Join us on Facebook
Become a GFWA member

Site Announcements

Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd


Have you submitted a rating and reviewed your project?
Rate & Review your project now! Submit your project and review.
Read Reviews! Share your feedback!


** Enhanced EDC Stayed by High Court **

Forum email notifications...Please read !
Carpool from Greater Faridabad to Noida
Carpool from Greater Faridabad to GGN


Advertise with us

Discuss, get the latest news and developments in the Greater Faridabad region

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Tue Apr 10, 2012 9:56 pm

User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby kanvit » Wed Apr 11, 2012 1:21 pm

'मेट्रो प्रोजेक्ट की सभी अड़चनों को करें दूर'



0Apr 11, 2012, 09.00AM IST
एक संवाददाता ॥ फरीदाबाद

मेट्रो के काम में आ रही तमाम बाधाओं को दूर करने को लेकर डीसी राकेश गुप्ता ने सोमवार देर शाम एनएचएआई व डीएमआरसी के अधिकारियों की मीटिंग ली। इस संबंध में डीसी ने एनएचएआई व डीएमआरसी के बीच चल रही तना तनी पर विचार विमर्श किया और दोनों को ही मेट्रो के काम में आ रही बाधाओं को दूर कर मेट्रो का काम तेजी से करने के लिए कहा। इस पर डीसी को आश्वासन मिला कि सभी बाधाओं को दूर कर मेट्रो का काम तेजी से किया जाएगा।

मेट्रो के काम की शुरुआत से ही डीएमआरसी और एनएचएआई के बीच विवाद की भी शुरुआत हुई , जिसके तहत सेक्टर -16 की साइट पर चालू हुए पाइलिंग के काम को एनएचएआई की ओर से रोक दिया गया। उनका कहना था कि डीएमआरसी ने काम शुरू करने के लिए एनएचएआई से इजाजत नहीं ली। इसके अलावा नैशनल हाइवे के बीच से 30 मीटर के बजाए डीएमआरसी 26 मीटर की दूरी पर काम शुरू किया। सराय ख्वाजा की साइट पर काम शुरू होने पर एनएचएआई ने मेट्रो का काम कर रही कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी। इन्हीं सब विवादों को लेकर सोमवार देर शाम डीसी राकेश गुप्ता ने एनएचएआई व डीएमआरसी के अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई व समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया। मीटिंग में डीसी ने डीएमआरसी और एनएचएआई को आदेश दिये कि जल्द से जल्द सभी अड़चनों को आपसी सहमति के जरिए सुलझाएं और मेट्रो के काम को रफ्तार दें। इस पर दोनों संस्थाओं के अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर कर काम को तेजी से किया जाएगा।
User avatar
kanvit
Official Member
Official Member
 
Posts: 45
Joined: Sun Feb 26, 2012 7:14 pm

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Fri Apr 13, 2012 9:58 am

http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 639087.cms

ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू

Apr 13, 2012, 06.00 AM

चंद्रकांत यादव ॥ फरीदाबाद
सेक्टर -16 ए की साइट पर गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया। कर्मचारियों ने स्टेशन के लिए मार्किंग का काम किया। एक हफ्ते के अंदर ही स्टेशन के पिलरों का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। डीएमआरसी के अनुसार , फरीदाबाद में बनने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों का काम लेंको कंपनी को दिया गया है , जबकि बाकी का काम एलएंडटी कंपनी करेगी। ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन की साइट पर मिट्टी के वजन सहने की क्षमता का भी परीक्षण शुरू हो गया। 150 टन चौकोर पत्थरों की सहायता से मिट्टी पर दबाव डाला जा रहा है।

