Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू
Apr 13, 2012, 06.00 AM
चंद्रकांत यादव ॥ फरीदाबाद
सेक्टर -16 ए की साइट पर गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया। कर्मचारियों ने स्टेशन के लिए मार्किंग का काम किया। एक हफ्ते के अंदर ही स्टेशन के पिलरों का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। डीएमआरसी के अनुसार , फरीदाबाद में बनने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों का काम लेंको कंपनी को दिया गया है , जबकि बाकी का काम एलएंडटी कंपनी करेगी। ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन की साइट पर मिट्टी के वजन सहने की क्षमता का भी परीक्षण शुरू हो गया। 150 टन चौकोर पत्थरों की सहायता से मिट्टी पर दबाव डाला जा रहा है।
मिट्टी की टेस्टिंग
मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू होने से पहले डीएमआरसी ने मिट्टी का परीक्षण किया था। अब इसी कड़ी में गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद चौक के पास स्थित सेक्टर -16 ए की साइट पर दबाव डालकर मिट्टी के वजन सहने की क्षमता चेक की जा रही है। यह परीक्षण हर एक स्टेशन पर किया जाएगा। साइट पर पाइलिंग करके उस पर 150 टन के बड़े पत्थरों को क्रेन की सहायता से रखा जा रहा है। पाइलिंग पर कुल एक हजार टन भार रख कर मिट्टी की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन का समय लगता है। इस तरह का परीक्षण 12 जगहों पर किया जाएगा।
स्टेशन के लिए मार्किंग
ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के लिए मार्किंग का काम भी शुरू कर गया दिया। स्टेशन के लिए कितने एरिया की जरूरत पड़ेगी और हाइवे से कितनी दूरी पर बनेगा , इसकी रिपोर्ट तैयार करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसके बाद स्टेशन को बनाने के लिए पाइलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली की तरफ से आते वक्त ओल्ड फरीदाबाद चौक से 100 मीटर आगे हाइवे के लेफ्ट साइड पर स्टेशन को बनाया जाएगा।
मेट्रो निर्माण स्थल पर पहुंचीं मशीनें
Apr 13, 08:18 pm
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : कंक्रीट की खुदाई करने के लिए शुक्रवार को मेट्रो निर्माण स्थल पर पांच मशीनों को मंगाया गया। सभी मशीनें चेन्नई से मंगाई गई हैं। इन मशीनों का कंक्रीट की जमीन पर प्रयोग किया जाएगा। मेट्रो के पिलरों को जिन जगहों पर खड़ा करना है, उस जगह की जमीन को नीचे धकेलने का काम भी इन मशीनों से ही किया जाएगा।
फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत निर्माण का काम कर रही निजी कंपनी एलएंडटी के इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि बड़े पिलरों की खुदाई इन मशीनों के बिना नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि इन मशीनों से समय की बचत होती है। ज्यादा कर्मचारियों की भी जरूरत नहीं पड़ती।
प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि दो दिनों से मेट्रो निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निर्माण संबंधी प्रगति रिपोर्ट रोजाना मंगाई जा रही है। डीएमआरसी निर्माण कंपनियों के अब तक के कार्य से संतुष्ट है।
जिले में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू
Apr 26, 06:23 pm
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत बृहस्पतिवार को मेट्रो स्टेशनों के निर्माण का श्रीगणेश किया गया। सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन के लिए जगह की नपाई की गई। स्टेशन के लिए 400 मीटर जगह का चुनाव किया।
खास बात यह है कि इस स्टेशन को पिलरों के जरिए दूसरे तल पर बनाया जाएगा। नीचे बेसमेंट की जगह छोड़ी जाएगी, जिससे वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद के प्रस्तावित स्टेशन का भी इंजीनियरों ने मुआयना किया और एक रिर्पोट तैयार कर डीएमआरसी प्रोजेक्ट कार्यालय में भेज दी है। डीएमआरसी इंजीनियर केके भारद्वाज ने बाताया कि बदरपुर और वाइएमसीए के बीच बनने वाले नौ मेट्रो स्टेशनों में से कुछ स्टेशन पिलरों के जरिए खड़े किए जाएंगे। सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन को दूसरे तल पर बनाने का निर्णय लिया गया है।
