http://in.jagran.yahoo.com/news/local/h ... 39523.htmlसुरक्षा की दृष्टि से दो टॉवरों को खाली कराने के आदेश
Dec 13, 07:52 pm
बताएं
जागरण संवाद केंद्र, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 में निर्माणाधीन स्कूल भवन ढहने के मामले में नगर आयोजन विभाग ने घटनास्थल से लगते दो टॉवरों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करने के लिए लिखा है। इन टॉवरों में 62 परिवार रहते हैं। इस बाबत एसआरएस प्रबंधन व संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी सूचित कर दिया गया है। घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को सेक्टर-88 एसआरएस रेजीडेंसी में निर्माणाधीन एक स्कूल की तीन मंजिला भवन की इमारत ढह गई थी। यह भवन दिल्ली मालवीय नगर निवासी सुखवर्षा मल्होत्रा बनवा रही थीं। उन्होंने यह जगह एसआरएस से लीज पर ले रखी थी। इस हादसे में अभी तक छह मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 13 मजदूर विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। घटना के बाद उपमंडल अधिकारी (ना.) सुशील सारवान ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम के दिशा निर्देशन में घटनास्थल पर निर्माण सामग्री के सैंपल भरकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
एसआरएस प्रबंध ने घटनास्थल से सटे टॉवरों की सुरक्षा संबंधी दस्तावेज प्रशासन को सौंप दिए हैं, फिर भी उनमें रहने वाले लोगों ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नगर योजनाकार (एसटीपी) से मुलाकात कर अपनी व्यथा रखी।
एसटीपी ने एसआरएस टॉवरों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके टॉवरों सी-7 व सी-8 की सुरक्षा संबंधी पूरी जांच की जा रही है और जांच तक वहां रह रहे परिवारों को पास लगते कंपनी के अन्य टॉवरों में शिफ्ट कराया जाएगा।
रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र छाबड़ा व सचिव राजीव कुमार ने बताया कि वहां रह रहे परिवारों ने दूसरे टावरों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इसमें जिला प्रशासन सहित एसआरएस प्रबंधन भी सहयोग कर रहा है।