मिट्टी की टेस्टिंग
मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू होने से पहले डीएमआरसी ने मिट्टी का परीक्षण किया था। अब इसी कड़ी में गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद चौक के पास स्थित सेक्टर -16 ए की साइट पर दबाव डालकर मिट्टी के वजन सहने की क्षमता चेक की जा रही है। यह परीक्षण हर एक स्टेशन पर किया जाएगा। साइट पर पाइलिंग करके उस पर 150 टन के बड़े पत्थरों को क्रेन की सहायता से रखा जा रहा है। पाइलिंग पर कुल एक हजार टन भार रख कर मिट्टी की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन का समय लगता है। इस तरह का परीक्षण 12 जगहों पर किया जाएगा।

स्टेशन के लिए मार्किंग
ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के लिए मार्किंग का काम भी शुरू कर गया दिया। स्टेशन के लिए कितने एरिया की जरूरत पड़ेगी और हाइवे से कितनी दूरी पर बनेगा , इसकी रिपोर्ट तैयार करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसके बाद स्टेशन को बनाने के लिए पाइलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली की तरफ से आते वक्त ओल्ड फरीदाबाद चौक से 100 मीटर आगे हाइवे के लेफ्ट साइड पर स्टेशन को बनाया जाएगा।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Sat Apr 14, 2012 11:37 am

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 34332.html

मेट्रो निर्माण स्थल पर पहुंचीं मशीनें

Apr 13, 08:18 pm

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : कंक्रीट की खुदाई करने के लिए शुक्रवार को मेट्रो निर्माण स्थल पर पांच मशीनों को मंगाया गया। सभी मशीनें चेन्नई से मंगाई गई हैं। इन मशीनों का कंक्रीट की जमीन पर प्रयोग किया जाएगा। मेट्रो के पिलरों को जिन जगहों पर खड़ा करना है, उस जगह की जमीन को नीचे धकेलने का काम भी इन मशीनों से ही किया जाएगा।

फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत निर्माण का काम कर रही निजी कंपनी एलएंडटी के इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि बड़े पिलरों की खुदाई इन मशीनों के बिना नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि इन मशीनों से समय की बचत होती है। ज्यादा कर्मचारियों की भी जरूरत नहीं पड़ती।

प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि दो दिनों से मेट्रो निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निर्माण संबंधी प्रगति रिपोर्ट रोजाना मंगाई जा रही है। डीएमआरसी निर्माण कंपनियों के अब तक के कार्य से संतुष्ट है।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby ddamitav » Tue Apr 24, 2012 8:11 pm

Dont know why this gentleman is giving false promises

logoimg
iconimg Tuesday, April 24, 2012
Press Trust Of India
Faridabad, April 23, 2012
First Published: 12:39 IST(23/4/2012)
Last Updated: 12:49 IST(23/4/2012)
Metro to be extended to Faridabad: Hooda
Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda today said the Delhi Metro would be extended up to Faridabad district. There was a plan to extend Metro up to Ballabhgarh town in the district, he told a gathering here. Hooda said out of a total expenditure of Rs 2,500 crore, the state government had given more than Rs 1,500 crore for this purpose. He said the cross canal part of Faridabad would be linked with the project of the Metro Rail Corporation.

Faridabad Industrial Model township would also be ready within next five years, he said. Hooda announced four projects costing Rs 478 crore for Faridabad.

http://www.hindustantimes.com/StoryPage ... 44847.aspx
© Copyright © 2012 HT Media Limited. All Rights Reserved.


http://www.hindustantimes.com/Punjab/Ch ... 44847.aspx
User avatar
ddamitav
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 329
Joined: Thu Jul 30, 2009 12:10 am
Location: Mumbai
Location: Mumbai

Re: Metro to Faridabad

Postby rizgr8 » Thu Apr 26, 2012 9:44 am

http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 5.cms#gads

सर्वे और मार्किंग का काम पूरा

शहर में मेट्रो का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने सभी 9 मेट्रो स्टेशनों के लिए सर्वे व निशानदेही का काम पूरा कर लिया है। स्टेशन के वर्क एरिया में आने वाले बिजली के तार, पानी की लाइनों को हटाने के लिए आदेश भी दिए जा चुके हैं। 10 दिनों के अंदर ही स्टेशन बनाने वाली कंपनी लैंको पाइलिंग का काम शुरू कर देगी। मेट्रो के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बताया कि फरीदाबाद मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। यहां पर हम नई तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। अभी तक 25 पिलरों की पाइलिंग का काम भी पूर कर लिया गया है।

