Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
yadav_ajay wrote:Faridabad Master Plan'2031
Source : Dainik Kagran dated : 24.11.2012
मास्टर प्लान : शहर से जुड़ेगा नोएडा व ग्रेनो
बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद मास्टर प्लान 2031 के तहत फरीदाबाद जिला की नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसमें फरीदाबाद से नोएडा के लिए गांव महावतपुर होते हुए कालिंदी कुंज तक और गांव जसाना रोड होते हुए उत्तर प्रदेश के गांव दनकौर की तरफ से ग्रेटर नोएडा के लिए 90 मीटर चौड़ी सड़कें बनाने का प्रस्ताव किया गया है। 2031 में अनुमानित 42 लाख की आबादी के लिए 55 गांवों में 72 नए सेक्टरों की प्रस्तावना इस मास्टर प्लान में की गई है। शुक्रवार को जिला स्तरीय कमेटी (डीएलसी) की बैठक में मास्टर प्लान की प्रस्तावना पर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की और अपने संशोधन रखे। उपायुक्त बलराज सिंह ने 29 नवंबर तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से संशोधन मांगे हैं ताकि उन्हें राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) की बैठक में चर्चा के लिए भेजा जा सके।
डीएलसी में जिला नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि प्रस्तावित मास्टर प्लान में कुल क्षेत्रफल 74290 हेक्टेयर है। इसमें से 13 नियंत्रित क्षेत्रों का 63399 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है। बाकी जमीन को कृषि कार्य के लिए छोड़ गया है। रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 300 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर और औद्योगिक सेक्टरों से लगते चार रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर रखा गया है।
बदल सकता है चार सेक्टरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव : मास्टर प्लान में चार सेक्टरों 119 (फफूंदा),126( शाहपुर कलां), 146 व 149 (सीकरी नंगला जोगियान)की जमीन मध्यम व निम्न वर्ग के लिए सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव का भाजपा विधायक कृष्णपाल गुर्जर ने यह कहकर विरोध किया। किसानों की जमीन सरकारी स्तर पर अधिग्रहीत करने की बजाए यदि निजी बिल्डर खरीदेंगे तो उन्हें जमीन का उचित बाजार भाव मिल जाएगा। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने भी सरकार के स्तर पर चार सेक्टरों में जमीन अधिग्रहण करने की बजाए किसानों के अपने स्तर पर सेक्टर विकसित करने का प्रस्ताव किया है। सूत्र बताते हैं कि सरकार इस बाबत प्लान में संशोधन कर सकती है।
महानगरों की तर्ज पर होगा गे्रटर फरीदाबाद का स्वरूप :
मास्टर प्लान की प्रस्तावना में गे्रटर फरीदाबाद की सेक्टर विभाजक सड़कें 60 मीटर चौड़ी और सर्विस रोड 12 मीटर चौड़ी होंगी। सेक्टर के अंदर की सड़कें 24 मीटर चौड़ी और बाहरी सड़कें 90 मीटर चौड़ी होंगी। कोई भी सड़क 12 मीटर से कम चौड़ी नहीं होगी। इससे ग्रेटर फरीदाबाद का स्वरूप एक महानगर जैसा होगा।
नगर निगम ने रखे चार संशोधन : नगर निगम ने मास्टर प्लान में चार संशोधन दिए हैं। निगम के जिला नगर योजनाकार रवि सिंगला ने बताया कि निगम प्रशासन की तरफ से इसमें कहा गया है कि तिलपत शूटिंग रेंज के प्रतिबंधित क्षेत्र जहां अवैध कालोनियां विकसित हो गई हैं वहां रिहायशी जोन बना दिया जाना चाहिए ताकि निगम प्रशासन इन कालोनियों को मंजूर करा सके। इसी तरह एयरफोर्स स्टेशन के 900 मीटर दायरे में से 100 मीटर प्रतिबंधित को छोड़कर बकाया को रिहायशी जोन बना देना चाहिए ताकि वहां भी बने मकान नियमित किए जा सकें। सेक्टर-20 के कारखाना बाग क्षेत्र को पहले वाणिज्यिक क्षेत्र घोषित किया हुआ है मगर अब वहां वैध अवैध औद्योगिक इकाईयां बनी हैं इसलिए यहां का क्षेत्र औद्योगिक जोन बना देना चाहिए। मास्टर प्लान में नगर निगम ने प्रत्येक पांच लाख की आबादी पर एक जनउपयोगी क्षेत्र मांगा है। शारदा ने फ्रेट कॉरीडोर की लाइन का किया विरोध : मास्टर प्लान के मौजूदा स्वरूप में सुझाव के लिए आयोजित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों में मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने भी अपने सुझाव दिए। उन्होंने डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर की लाइन का शहर के अंदर से निकाले जाने का विरोध किया। उनका कहना था कि फ्रेट कॉरीडोर यदि पृथला में बनाया जाए तो फिर निजामुद्दीन तक नई रेल लाइन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं के लिए जमीन सेक्टर के एक कोने में नहीं होनी चाहिए। यह शहर के अलग-अलग हिस्सों में होनी चाहिए।
Users browsing this forum: No registered users and 1 guest