http://navbharattimes.indiatimes.com/ar ... 001417.cmsरंग ला रही है कनेक्टिविटी की कवायदJun 11, 2012, 09.00AM ISTसचिन हुड्डा ॥ फरीदाबाद
नहर पार डिवेलप हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद और फरीदाबाद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की कवायद रंग ला रही है। आगरा और गुड़गांव नहर पर बनने वाले 4 पुलों के डिजाइन और एस्टीमेट तैयार करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग ने हूडा से 50 लाख रुपये की मांग की है। हूडा जल्द ही यह रकम दे देगा, ताकि पुलों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आ सके।
ग्रेटर फरीदाबाद मंे 7,500 एकड़ में हूडा अपने 15 सेक्टर और लगभग एक दर्जन बिल्डर हाउसिंग प्रोजेक्ट डिवेलप कर रहे हैं। भविष्य में होने वाली दिक्कत को ध्यान में रखते हुए हूडा फरीदाबाद की तरफ से बाईपास रोड पर मिलने वाली सभी डिवाइडिंग रोड के सामने आगरा और गुड़गांव नहर पर पुल बनाने की प्लानिंग कर रहा है, जो ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड के साथ जाकर मिलेंगे। आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग का और गुड़गांव नहर पर हरियाणा सिंचाई विभाग का अधिकार है। इसलिए दोनों नहर पर पुल बनाने का काम ये दोनों विभाग की करेंगे। पुलों में आने वाली लागत का भुगतान हूडा को करना है। हाल ही मंे हूडा ने पुलों की लोकेशन का सर्वे कर 3 पुलों की ड्रॉइंग यूपी और हरियाणा सिंचाई विभाग को भेजकर लागत और डिजाइन तैयार करने की बात कही थी। एक पुल के लिए पहले ही दोनों विभागों को पास ड्रॉइंग भेजी जा चुकी है। इन चारों पुलों की ड्रॉइंग के हिसाब से एस्टीमेट और डिजाइन तैयार करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग ने हूडा से 50 लाख रुपये की मांग की है। सेक्टर 74-75 को सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर बनने वाले पुल के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग पहले ही हूडा से 5 लाख रुपये ले चुका है।
वर्जन
चारों पुलों का एस्टीमेट और डिजाइन तैयार करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग ने 50 लाख रुपये मांगे हैं। जल्द ही उन्हें यह रकम दे दी जाएगी, ताकि निर्माण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा मिल सके। इसके बाद एस्टीमेट को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिससे की काम जल्द शुरू हो सके।
- ए . के . माकन , ईएक्सईएन , हूडा
इन पुलों की है प्लानिंग
1. ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -87 की आउटर रोड के सामने से फरीदाबाद के सेक्टर -18/29 की डिवाइडिंग रोड पर आकर मिलने वाले पुल
2. ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -87/86 की डिवाइडिंग रोड से फरीदाबाद के सेक्टर -17/18 की डिवाइडिंग रोड पर बनने वाला पुल
3. ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -86/81 की डिवाइडिंग रोड से फरीदाबाद के सेक्टर -14/17 की डिवाइडिंग रोड को जोड़ने वाले पुल
4. फरीदाबाद के सेक्टर -3/8 की डिवाइडिंग रोड से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -74/75 की डिवाइडिंग रोड को जोड़ने वाला प ुल
Lets hope....