कई बाधाओं और चुनौतियों के बाद मार्च के अंत में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ। कभी एनएचएआई ने अड़ंगा लगाया तो कभी मेट्रो अलाइनमेंट के रास्ते में आने वाले सीवर लाइन, बिजली व पानी की लाइनों ने। अब धीरे-धीरे सभी बाधाएं दूर होती जा रही हैं और मेट्रो निर्माण का काम तेज रफ्तार से चल रहा है। सराय ख्वाजा से लेकर वाइएमसीए तक बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट में अभी तक कुल 25 पिलरों के लिए पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मई में पाइलिंग का काम भी तेजी से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ज्यादा मशीनों के साथ कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मेट्रो के लिए सराय ख्वाजा, एनएचपीसी, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-27 ए, बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा चौक, न्यू टाउन व वाईएमसीए पर स्टेशन बनाए जाने हैं। स्टेशन बनाने वाली कंपनी ने अपना काम ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर सर्वे करके शुरू कर दिया था। इस वक्त सभी स्टेशनों के सर्वे व निशानदेही का काम भी पूरा कर लिया गया है।

वर्जन

अड़चनें दूर होने के बाद मेट्रो का काम रफ्तार पकड़ रहा है। सभी स्टेशनों को बनाने का काम भी 10 दिन के अंदर ही शुरू कर दिया जाएगा। इन स्टेशनों की जगह के बीच में आने वाली बिजली, पानी की लाइनों को हटाने के लिए भी आदेश दिए जा चुके हैं।

- ए . के . गुप्ता , चीफ ऑफिसर , फरीदाबाद मेट्रो प्रोजेक ्ट
User avatar
rizgr8
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 79
Joined: Fri Jul 15, 2011 6:58 pm
Location: New Delhi

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Fri Apr 27, 2012 10:09 am

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 84518.html

जिले में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू

Apr 26, 06:23 pm

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत बृहस्पतिवार को मेट्रो स्टेशनों के निर्माण का श्रीगणेश किया गया। सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन के लिए जगह की नपाई की गई। स्टेशन के लिए 400 मीटर जगह का चुनाव किया।

खास बात यह है कि इस स्टेशन को पिलरों के जरिए दूसरे तल पर बनाया जाएगा। नीचे बेसमेंट की जगह छोड़ी जाएगी, जिससे वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद के प्रस्तावित स्टेशन का भी इंजीनियरों ने मुआयना किया और एक रिर्पोट तैयार कर डीएमआरसी प्रोजेक्ट कार्यालय में भेज दी है। डीएमआरसी इंजीनियर केके भारद्वाज ने बाताया कि बदरपुर और वाइएमसीए के बीच बनने वाले नौ मेट्रो स्टेशनों में से कुछ स्टेशन पिलरों के जरिए खड़े किए जाएंगे। सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन को दूसरे तल पर बनाने का निर्णय लिया गया है।

डीएमआरसी प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से परियोजना का एक और भाग शुरू कर दिया गया है। पहले भाग में पिलरों की खुदाई की जा रही है दूसरे भाग में स्टेशनों को बनाने के संबंध में जगह की पैमाइश शुरू कर दी गई है।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Fri Apr 27, 2012 10:16 am

