is hudda govt loosing grounds ?
http://www.jagran.com/haryana/faridabad-9060052.htmlखाली पंडाल देख उड़े अधिकारियों के होशMar 26, 07:33 pm
बताएं
फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता :
मेट्रो रेल के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने सेक्टर-15ए स्थित जिमखाना क्लब के प्रांगण में भव्य पंडाल तैयार करवाया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आने से कुछ मिनट पूर्व तक पंडाल पूरी तरह खाली था। सीएम के पहुंचने से पहले हुडा व जिला प्रशासन के आला अधिकारी पंडाल में आए तो खाली पंडाल देख उनके होश उड़ गए। तुरंत ही डीसी डा.राकेश गुप्ता व हुडा प्रशासक डा.अमनीत पी.कुमार ने मौके की नजाकत भांपते हुए डीसी व हुडा कार्यालय के सभी क्लर्क व चपरासियों तक को पंडाल बुलवा लिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक हुडा व डीसी, एसडीएम कार्यालय का कामकाज ठप रहा। कार्यक्रम में फरीदाबाद औद्योगिक संगठनों से भी सिर्फ तीन ही प्रतिनिधि केसी लखानी, डा.एसके गोयल व जेपी मल्होत्रा पहुंचे। इसके अलावा मीडियाकर्मियों और ऐसे राजनीतिक कार्यकर्ता ही पंडाल में थे। नगर निगम पार्षदों सहित भारी-भरकम जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों तक को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री जब मंच पर पहुंचे तो पंडाल लगभग खाली था। डीसी व हुडा प्रशासक समय रहते समझदारी नहीं दिखाते तो जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता था। पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी तो अपने आला अधिकारियों के लिए कुछ आगे की सीटें ही आरक्षित करवाने में जुटे हुए थे।