Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
डिवलेपमेंट व सुरक्षा की मांग को लेकर लगाया जाम
Mar 3, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद के निवेशकों ने रविवार को खेड़ी पुल पर एक बार फिर प्रदर्शन किया। इस बार यह प्रदर्शन फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स असोसएशन की ओर से किया गया। इस दौरान असोसिएशन के लोगों ने करीब एक घंटे तक पुल पर जाम लगाए रखा। लोगों को शांत करने के लिए एसडीएम फरीदाबाद धमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हेंने समस्याओं को सुलझाने के लिए सोमवार को एक मीटिंग करने का आश्वासन लोगों को दिया, जिसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन बंद किया।
ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलपमेंट और बिल्डरों में मनमानी रोकने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद के लोग समय-समय पर प्रदर्शन करते रहते हैं। रविवार को भी इन लोगों ने खेड़ी पुल पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ग्रेटर फरीदाबाद में कई अपार्टमेंट्स में रहने वाले दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन की शुरुआत में अस्मिता थियेटर ग्रुप की ओर से भ्रष्टाचार के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक किया। इसके बाद लोगों ने खेड़ी पुल पर जाम लगाया। इस दौरान फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स असोसिएशन के प्रधान नरेंद्र धाबड़ा और उमेश प्रभाकर ने बताया कि हमारी मांगे हैं कि ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड, सीवर, पानी, स्ट्रॉम वॉटर और बिजली से संबंधित काम जल्द पूरे किए जाएं। अभी तक हूडा अधिकारी इन कामों के लिए गंभीर नहीं हैं, इन्हें पूरा करने की एक निश्चित डेट हमें बताई जाए। इसके अलावा खेड़ी पुल से तिगांव तक जाने वाली सड़क का काम जल्द पूरा किया जाए और इस पर बिजली संबंधित कामों को निपटाया जाए। इसके साथ ही बिल्डरों द्वारा रजिस्ट्रियों में की जाने वाली धंधली को तुंरत प्रभाव से रोका जाए।
सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम : लोगों ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में हजारों लोगों ने रहना शुरू कर दिय है, लेकिन यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, जिसके चलते यहां पर आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। इसके लिए यहां पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू कराई जाए। यहां रहने वाले लोगों को ट्रांसपोर्ट की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके लिए जल्द से जल्द यहां पर लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाए। काफी समय पर खेड़ी पुल पर जाम लगने के बाद एसडीएम धमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों का ज्ञापन लिया। एसडीएम ने असोसिएशन के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे जिस भी विभाग से संबंधित हैं, उनके साथ सोमवार को असोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग कराई जाएगी और इन मुद्दों को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
rajveer.singh wrote:So that SDM has been changed over-night.
नव नियुक्त एसडीएम ने संभाला कार्यभार
http://navbharattimes.indiatimes.com/de ... 354527.cms
एनबीटी न्यूज, बल्लभगढ़ : नवनियुक्त एसडीएम और नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर मुकुल कुमार ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पंचायत भवन में स्थित अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सीएम की ओर से विकास कार्यों के संबंध में की गई गई घोषणाओं को पूरा करवाया जाए। इसके अलावा जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, उन पर तेजी लाई जाएगी। साथ ही एसडीएम कार्यालय और नगर निगम कार्यालय में आने वाली जनसमस्याओं का निपटारा भी तत्काल किया जाएगा। मार्केट की समस्याओं के समाधान के लिए पहले व्यापारिक संगठनों की मीटिंग बुलाई जाएगी। शहर की सफाई व्यवस्था और पानी आदि की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए वे पहले अधिकारियों के साथ शहर भर का दौरा करेंगे।
समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-सीमा निर्धारित
Mar 4, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं को लेकर रविवार को लोगों ने खेड़ी पुल पर प्रदर्शन किया था, जिससे मद्देनजर सोमवार को डीसी विजय सिंह दहिया ने ग्रेटर फरीदाबाद के निवेशकों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। लगभग 2 घंटे चली इस मीटिंग में ग्रेटर फरीदाबाद के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और समस्याओं को दूर करने के लिए समय सीमा निधारित की गई। इस दौरान एसडीएम, डीटीपी, पुलिस विभाग, हूडा, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। ग्रेटर फरीदाबाद के निवेशकों की तरफ से उमेश प्रभाकर, प्रमोद मनोचा, प्रभाकर झा, अनुज मेहरा, तुलिंदर, गौरव गुप्ता, विवेक आदि लोग उपस्थित थे।
मीटिंग के दौरान सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड और इसके साथ हो रहे डिवेलपमेंट के मुद्दे पर हूडा अधिकारियों ने जवाब दिया कि दिसंबर 2014 तक ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड, सीवर, पानी की लाइन डालने और स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर ट्रीटमेंट प्लॉट के मुद्दे पर हूडा अधिकारियों ने कहा कि यहां पर दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने हैं, जिनके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वो ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों के साथ घूम कर ऐसे पॉइंट्स को चिन्हित करेंगे जहां पर अधिक सुरक्षा की जरूरत है। जगह चिन्हित करने के बाद वहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनके पास अधिकतर बसें लोफ्लोर हैं और ये बसें टूटी हुई सड़कों पर नहीं चल सकती। हूडा जैसे ही ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों का निर्माण पूरा कर देगा, तभी से हर आधे घंटे में बसों की सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
Users browsing this forum: Majestic-12 [Bot] and 0 guests