http://www.amarujala.com/city/Faridabad ... 4-139.html

बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने की तैयारी तेज

Story Update : Friday, April 27, 2012

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ तक मेट्रो ले जाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नए कदम केतहत वाईएमसीए से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की राह में आड़े आने वाली विद्युत लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम जल्दी ही कार्य शुरू करने वाला है। तारें हटाने से पहले निगम मई माह में सर्वे शुरू करेगा।
बदरपुर से वाईएमसीए तक मेट्रो 13.875 किलोमीटर का सफर तय करेगी। लेकिन एमओयू साइन होने पर मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ तक मेट्रो ले जाने की बात की थी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के निदेशक ने भी इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के आदेश दे दिए थे। अब बिजली निगम बल्लभगढ़ तक जाने वाली मेट्रो का रास्ता साफ करने में जुट गया है। बदरपुर से बल्लभगढ़ तक एलीवेटेड मेट्रो होगी। इसलिए इसके रास्ते में आने वाली विद्युत लाइन हटाने के लिए बिजली निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
अब बिजली निगम इसके लिए सर्वे शुरू करने जा रहा है। सर्वे में यह देखा जाएगा कि लाइन शिफ्ट कहां की जाए और इस पर कितना खर्चा आएगा। यह खर्चा डीएमआरसी ही देगा। सर्वे का काम बिजली निगम की बल्लभगढ़ डिवीजन द्वारा किया जाना है। इसमें जो बजट बनेगा, उसका करीब 1.5 प्रतिशत डीएमआरसी बिजली निगम को निरीक्षण शुल्क के रूप में देगा। एसई संजीव चोपड़ा ने मई माह में सर्वे शुरू करने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि वाईएमसीए से बल्लभगढ़ तक लाइन शिफ्टिंग में करीब चार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। जबकि बदरपुर-वाईएमसीए के रास्ते में विद्युत लाइन हटाने का काम जारी है।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby yadav_ajay » Sat Apr 28, 2012 9:56 am

Source : Dainik Jagran FBD Edition dated 28.4.2012.
Link : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 91815.html

ऊपरी तल पर बनेंगे चार मेट्रो स्टेशन

रमेश ठाकुर, फरीदाबाद

फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के लिए पहले तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में मेट्रो रेल स्टेशनों की पैमाइश के बाद कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव किया गया है।

डीएमआरसी के सिविल इंजीनियरों ने शुक्रवार सुबह बदरपुर और वाइएमसीए के बीच 13.8 किलोमीटर के मध्य बनने वाले कुल नौ मेट्रो स्टेशनों में चार ऊपरी तल पर बनाए जाने का प्रस्ताव किया है। इन स्टेशनों को पिलरों के सहारे बनाया जाएगा। ये स्टेशन उन स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। इनके नीचे से वाहनों की आवाजाही सुचारु रहे, उसके लिए ओल्ड फरीदाबाद, सराय ख्वाजा, एनएचपीसी और अजरौंदा मेट्रो रेल स्टेशनों को चार-चार मीटर पीछे हटाकर बनाने का भी प्रस्ताव मेट्रो प्रमुख को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बदलाव की अंतिम रिपोर्ट रविवार तक तैयार हो जाएगी और सोमवार तक यह मेट्रो प्रमुख को भेज दी जाएगी।

डीएमआरसी के सिविल इंजीनियर के के भारद्वाज ने बताया कि सभी स्टेशन दिल्ली की तर्ज पर ही बनाए जाएंगे। ऊपरी तल के इन स्टेशनों का डिजाइन दिल्ली के सरिता विहार मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर होगा।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मेट्रो प्रमुख डॉ. ई. श्रीधरन ने एक साल पहले जब बदरपुर-वाइएमसीए के बीच मेट्रो रेल मार्ग का निरीक्षण किया था तो उस समय सभी स्टेशन भूतल पर बनाने की सहमति बनी थी। इस प्रस्ताव के बाद जब निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो सिविल इंजीनियरों ने कुछ बदलाव की जरूरत महसूस की। बदरपुर बार्डर से फरीदाबाद वाइएमसीए तक मेट्रो रेल विस्तार में कुल 2,533.20 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

