडा प्रशासक के साथ किसान की मीटिंग आज
Mar 14, 2012, 09.00AM IST
एनबीटी न्यूज॥ फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद को डिवेलप करने के लिए हूडा ने मास्टर रोड का काम शुरू कर दिया है। वहीं, किसानों का विरोध हूडा के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद के बहुत से किसानों ने अभी तक अपनी जमीन पर हूडा को कब्जा नहीं दिया है। मुआवजा बढ़ाने की मांगों को लेकर एक बार फिर बुधवार को ग्रेटर फरीदाबाद के किसान हूडा प्रशासक के साथ मीटिंग करेंगे। नहर पार किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ का कहना है कि नहर पार के सेक्टर-75 और 80 के गांवों के किसानों को हूडा ने 16 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है, जबकि बाकी गांवों को 42 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया है। इसलिए जब तक हमारा मुआवजा बढ़ाया नहीं जाता तब तक हम लोग अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे और किसी भी प्रकार का विकास कार्य वहां शुरू नहीं होने देंगे। बुधवार को होने वाली मीटिंग काफी अहम होगी।
हुडा प्रशासक के न मिलने पर किसानों ने की नारेबाजी
फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र: अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा बढ़ाने को लेकर हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार के साथ होने वाली किसानों की बैठक नहीं हो पाई। इसके चलते गुस्साए किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद किसान संघर्ष सीमित के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट ने बताया कि हुडा प्रशासक अमनीत पी कुमार ने किसानों के साथ बुधवार शाम साढ़े तीन बजे बैठक करने का समय दिया था। इसके चलते किसान समय से हुडा कार्यालय पहुंच गए। बैठक में किसानों को मुआवजे के अलावा, सड़कों के बीच में आए मकान तथा गांव का लाल डोरा बढ़ाने के बारे में भी बातचीत करनी थी, लेकिन किसानों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब हुडा प्रशासक नहीं मिली। किसान, संपदा अधिकारी बीर सिंह कालीरमण से मिले। उन्होंने किसानों को बताया कि हुडा प्रशासक इस बारे में उन्हें कोई दिशा-निर्देश नहीं देकर गई हैं। इसके चलते किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने सभी किसानों को एक समान मुआवजा देने के लिए कहा है।
Users browsing this forum: No registered users and 0 guests