बिल्डरों के निर्माण कार्यो की होगी वीडियोग्राफीMay 20, 05:28 pm
बताएं
फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र :
नहर पार क्षेत्र में विकसित हो रही ग्रुप हाउसिंग सोसायटी व अन्य निर्माण कार्यो की अब वीडियोग्राफी होगी। जिला उपायुक्त डा.प्रवीण कुमार ने नहर पार निर्माण कार्य में जुटे बिल्डरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में हुई बैठक में डीसी ने एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जो मौके पर जाकर निर्माण कार्यो की वीडियोग्राफी करेगी। रिपोर्ट के आधार पर जिला उपायुक्त अपने स्तर पर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उपायुक्त ने शुक्रवार को बिल्डर-निवेशकों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया था। बैठक में नहर पार के निवेशकों, 13 बिल्डरों, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग और हुडा के अधिकारियों को बुलाया गया था। इस बैठक में 13 बिल्डरों में से सात गैरहाजिर थे। इसके मद्देनजर जिला उपायुक्त ने इन बिल्डरों को बैठक में न आने के खिलाफ कारण बताओ नोटिस देने के आदेश दिए। जिला उपायुक्त ने बिल्डरों को यह भी निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंतर्गत वे उन्हें रिपोर्ट सौंपे जिसमें उनके द्वारा विकसित की जा रही योजनाओं, उसके पूरा होने का समय, देरी का कारण आदि का जवाब हो। उन्होंने कहा कि सभी बिल्डर निवेशकों को उनकी योजनाओं के मंजूर हो चुके ले-आउट प्लान भी उपलब्ध कराएं। वीडियोग्राफी के लिए बनाई गई कमेटी मौके पर जाकर सभी योजनाओं की स्थिति देखेगी। कितना निर्माण कार्य हो गया, कितना बचा है, किस प्रकार की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जा रही है, क्या बिल्डर ले-आउट प्लान के अनुसार निर्माण कर रहे हैं या नहीं, कहीं बिल्डरों ने अवैध निर्माण तो नहीं किए आदि के बारे में जांच की जाएगी। जिसके आधार पर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी बिल्डरों के साथ एक एक करके प्रत्येक सप्ताह में दो दिन बैठक करेंगे, जिसमें उन्हें तलब किया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि डीसी के इस कदम से वह संतुष्ट हैं।
उपायुक्त ने उन बिल्डरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं जो निवेशकों से जबरन अंडरटेकिंग ले रहे हैं। उन्होंने हुडा के कार्यकारी अभियंता अनिल माकन को कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर नहर पार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की स्थिति व योजनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके दें। बैठक में एसोसिएशन की तरफ से मुख्य तौर पर धीरज जैन, विनीता, एके गौर, विनीत मिश्रा, मनीश गुप्ता, जयंता, नरेंद्र छाबड़ा आदि शामिल थे।
ज्ञात है कि नहर पार के निवेशकों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत के चलते मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को मामले में बिल्डरों व निवेशकों की संयुक्त बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वे स्वयं भी इस मामले में बिल्डरों के साथ चर्चा करेंगे।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 871_1.html