13.8 किलोमीटर बदरपुर और वाइएमसीए के बीच बनने वाले नौ मेट्रो स्टेशन

1. सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल

2. एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल

3. मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन -भूतल

4. सेक्टर 27 ए मेट्रो स्टेशन-भूतल

5. बड़खल मोड मेट्रो स्टेशन-भूतल

6. फरीदाबाद ओल्ड मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल

7. अजरौंदा चौक मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल

8. फरीदाबाद न्यू टाउन मेट्रो स्टेशन-भूतल

9. वाइएमसीए मेट्रो स्टेशन-भूतल

एनएचएआइ से फिलहाल कोई विवाद नहीं : डीएमआरसी

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल का दावा है कि फिलहाल एनएचएआइ के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। फरीदाबाद में मेट्रो रेल निर्माण का कार्य दो अलग-अलग चरणों में तेज गति से चल रहा है। पहले चरण में तय जगह पर पिलर की खुदाई का और दूसरे चरण में नौ मेट्रो स्टेशनों के लिए जगह की पैमाइश का।

ऊपरी तल के मेट्रो स्टेशन से मिलेगी राहत : डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बनने वाले स्टेशनों को ऊपरी तल पर बनाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के लिए सिविल इंजीनियरों की टीम स्टेशनों की जगहों का पैमाइश कर रही है। दो दिनों में अंतिम रिपोर्ट मेट्रो प्रमुख कार्यालय में प्रस्तुत कर दी जाएगी।
User avatar
yadav_ajay
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 423
Joined: Sun Sep 05, 2010 6:53 pm

Re: Metro to Faridabad

Postby yadav_ajay » Sat Apr 28, 2012 10:09 am

Source : Dainik Jagran, Faridabad Edition dated 28.4.2012
Link : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 727_1.html

मेट्रो विस्तार के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य शुरू

बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता : मेट्रो के वाइएमसीए से बल्लभगढ़ तक विस्तार के लिए डीएमआरसी ने विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने से पहले दशहरा मैदान तक भूमि परीक्षण कराने काम शुरू कर दिया है। यह कार्य अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले डीएमआरसी ने मेट्रो की मंजूरी सिर्फ वाइएमसीए चौक तक दी थी। बल्लभगढ़ वाइएमसीए से तीन किलोमीटर दूर है। दिसंबर-2011 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेट्रो को बल्लभगढ़ लाने और वाइएमसीए के साथ ही बल्लभगढ़ तक विस्तार कराने की घोषणा की थी। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर व बल्लभगढ़ के एसडीएम इंद्रपाल बिश्नोई ने उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र भिजवाया था। पिछले महीने मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, निगम आयुक्त डॉ. डी. सुरेश और एसडीएम बिश्नोई केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से भी दिल्ली में जाकर मिले थे।

उसके बाद मेट्रो के लिए डीएमआरसी ने बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान तक भूमि परीक्षण के लिए अपनी टीम भेजी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिट्टी परीक्षण के लिए बोरिंग का कार्य चल रहा है। मिट्टी की जांच साई जियो टेक्निकल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद में की जा रही है।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल का कहना है कि वाइएमसीए से बल्लभगढ़ तक मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर तैयार करने से पहले मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है। यह कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा। उसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। उसके साथ मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट भी लगाई जाएगी, जिससे डीपीआर बनाने में आसानी होगी।
User avatar
yadav_ajay
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 423
Joined: Sun Sep 05, 2010 6:53 pm

Re: Metro to Faridabad

Postby rizgr8 » Sun Apr 29, 2012 9:47 am

http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 8.cms#gads

तेजी से हो रहा है मेट्रो का निर्माण कार्य


एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद


मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया में पिलरों के लिए होने वाले पाइलिंग के काम में भी तेजी आई है। कंपनी ने अलग-अलग 4 साइटों पर 5 मशीनों से पाइलिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा 8 पिलरों के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अब काम में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आ रही है और अच्छे तरीके से काम हो रहा है।