डीएमआरसी प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से परियोजना का एक और भाग शुरू कर दिया गया है। पहले भाग में पिलरों की खुदाई की जा रही है दूसरे भाग में स्टेशनों को बनाने के संबंध में जगह की पैमाइश शुरू कर दी गई है।
बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने की तैयारी तेज
Story Update : Friday, April 27, 2012
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ तक मेट्रो ले जाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नए कदम केतहत वाईएमसीए से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की राह में आड़े आने वाली विद्युत लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम जल्दी ही कार्य शुरू करने वाला है। तारें हटाने से पहले निगम मई माह में सर्वे शुरू करेगा।
बदरपुर से वाईएमसीए तक मेट्रो 13.875 किलोमीटर का सफर तय करेगी। लेकिन एमओयू साइन होने पर मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ तक मेट्रो ले जाने की बात की थी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के निदेशक ने भी इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के आदेश दे दिए थे। अब बिजली निगम बल्लभगढ़ तक जाने वाली मेट्रो का रास्ता साफ करने में जुट गया है। बदरपुर से बल्लभगढ़ तक एलीवेटेड मेट्रो होगी। इसलिए इसके रास्ते में आने वाली विद्युत लाइन हटाने के लिए बिजली निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
अब बिजली निगम इसके लिए सर्वे शुरू करने जा रहा है। सर्वे में यह देखा जाएगा कि लाइन शिफ्ट कहां की जाए और इस पर कितना खर्चा आएगा। यह खर्चा डीएमआरसी ही देगा। सर्वे का काम बिजली निगम की बल्लभगढ़ डिवीजन द्वारा किया जाना है। इसमें जो बजट बनेगा, उसका करीब 1.5 प्रतिशत डीएमआरसी बिजली निगम को निरीक्षण शुल्क के रूप में देगा। एसई संजीव चोपड़ा ने मई माह में सर्वे शुरू करने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि वाईएमसीए से बल्लभगढ़ तक लाइन शिफ्टिंग में करीब चार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। जबकि बदरपुर-वाईएमसीए के रास्ते में विद्युत लाइन हटाने का काम जारी है।
पहले मेट्रो स्टेशन की नींव डलेगी आज
Story Update : Monday, April 30, 2012
फरीदाबाद। बदरपुर-वाईएमसीए मेट्रो कोरिडोर के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके तहत सोमवार से एनएचपीसी चौक पर पहला मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने पूरी कर ली है।
केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर मेट्रो विस्तार योजना के तहत औद्योगिक नगरी (फरीदाबाद) में पिछले एक माह से मेट्रो का जाल बिछाने का काम एनएच-2 के किनारे किया जा रहा है। इसके लिए एलएंडटी कंपनी मेट्रो पिलर को बनाने के लिए पाइलिंग का काम तेजी से करा रही है।
बताया जाता है कि कंपनी की ओर से अब तक 15 मेट्रो पिलर के लिए पाइलिंग का काम ग्राउंड लेबल पर पूरा किया जा चुका है। इसमें से 8 पिलर पूरी तरह से खड़ा होने की तैयारी में है, जबकि तीन पिलर का महज 20 फीसदी काम शेष रह गया है।
अब मेट्रो प्रशासन ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को मेट्रो स्टेशन की जगहों पर पिलर का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि स्टेशन तैयार करने वाली कंपनी को भी काम सौंपा जा सके। इसके तहत पहले मेट्रो स्टेशन के लिए सोमवार से काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एनएचपीसी चौक पर पिछले कई दिनों से बैरिकेटिंग का काम किया जा रहा था।
एलएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डी के शर्मा ने बताया कि सोमवार से एनएचपीसी चौक पर मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सभी मशीनों को पाइलिंग के लिए यहां पर लगाने का निर्णय किया है।
तय समय से पहले मेट्रो निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वासन मेट्रो प्रशासन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया है। इसलिए निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश सहयोगी कंपनियों को दिए गए हैं।
हिमांशु शर्मा, मेट्रो प्रवक्ता
नौ स्टेशन तैयार होंगे...