फरीदाबाद में मेट्रो कॉरिडोर के लिए 500 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से 8 पिलरों के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा लगभग 4 पिलरों के लिए पाइलिंग का काम लगभग 70 पर्सेंट पूरा हो चुका है। फिलहाल क्राउन इंटीरियर शॉपिंग मॉल के पास सराय, एनएचपीसी चौक के पास, बाटा चौक के पास और वाईएमसीए चौक के पास पिलरों के लिए पाइलिंग का काम किया जा रहा है। कॉरिडोर का निर्माण करने वाली कंपनी ए एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर डी. के. शर्मा ने बताया कि 8 पिलरों के लिए पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। फिलहाल पाइलिंग के लिए 5 मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
User avatar
rizgr8
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 79
Joined: Fri Jul 15, 2011 6:58 pm
Location: New Delhi

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Mon Apr 30, 2012 9:32 am

http://www.amarujala.com/city/Faridabad ... 8-139.html

पहले मेट्रो स्टेशन की नींव डलेगी आज
Story Update : Monday, April 30, 2012

फरीदाबाद। बदरपुर-वाईएमसीए मेट्रो कोरिडोर के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके तहत सोमवार से एनएचपीसी चौक पर पहला मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने पूरी कर ली है।
केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर मेट्रो विस्तार योजना के तहत औद्योगिक नगरी (फरीदाबाद) में पिछले एक माह से मेट्रो का जाल बिछाने का काम एनएच-2 के किनारे किया जा रहा है। इसके लिए एलएंडटी कंपनी मेट्रो पिलर को बनाने के लिए पाइलिंग का काम तेजी से करा रही है।
बताया जाता है कि कंपनी की ओर से अब तक 15 मेट्रो पिलर के लिए पाइलिंग का काम ग्राउंड लेबल पर पूरा किया जा चुका है। इसमें से 8 पिलर पूरी तरह से खड़ा होने की तैयारी में है, जबकि तीन पिलर का महज 20 फीसदी काम शेष रह गया है।
अब मेट्रो प्रशासन ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को मेट्रो स्टेशन की जगहों पर पिलर का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि स्टेशन तैयार करने वाली कंपनी को भी काम सौंपा जा सके। इसके तहत पहले मेट्रो स्टेशन के लिए सोमवार से काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एनएचपीसी चौक पर पिछले कई दिनों से बैरिकेटिंग का काम किया जा रहा था।
एलएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डी के शर्मा ने बताया कि सोमवार से एनएचपीसी चौक पर मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सभी मशीनों को पाइलिंग के लिए यहां पर लगाने का निर्णय किया है।

तय समय से पहले मेट्रो निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वासन मेट्रो प्रशासन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया है। इसलिए निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश सहयोगी कंपनियों को दिए गए हैं।
हिमांशु शर्मा, मेट्रो प्रवक्ता

नौ स्टेशन तैयार होंगे...
सराय, मेवला महराजपुर, एनएचपीसी, सेक्टर-27 ए, बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद , अजरौंदा, न्यू टाउन बाटा चौक, वाईएमसीए
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Metro to Faridabad

Postby pgarg2000 » Thu May 03, 2012 10:19 am

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 05723.html

बोरिंग का काम दोबारा शुरू
May 02, 06:38 pm

फरीदाबाद, जासकें:

मेट्रो रेल परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग सेक्टर-16 में बोरिंग मशीन ने बुधवार से दोबारा काम शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर एनएचपीसी और सराय ख्वाजा चौक पर भूमि की पैमाइश कर चारदीवारी करने के लिए नींव भरने का काम शुरू होने वाला है। यहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। कई दिन पहले सेक्टर-16 में बोरिंग मशीन खराब हो गई थीं। इस कारण बोरिंग का कार्य प्रभावित रहा। मशीन अब ठीक होकर आ चुकी है। बुधवार से बोरिंग का काम दोबारा शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर एनएचपीसी चौक व सराय ख्वाजा चौक पर स्टेशन बनाने के लिए चारदीवारी का काम शुरू होने वाला है। इससे पहले एक सप्ताह में नींव भर दी जाएगी। इनके अलावा यहां स्टेशन बनाने के लिए डीएमआरसी को जो नक्शा भेजा गया था, उसे पास कर दिया गया है।

याद रहे कि बदरपुर से वाइएमसीए चौक तक बनाए जाने वाले 13.87 किमी. लंबे मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण का जिम्मा डीएमआरसी ने एलएंडटी कंपनी को सौंपा हुआ है। वहीं परियोजना के चलते बनने वाले सभी नौ मेट्रो स्टेशन एक अन्य कंपनी बनाएंगी।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Faridabad Metro News & Updates, Route Map and Plan

Postby pgarg2000 » Fri May 04, 2012 12:18 pm

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 648_1.html
कल तक पूरा हो जाएगा मिट्टी परीक्षण का काम

May 03, 06:02 pm

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत वाइएमसीए से आगे बल्लभगढ़ तक किया जा रहा मिट्टी परीक्षण का कार्य बृहस्पतिवार को अंतिम चरण में पहुंच गया।

डीएमआरसी इंजीनियर एक सप्ताह से मिट्टी की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी परीक्षण का कार्य शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वाइएमसीए और बल्लभगढ़ के बीच स्टेशनों व पिलरों के लिए 20 जगहों पर मिट्टी की जांच करने का फैसला किया है, जिसमें अब तक 12 जगहों की जांच की जा चुकी है। मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद एक सप्ताह में मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट को दिल्ली स्थित डीएमआरसी के प्रोजेक्ट कार्यालय में जमा कराने का अधिकारियों को फरमान मिला है। इसलिए मिट्टी जांच का काम तेजी से किया जा रहा है।

नमूने लेने का जिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी के अधिकारी नवीन जौहरी बताते हैं कि आधे से ज्यादा जगहों की जांच की जा चुकी है। बाकी जगहों की जांच एक दो दिन में पूरी करके डीएमआरसी को सौंप दी जाएगी।

प्रवक्ता हिमांशु ने बताया कि डीएमआरसी का प्रयास है कि फरीदाबाद के साथ बल्लभगढ़ का भी मेट्रो निर्माण निर्माण एक साथ किया जाए। इसके लिए दोनों जगहों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिट्टी के नमूने लेने का काम अंतिम चरण में है।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

Re: Faridabad Metro News & Updates, Route Map and Plan

Postby pgarg2000 » Fri May 04, 2012 12:23 pm

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 09917.html

अधिकारियों ने लिया मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा

May 03, 06:43 pm

फरीदाबाद, वसं : मेट्रो रेल परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य का वरिष्ठ अधिकारी लगातार जायजा लेने पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार के दिन दिल्ली से डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल निर्माण कार्य की जांच के लिए कई कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर काम का जायजा लिया। सबसे पहले वे सराय ख्वाजा गए जहां मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन की नपाई की जा रही थी। वे वहां लगभग चालीस मिनट तक रहे। उसके बाद वे एनएचपीसी और मैगपाई स्थित मेट्रो निर्माण स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने निजी कंपनी एल एंड टी के प्रोजेक्ट अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने डीएमआरसी साइट इंचार्ज महेंद्र कुमार से बातचीत की और उनसे काम की रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों के साथ कई सिविल इंजीनियर भी थे। उन्होंने कई जगहों की मिट्टी का परीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री की भी उन्होंने जांच की।

बृहस्पतिवार को मुख्य अभियंता बीएस चौधरी को भी आना था। लेकिन किसी कारण वे नहीं आ सके।

प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य की चौबीस घंटे की रिपोर्ट प्रोजेक्ट कार्यालय में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्माण काम में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए, इसलिए अधिकारी नियमित दौरा कर रहे हैं।
User avatar
pgarg2000
Senior Member
Senior Member
 
Posts: 362
Joined: Fri Dec 10, 2010 10:52 am

PreviousNext

Return to Greater Faridabad News & Development

 


  • Related topics
    Replies
    Views
    Last post

Who is online

Users browsing this forum: No registered users and 8 guests