सराय, मेवला महराजपुर, एनएचपीसी, सेक्टर-27 ए, बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद , अजरौंदा, न्यू टाउन बाटा चौक, वाईएमसीए
बोरिंग का काम दोबारा शुरू
May 02, 06:38 pm
फरीदाबाद, जासकें:
मेट्रो रेल परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग सेक्टर-16 में बोरिंग मशीन ने बुधवार से दोबारा काम शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर एनएचपीसी और सराय ख्वाजा चौक पर भूमि की पैमाइश कर चारदीवारी करने के लिए नींव भरने का काम शुरू होने वाला है। यहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। कई दिन पहले सेक्टर-16 में बोरिंग मशीन खराब हो गई थीं। इस कारण बोरिंग का कार्य प्रभावित रहा। मशीन अब ठीक होकर आ चुकी है। बुधवार से बोरिंग का काम दोबारा शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर एनएचपीसी चौक व सराय ख्वाजा चौक पर स्टेशन बनाने के लिए चारदीवारी का काम शुरू होने वाला है। इससे पहले एक सप्ताह में नींव भर दी जाएगी। इनके अलावा यहां स्टेशन बनाने के लिए डीएमआरसी को जो नक्शा भेजा गया था, उसे पास कर दिया गया है।
याद रहे कि बदरपुर से वाइएमसीए चौक तक बनाए जाने वाले 13.87 किमी. लंबे मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण का जिम्मा डीएमआरसी ने एलएंडटी कंपनी को सौंपा हुआ है। वहीं परियोजना के चलते बनने वाले सभी नौ मेट्रो स्टेशन एक अन्य कंपनी बनाएंगी।
कल तक पूरा हो जाएगा मिट्टी परीक्षण का काम
May 03, 06:02 pm
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत वाइएमसीए से आगे बल्लभगढ़ तक किया जा रहा मिट्टी परीक्षण का कार्य बृहस्पतिवार को अंतिम चरण में पहुंच गया।
डीएमआरसी इंजीनियर एक सप्ताह से मिट्टी की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी परीक्षण का कार्य शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वाइएमसीए और बल्लभगढ़ के बीच स्टेशनों व पिलरों के लिए 20 जगहों पर मिट्टी की जांच करने का फैसला किया है, जिसमें अब तक 12 जगहों की जांच की जा चुकी है। मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद एक सप्ताह में मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट को दिल्ली स्थित डीएमआरसी के प्रोजेक्ट कार्यालय में जमा कराने का अधिकारियों को फरमान मिला है। इसलिए मिट्टी जांच का काम तेजी से किया जा रहा है।
नमूने लेने का जिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी के अधिकारी नवीन जौहरी बताते हैं कि आधे से ज्यादा जगहों की जांच की जा चुकी है। बाकी जगहों की जांच एक दो दिन में पूरी करके डीएमआरसी को सौंप दी जाएगी।
प्रवक्ता हिमांशु ने बताया कि डीएमआरसी का प्रयास है कि फरीदाबाद के साथ बल्लभगढ़ का भी मेट्रो निर्माण निर्माण एक साथ किया जाए। इसके लिए दोनों जगहों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिट्टी के नमूने लेने का काम अंतिम चरण में है।
अधिकारियों ने लिया मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा
May 03, 06:43 pm
फरीदाबाद, वसं : मेट्रो रेल परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य का वरिष्ठ अधिकारी लगातार जायजा लेने पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार के दिन दिल्ली से डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल निर्माण कार्य की जांच के लिए कई कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर काम का जायजा लिया। सबसे पहले वे सराय ख्वाजा गए जहां मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन की नपाई की जा रही थी। वे वहां लगभग चालीस मिनट तक रहे। उसके बाद वे एनएचपीसी और मैगपाई स्थित मेट्रो निर्माण स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने निजी कंपनी एल एंड टी के प्रोजेक्ट अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने डीएमआरसी साइट इंचार्ज महेंद्र कुमार से बातचीत की और उनसे काम की रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों के साथ कई सिविल इंजीनियर भी थे। उन्होंने कई जगहों की मिट्टी का परीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री की भी उन्होंने जांच की।
बृहस्पतिवार को मुख्य अभियंता बीएस चौधरी को भी आना था। लेकिन किसी कारण वे नहीं आ सके।
प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य की चौबीस घंटे की रिपोर्ट प्रोजेक्ट कार्यालय में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्माण काम में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए, इसलिए अधिकारी नियमित दौरा कर रहे हैं।
Users browsing this forum: No registered users and 6 guests